मनाली के पास एक अद्भुत स्थान जहाँ पवित्र झरना करता है शिवलिंग का जलाभिषेक !

Tripoto
Photo of मनाली के पास एक अद्भुत स्थान जहाँ पवित्र झरना करता है शिवलिंग का जलाभिषेक ! by We The Wanderfuls

हमारे देश में घूमने की बात आये और मनाली का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब चाहे हनीमून ट्रिप की बात हो, फ्रेंड्स की टूर प्लानिंग की बात हो या फिर पूरी फैमिली की हॉलिडे ट्रिप की मनाली का जिक्र तो हमेशा टॉप पर बना रहता है। और तो और ऐसी भी बहुत सी जगहें मनाली में मौजूद हैं जो सोलो ट्रिप के लिए भी बेहतरीन हैं। तो कुल मिलकर मनाली हर तरह के पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत और पसंदीदा पर्यटन स्थल है। लेकिन इतने सालों से पर्यटकों के बीच इतना लोकप्रिय होने के बाद भी आज भी मनाली की कुछ जगहें ऐसी हैं जो अभी तक अधिकतर पर्यटकों की नज़रों से दूर हैं। तो आज हमारे इस लेख में हम आपको मनाली की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले हैं जो प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों से भरी हुई तो है ही साथ ही इस स्थान पर आपको एक पवित्र झरने द्वारा शिवलिंग का जलाभिषेक करने का पवित्र और अद्भुत नज़ारा भी देखने को मिलता है। और साथ ही आपको बता दें की इस स्थान को हिमाचल प्रदेश का अमरनाथ जी भी कहते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस स्थान की पूरी जानकारी....

अंजनी महादेव और इससे जुडी मान्यता

अंजनी महादेव मंदिर के बारे में बताया जाता है की यह वही स्थान है जहाँ माता अंजनी (हनुमान जी की माता) ने पुत्र प्राप्ति के लिए महादेव की तपस्या की थी और महादेव शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें यहीं दर्शन दिए थे और माता अंजनी को इच्छापूर्ति का आशीर्वाद भी दिया था। तभी से मान्यता भी है की यहाँ महादेव के दर्शनों से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसीलिए इस स्थान को अंजनी महादेव के नाम से जाना जाता है। फिर आज से कई वर्षों पहले इस स्थान की खोज गुरु बाबा प्रकाश पुरी जी महाराज ने दिव्य दृष्टि के बाद की थी। मंदिर के साथ ही इस स्थान पर संत बाबा जी की एक कुटिया भी है जहाँ बाबा तप किया करते थे और यह कुटिया आज भी बाबा को ही समर्पित है।

अंजनी महादेव और पवित्र झरना

यह स्थान पर्यटकों के लिए बेहद खूबसूरत दर्शनीय स्थल तो है ही साथ ही भक्तों के लिए एक बेहद पूजनीय स्थान भी है। यहाँ पहुँचने के बाद करीब 150 सीढ़ियां चढ़कर आप एक विशाल चबूतरे तक पहुँच सकते हैं जहाँ एक बेहद ऊँचे झरने के नीचे पवित्र शिवलिंग स्थापित हैं। झरने से नीचे गिरती जलधारा शिवलिंग पर जब गिरती है तो एक बेहद खूबसूरत नज़ारा आपकी आँखों में कैद हो जाता है। मानो प्रकृति खुद महादेव पर जल अर्पित कर महादेव को पवित्र स्नान करवा रही हो!

साथ ही भक्त भी इस झरने के जल से महादेव पर जलाभिषेक करते हैं और महादेव का आशीर्वाद लेते हैं। किसी प्राकृतिक झरने द्वारा शिवलिंग का जलाभिषेक का ऐसा अद्भुत नज़ारा आपको और कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा।

अंजनी महादेव हिमाचल के अमरनाथ कैसे ?

इस स्थान पर स्थापित शिवलिंग पर कैसे प्रकृति झरने के रूप में जलाभिषेक करती है ये तो हमने आपको बता ही दिया साथ ही आपको बता दें की सरियों के मौसम में आम तौर पर नवंबर-दिसम्बर से यहाँ बर्फ़बारी की शुरुआत होती है और यहाँ पड़ने वाली अत्यधिक ठण्ड से इस पवित्र झरने का जल धीरे-धीरे नीचे शिवलिंग के चारों और जमने लग जाता है। कुछ समय बाद ये एक विशाल शिवलिंग का आकार ले लेता है और फरवरी माह तक यहाँ इस पवित्र शिवलिंग का आकार बढ़ता रहता है और ऐसा बताया जाता है की कई बार इस शिवलिंग की ऊंचाई 40 फ़ीट तक भी पहुँच जाती है। इसीलिए सर्दियों में भी यहाँ पर्यटकों का आना लगा रहता है और इतने ऊँचे और पवित्र प्राकृतिक हिम शिवलिंग के दर्शन आपको आध्यात्मिक तौर पर तो सुकून देंगे ही साथ ही यहाँ का चारों और का खूबसूरत नज़ारा आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।

फोटो क्रेडिट: Times of India

Photo of मनाली के पास एक अद्भुत स्थान जहाँ पवित्र झरना करता है शिवलिंग का जलाभिषेक ! by We The Wanderfuls

अंजनी महादेव तक कैसे पहुंचे?

अगर आप मनाली में हैं तो वहां सोलंग वैली तक आप आसानी से टैक्सी वगैरह तक पहुँच सकते हैं। सोलंग वैली से अंजनी महादेव तक जाने के लिए आपके पास कई तरीके हैं, अगर आप इन खूबसूरत नज़ारों का पैदल चलते हुए आनंद लेना चाहते हैं तो आप इस 2-3 किलोमीटर के ट्रेक को आसानी से कर सकते हैं जो की एक मध्यम दर्जे का ट्रेक है। इसके अलावा आप ATV बाइक या फिर घोड़ों के साथ भी अंजनी महादेव पहुँच सकते हैं। अगर आपको ऑफ रोड जाकर नज़ारों के साथ कुछ एडवेंचर करना है तो आप ATV राइड करें और वादियों में घुड़सवारी का आनंद लेना है तो आप घोड़े पर जा सकते हैं। तीनो ऑप्शंस का अपना एक अलग मज़ा है तो आप अपनी सुविधानुसार कुछ भी चुन सकते हैं। लेकिन हाँ अगर आप सर्दियों में जा रहे हैं तो आपको बहुत अधिक बर्फ मिलने वाली है तो यहाँ आप ATV बाइक (Quad बाइक) से ही जा पाएंगे।

ATV Bike Ride

Photo of मनाली के पास एक अद्भुत स्थान जहाँ पवित्र झरना करता है शिवलिंग का जलाभिषेक ! by We The Wanderfuls

टिकट या अन्य खर्चे?

यहाँ आने के लिए किसी भी टिकट वगैरह की जरुरत नहीं पड़ती और अगर आप ट्रेक करके आते हैं तो आपका कोई खर्चा नहीं लगने वाला लेकिन अगर आप घोड़े या फिर ATV बाइक के साथ जाते हैं तो उसका खर्चा तो आपको देना पड़ेगा । आम तौर पर ATV बाइक वाले 1500-2000 से शुरुआत करते हैं जिसमे आप एक साथ दो लोग जा सकते हैं। साथ ही ATV बाइक हो या फिर घोड़े आप उनसे कुछ भाव तौल करके बेस्ट रेट में अंजनी महादेव जाकर आ सकते हैं।

जाने के लिये बेस्ट समय?

मनाली जैसी खूबसूरत जगह आप जब भी जायेंगे आपको प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरती दिखने वाली है। ठीक वैसे ही अंजनी महादेव भी आप किसी भी समय जा सकते हैं और यहाँ भी आपको प्रकृति के अद्भुत नज़ारों के अलग- अलग रूप देखने को मिलेंगे। यहाँ पहुँचने तक के रास्ते में भी चारों ओर हरियाली और सुन्दर बहती अंजनी नदी आपको मिलने वाली हैं इसीलिए गर्मियों और बारिश के मौसम में यहाँ आने पर आपको बेहद खूबसूरत हरियाली भरे नज़ारे देखने को मिलेंगे। अगर आप सर्दियों में यहाँ जाते हैं तो आपको ये पूरा इलाका बर्फ से ढका मिलता है और बेहद अद्भुत प्राकृतिक हिम शिवलिंग का नज़ारा भी देखने को मिलता है। बस सर्दियों में यहाँ का तापमान शुन्य के काफी नीचे चला जाता है तो आप उसको ध्यान में रखते हुए ही अपना टूर प्लान करें।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads