IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, अब सर्दियों में लीजिए जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर घूमने का मजा

Tripoto
12th Dec 2021
Photo of IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, अब सर्दियों में लीजिए जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर घूमने का मजा by Smita Yadav
Day 1

सर्दियों के मौसम में राजस्थान घूमने का सबसे बेहतरीन समय है, इसलिए अधिकतर पर्यटक इसी समय राजस्थान घूमने आते हैं। इसलिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक और सस्ते और शानदार टूर पैकेज की पेशकश की है। इस टूर पैकेज में आपको राजस्थान के सबसे सुंदर शहर जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर घूमने का मौका मिल रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपको भारत के उत्तर पश्चिमी हिस्से राजस्थान की शाही भूमि को देखने का मौका दे रहा है। इसके तहत आप राजस्थान, राजाओं और उनके राज्यों की भूमि सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला को समझ पाएंगे। आईआरसीटीसी के मुताबिक, एक महान इतिहास, पारंपरिक और रंगीन कला से संपन्न, राजस्थान हमेशा भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों को प्रेरित और आकर्षित करता रहा है। इस टूर के दौरान आप जैसलमेर के रेगिस्तानी शहर, सांस्कृतिक शहर जोधपुर और झील शहर उदयपुर का मजा ले सकेंगे।

टूर पैकेज का नाम: गोल्डन सैंड्स ऑफ राजस्थान

किन जगहों पर जाएंगे पर्यटक: जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर पुष्कर।

ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट।

क्लास: कम्फर्ट।

फ्लाइट की डिटेल: इंडिगो।

Photo of IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, अब सर्दियों में लीजिए जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर घूमने का मजा by Smita Yadav

फ्लाइट नंबर (6E 266)10.02.2022 तारीख को हैदराबाद से 7:00 बजे निकलकर 09:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

वापसी में फ्लाइट नंबर (6E 471) 15.02.2022 तारीख को जयपुर से 17:40 पर निकलकर 19:40 बजे पर हैदराबाद पहुंचेगी।

कितने दिनों का है टूर?

जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर (राजस्थान) का यह पूरा टूर 5 रातें और 6 दिन का है। 10.02.2022 तारीख को इंडिगो फ्लाइट के जरिए यात्री जोधपुर पहुंचेंगे और टूर की शुरुआत करेंगे। जबकि, 15.02.2022 तारीख को जयपुर से हैदराबाद की तरफ वापसी होगी।

टूर पैकेज की कीमत?

इस टूर पैकेज की कीमत पर पर्सन के हिसाब से सिंगल शेयरिंग के लिए 38950 रुपये, डबल शेयरिंग के लिए 29950 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 29050 रुपये खर्च होने होंगे। वहीं, चाइल्ड विद बेड (5 से 11 साल के बीच) के लिए 26600 रुपये, चाइल्ड विदआउट बेड (2 से 11 साल के बीच) के लिए 24000 रुपये और चाइल्ड विद बेड (2 से 4 साल के बीच) के लिए आपको 17650 रुपये खर्च करने होंगे।

इन बातों का रखें ख्याल

इस पैकेज की बुकिंग करने वाले पर्यटकों के पास कोविड-19 टीकाकरण की दो डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए। वहीं, 18 साल से कम आयु के पर्यटक और जिनके पास 2 डोज टीकाकरण नहीं है, उन्हें संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नियमों के अनुसार आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर राजस्थान के इस टूर पैकेज की जानकारी दी है। इसके साथ ही इसमें पूरा टूर सर्किट, कीमत और कितने दिन यह टूर रहेगा, उसकी जानकारी भी दी गई है। अगर आप भी इन सर्दियों में राजस्थान घूमने का प्लान रहे हैं तो, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads