ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे 

Tripoto
Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls
Day 1

उत्तराखंड न केवल सभी यात्रा प्रेमियों के लिए बहुत प्रसिद्ध है बल्कि यह कई भक्तों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।

कई पर्यटक नियमित रूप से कई कारणों से ऋषिकेश आते हैं जैसे कि चार धाम यात्रा के लिए आगे जाना, पवित्र नदी गंगा के पास शांति पाना, यहां तक कि कई पर्यटक रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसे कुछ अद्भुत रोमांच करने के लिए भी ऋषिकेश आते हैं।

पानी से भरी गुफा

Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls

लेकिन अगर आप ऋषिकेश या देहरादून के आस-पास कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको देहरादून में स्थित एक अद्भुत जगह के बारे में बताएंगे जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। एक छिपी हुई रहस्मयी, पानी से भरी गुफा जो धीरे-धीरे सबसे बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभर रही है।

हम बात कर रहे हैं देहरादून में स्थित रॉबर्स केव की जिसे गुच्चू पानी नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है की ब्रिटिश शासनकाल में देहरादून में डाकुओं का डेरा हुआ करता था और उस समय कई कुख्यात डाकू इसी गुफा में आकर छिपा करते थे।

अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती

Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls
Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls

अब अगर आज की बात करें तो यह जगह तेजी से सभी के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। यह गुफा करीब 600 मीटर लम्बी है और गुफा में एक 10 मीटर ऊँचा झरना भी बहता है। इन ऊँची ऊँची व संकरी गुफाओं के बीच बहते पानी के बीच में से निकलना अपने आप में एक बेहद शानदार अनुभव देता है। साथ ही आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सुकून और शांति से भरी इस जगह आकर बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं।

Photo of Robber's Cave by We The Wanderfuls

गुफा में स्थित एक झरना

Photo of Robber's Cave by We The Wanderfuls

अब अगर बात करें कि यहां कैसे पहुंचा जाए तो हम आपको बता दें कि यह जगह देहरादून शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है जहां आप अपने वाहन या किसी टैक्सी आदि से आसानी से पहुंच सकते हैं। इस जगह में प्रवेश करने का टिकट शुल्क सिर्फ 25 रुपये है।साथ ही हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी भी बताएंगे कि इस गुफा में प्रवेश करने के लिए आपको चप्पल की भी आवश्यकता होगी इसलिए इसे अपने साथ ले जाएं। हालांकि वहां कुछ लोग किराए पर भी चप्पल देते हैं।

Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls
Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls

रॉबर्स केव के बारे में कुछ जानकारी

Photo of ऋषिकेश से 50 किमी. दूर ये जगह, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाएंगे by We The Wanderfuls

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।