मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन!

Tripoto
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Day 1

मार्च का महीना हमारे देश में आम तौर पर वसंत ऋतू के साथ शुरू होता है और इसके साथ ही पेड़ पौधों पर आयी नयी पत्तियां, रंग बिरंगे सुन्दर फूलों से चारों ओर का वातावरण तो खुशनुमा हो ही जाता है साथ ही इन्हे देखकर हमारा मन भी ताजगी से भर जाता है। न ही कड़कड़ाती सर्दी और न ही चिलचिलाती गर्मी, ये मौसम दोनों का मिक्स होता है और इसीलिए भारत में घूमने के लिहाज़ से भी इस मौसम को सर्वश्रेष्ट बताया जाता है।

साथ ही स्टूडेंट्स की परीक्षाएं और अन्य कुछ कारणों से इस महीने में पर्यटन स्थलों पर भीड़ भी बेहद कम मिलती है ये वजह भी सुकून से घूमना चाहने वाले लोगों के लिए इस महीने को सबसे बेहतर विकल्प बना देती है।

आज हम आपको एक खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप इस महीने बिना कुछ सोचे, जाने की योजना बना सकते हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

दरअसल हमारी मैरिज एनिवर्सरी मार्च के महीने में आती है इसलिए हम भी एक ट्रिप प्लान कर रहे थे जहां हम सुकून के साथ बीच पर बैठें, समुद्री लहरों के पैरों को छूने के साथ बीच पर वॉक करें, बीच पर एकांत में सिर्फ लहरों की आवाज़ सुनते हुए प्रकृति से खुद को जुड़ा महसूस करें, समुद्री लहरों में स्विमिंग के साथ न जाने कितने तरह के वाटर स्पोर्ट्स के मजे लें.. और ये सभी चीजें हमें चाहिए थी बिना अन्य पर्यटकों की भीड़ के...

तो थोड़े रिसर्च के बाद आखिर हमारी सर्च दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव केंद्रशासित प्रदेश में दीव आइलैंड पर आकर रुकी और हमें पता चला की इस जगह अन्य फेमस समुद्र तटीय जगहों की तुलना में पर्यटकों की भीड़ से दूर तो है ही साथ ही यहाँ कई बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं। तो बस हमने दीव जाने का प्लान बना लिया। और फिर वास्तव में हमारी दीव की ट्रिप बेहद शानदार रही। हमने जो भी इस ट्रिप के लिए सोचा था वो हमें दीव में मिला और हम यह जरूर कहेंगे की अगर आप भी कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं तो गोवा को भूलकर आप भी दीव जाने का प्लान बना ही लीजिए।

साथ ही आपको बता दें कि दीव कि ट्रिप में एक बेहद खास बात हमारे लिए रही वो ये कि यहाँ हुमिडीटी का लेवल बाकी समुद्रतटीय स्थलों से कुछ कम रहता है जिससे आपको उमस का भी कुछ कम एहसास होता है और ये घूमने के आपके अनुभव को और अच्छा बना देता है।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

तो चलिए आपको बताते हैं दीव के कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में....

घोघला बीच

यह बीच दीव में वाटर स्पोर्ट्स के लिए तो एक शानदार जगह है ही साथ ही आपको बता दें कि दुनियाभर में हज़ारों समुद्रतटों की स्वच्छता और सभी जरूरी सुविधाओं रेटिंग देने वाली संस्था द्वारा घोघला बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

Photo of Diu, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, India by We The Wanderfuls
Photo of Diu, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, India by We The Wanderfuls

सभी जरूरी सुविधाएं

Photo of Diu, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, India by We The Wanderfuls

अगर हमारे देश कि बात करें तो भारत में सिर्फ 12 समुद्रतटों को ही ये ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन हासिल है जिसमें से एक घोघला बीच है। यहाँ आकर आप यहाँ कि स्वच्छता और सुविधाओं को देखकर अचंभित रह जायेंगे और साथ ही यहाँ हर तरह के वाटर स्पोर्ट्स कि फैसिलिटी भी मौजूद है।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

गंगेश्वर महादेव मंदिर

दीव में कई खूबसूरत बीच तो है हीं साथ ही गंगेश्वर महादेव मंदिर जैसा पवित्र व अद्भुत स्थान भी है जो महाभारत काल में पांडवों से भी जुड़ा हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि पांडवों ने देश के कई हिस्सों में शिवलिंगो की स्थापना की थी और उन्ही में से एक जगह दीव में है जहाँ पांडवों के 5 शिवलिंग आज भी उपस्थित हैं, इसी स्थान को गंगेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

पांडवों के पांच शिवलिंग

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

यहाँ आज भी समुद्र देव खुद अपने जल से इन पांच शिवलिंगो का निरंतर जलाभिषेक करते हैं। अगर प्राकृतिक रूप से भी इस स्थान कि बात करें तो बता दें कि मंदिर के पास ही बहुत बड़ा पथरीला मैदान और कुछ चट्टानें है। समुद्र की लहरों का इन चट्टानों को छूकर बार बार उछलना सच में बेहद खूसबूरत लगता है।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

दीव का किला

समुद्र किनारे मौजूद गोवा के अगुआड़ा किले के बारे में आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि दीव में भी एक बेहद विशाल और खूबसूरत किला मौजूद है जो कि तीन तरफ से समुद्र से घिरा है जहाँ से आप बेहद शानदार प्राकृतिक नज़ारों का आनंद ले सकते हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

दीव किले में आज भी कुछ पुरानी तोपें आदि हथियार है साथ ही एक वॉच टावर भी है। इन सब के साथ व खूबसूरत समुद्र के बैकग्राउंड के साथ आप अपनी ढेरों शानदार फोटोज ले सकते हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

वॉच टावर

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

आईएनएस खुकरी मेमोरियल (INS Khukri Memorial)

ये स्थान वॉच टावर जैसी ऊंचाई से तीन और से समुद्र से घिरी जगह पर सुकून से बैठकर चारों ओर का खूबसूरत नज़ारा निहारते हुए अपनों के साथ कुछ यादगार पल बिताने और सूर्यास्त का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए तो एकदम परफेक्ट है ही साथ ही यह जगह हमारे देश के इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

यह एक स्मारक जो की एक भारतीय नौसेना जहाज 'आईएनएस खुकरी' का स्मारक स्थल है, जो भारत के ऐतिहासिक नौसेना जहाजों में से एक था। यह स्थान दीव में घूमने के लिहाज़ से बहुत तेजी से एक बेहद लोकप्रिय स्थान बनता जा रहा है।

आईएनएस खुकरी का छोटा मॉडल

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

नागवा बीच

अगर आप गोवा कि तरह कुछ हैप्पनिंग बीच को तलाश रहे हैं तो यहाँ आपकी सर्च पूरी हो जाएगी। यहाँ बीच तो बेहद खूबसूरत है ही साथ ही बीच के किनारे ही बहुत से रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट्स बने हुए हैं। साथ ही यहाँ माहौल हमेशा पार्टी जैसा बना रहता है। नागवा बीच करीब 2.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है और यहाँ आप सभी वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा भी ले सकते हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

नागवा बीच

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

सेंट पॉल चर्च

आम तौर पर गोवा घूमने वालों के लिए वहां चर्च में जाना भी काफी चर्चा का विषय बना रहता है और यह इच्छा भी आप दीव में संत पॉल चर्च में जाकर पूरी कर सकते हैं। इस चर्च का निर्माण भी करीब 400 साल पहले पुर्तगालियों ने करवाया था। यह पूरा चर्च सफेद रंग में पर बेहद शानदार कलाकृतियों के साथ बना हुआ है और चर्च के अंदर लकड़ी पर भी अद्भुत नक्काशी की गयी हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

डायनासोर पार्क

अगर आप बच्चों के साथ दीव जा रहे हैं तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए जहाँ आपको कुछ बड़े बड़े डायनासौर बने हुए मिलेंगे और इसके साथ वहां कुछ झूले और किड्स बोटिंग जैसी एक्टिविटीज भी हैं जहाँ आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

किड्स बोटिंग

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

नायडा गुफाएं

दीव में स्थित ये अपने आप में बेहद अनोखी गुफाएं हैं जो कि एक शानदार फोटोशूट के लिए वास्तव में एक शानदार जगह है।

नायडा गुफाएं

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

गोमतीमाता बीच

इस बीच के किनारे गोमती माता जी का मंदिर हैं जिसके नाम पर इसका नाम गोमती माता बीच रखा गया है। मंदिर कि खिड़कियों से भी समुद्र का बेहद सुन्दर नज़ारा दिखता है और साथ में यहाँ बैठकर आप माता के दर्शनों के साथ कुछ देर समुद्री ठंडी हवाओं के साथ बिता सकते हैं। मंदिर के बाद आप कुछ देर बीच पर भी जा सकते हैं।

Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls
Photo of मार्च में घूमने का प्लान कर रहे हैं? गोवा भूल जाएं.. भीड से दूर ये है सबसे खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन! by We The Wanderfuls

इसके अलावा भी दीव में कुछ और घूमने लायक जगहें है जिसके बारे में हम हमारे आने वाले आर्टिकल में बताने की कोशिश करेंगे। साथ ही दीव की इन जगहों के बारे में अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं।

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA