मिलिए केरल के इस कपल से! जो अपनी कार, स्टोव और बेड के साथ कर रहा ट्रेवल

Tripoto
Photo of मिलिए केरल के इस कपल से! जो अपनी कार, स्टोव और बेड के साथ कर रहा ट्रेवल by Rishabh Dev

हर किसी का सपना होता है कि उसका एक कारवां हो और वो उसमें यात्रा करें। हम इसके बारे में मैग्जीन और किताबों में पढ़ते हैं। उसके बाद हम अपने दोस्तों के साथ इस बारे में बात करते हैं। हम बिल्कुल वैसा ही करने के बारे में सोच लेते हैं। हम अपने इस सपने को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लेते हैं। ये हमारे लिए सिर्फ सपना बनकर ही रह जाता है लेकिन एक कपल है जो इस तरह की जिंदगी जी रहा है। केरल के इस जोड़े के लिए कारवां में घूमना नामुमकिन नहीं रह गया है।

ये हमारी कार है, ये हम हैं और हमारी घुमक्कड़ी हो रही है।

केरल का एक कपल अपने सपने को जी रहा है। खुद के कारवां से घूमने वाले 31 साल के हरिकृष्णन जे और 23 साल की लक्ष्मी कृष्णा इसे कार लाइफ कहते हैं। यहीं वे खाते हैं, यहीं सोते हैं और इसी कार में घूमते हैं। ये जोड़ी टिनपिन स्टोरीज नाम से एक ब्लाॅग चला रही है। जिस पर वो अपनी रोमांच से भरी यात्राओं के अनुभवों के बारे में लिखती हैं।

आज ये कपल एक छोटी-सी कार में कई जगह पर घूम रहे हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं था। वो भी हमारी ही तरह काॅरपोरेट जाॅब करते थे। जाॅब करते हुए वो घूमने के बारे में सोच पाते थे लेकिन अच्छे-से घूम नहीं पा रहे थे। लक्ष्मी कृष्णा एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर रहीं थीं और पति हरिकृष्णन बेंगलुरु में सेल्स ऑफिसर थे। एक दिन उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर घुमक्कड़ी के सपने को पूरा करने का फैसला किया।

उन्होंने अपनी कार को एक छोटे-से घर में बदल दिया। उसी कार में वे सोते, खाते और यात्रा करते हैं। कार को घर जैसा फील देने और सारी जरूरी चीजों को फिट करने में सिर्फ 4 हजार रुपए लगे। खाना बनाने के लिए दोबारा भरने वाले सिलेंडर के साथ एक बर्नर स्टोव भी साथ में ले जाते हैं। इसके अलावा पानी के डिब्बों को रखते हैं जिसे आरओ फिल्टर स्टेशन से भर लेते हैं।

इसके अलावा लैपटाॅप कूलिंग पैड का इस्तेमाल करके एक फैन भी लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने छोटे-से कारवां में प्राइवेसी के लिए एक पर्दा भी लगाया है। अब तक इस कपल ने अपनी कार से चार राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान को कवर कर लिया है। ये कपल घूमते हुए अलग-अलग गाँवों, उनकी परंपराओं, लोकल फूड, कल्चर और बहुत कुछ जानने की कोशिश करते हैं।

इस जोड़े ने कारवां से घूमने के अनुभव के बारे में कहा कि अब तक जिन लोगों से मिले हैं। वे बेहद प्यारे और दयालु रहे हैं। अब तक किसी भी तरह की परेशानी का अनुभव नहीं हुआ है। जब कार की पार्किंग और खाने की बात आती है तो लोग अपनी जगह पर फ्री पार्किंग दे देते हैं।

केरल के इस जोड़े को कार से घूमते हुए 110 दिन हो गए हैं। ये कपल अपने घर से लौटने से पहले पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु को कवर करने का प्लान कर रही है।

क्या आपने दिल्ली में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।