लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून

Tripoto
23rd Apr 2023

कंकड़ों से भरे पानी की धार में रंग बिरंगे छाते, चारों ओर कुर्सी के आसन, लोगों को गुचुपानी का यह वातावरण बहुत ही प्यारा है। एक नदी जो बड़े बड़े चट्टानों के बीच से बहती है, एक अद्वितीय खूबसूरती का नज़ारा है।
ठंडे ठंडे मौसम का मज़ा लेते हुए, घुटनों तक आने वाले पानी के नदी में सैर करना किसी रोमांचक सफ़र से कम नहीं है। पिकनिक का मज़ा लेने वालों के लिए डाकू गुफा देहरादून में किसी जन्नत से कम नहीं है।

Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu

यहाँ के लोकल निवासियों का कहना है कि कई सालों पहले यह चोरों के छुपने की जगह हुआ करती थी, इसलिए इसका नाम डाकू गुफा पड़ गया। प्रकृति द्वारा ही बनी इस नदी और गुफा को यहाँ के स्थानीय भाषा में गुचुपानी के नाम से जाना जाता है।

घने जंगलों और हरे भरे वातावरण के बीच कलात्मक आकर से बने ये चट्टानों के दीवार वीकेंड ट्रिप के लिए सबसे अच्छी जगह है। गुचुपानी दून की सुरम्य घाटी में बसा सबसे बहुमूल्य स्थान है।
डाकू गुफा के बाहर निकलते ही वहाँ पर लगी छतरियाँ और कुर्सियाँ आपका ध्यान आकर्षित करती हैं।यहाँ बैठकर मैगी और गरम चाय का मज़ा लेते हुए आपको पूल साइड रेस्टोरेंट में बैठ कर मज़े लेने का अनुभव होगा।

Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu

गुचुपानी देहरादून से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। यह आराम फरमाने के लिए सबसे सही जगह है। पानी की प्राकृतिक प्रवाह जो गुफा को दो हिस्सों में बाँटती, है अपने में ही एक अद्भुत दृश्य है। एक छोटे से किले की दीवार भी इसके दृश्य में शामिल हो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है। इसमें बहता पानी का नज़ारा अत्यंत ही सुरम्य है। दिलचस्प बात यह है कि, किसी को भी नहीं पता यह प्राकृतिक नदी कहाँ से बही चली आ रही है। बारिश के मौसम में पानी का प्रवाह भयंकर रूप ले लेता है और वहीं गर्मी के मौसम में बिल्कुल शांत रहता है।

गुफा की अंधेरी और स्थानीय रचना को देखकर कल्पना की जा सकती है कि यह डाकुओं के छुपने की सबसे सही जगह हुआ करती होगी। यात्री अपना सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण समय इस खूबसूरत रोमैंटिक जगह में शांति के साथ बिता सकते हैं।

अपने देहरादून की यात्रा में इस गुफा की रोमांचक यात्रा करना बिल्कुल भी ना भूलें।

Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu
Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu

कैसे पहुंचे ?

हवाई जहाज से कैसे जाएं ?
इस गुफा का नजदीकी हवाई अड्डा जौली है, जो यहां से करीब 35 किमी. की दूरी पर स्थित है। जौली ग्रांट हवाई अड्डा से रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) जाने के लिए बस और टैक्सी वगैरह की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

ट्रेन से कैसे जाएं ?
इस गुफा का निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून में है, जो यहां से लगभग 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। देहरादून रेलवे स्टेशन से रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) जाने के लिए बस और टैक्सी वगैरह की सुविधा उपलब्ध होती है।

बस से कैसे जाएं ?
अगर आप बस से रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको देहरादून जाना पड़ेगा और वहां से आप दूसरी बस या टैक्सी वगैरह पकड़कर रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) पहुंच सकते हैं।

Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu
Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu
Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu

रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) का एंट्री टिकट कितने का होता है?

रॉबर्स केव यानी गुच्चुपानी जाने के लिए एंट्री टिकट भी लेना पड़ता है, जो प्रति व्यक्ति ₹ 35 का होता है।

Photo of लुटेरों की गुफा /गुचुपानी / राबर्ट केव देहरादून by zeem babu

रॉबर्स केव (गुच्चुपानी) के आस पास के पर्यटन स्थल
1 . तापकेश्वर मंदिर – 7 किमी.

2 . संताला देवी मंदिर – 12 किमी.

3 . सहस्त्रधारा – 15 किमी.

4 . लक्ष्मण सिद्ध मंदिर – 22 किमी.

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा “रॉबर्स केव (गुच्चुपानी)” के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। जितना हो सके मैं आपकेेेेे सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।

Further Reads