Nainital (Ram Nagar)

Tripoto
Photo of Nainital (Ram Nagar) by भ्रमणिका (The Voyager)

* श्रीहनुमान धाम * ~ रामनगर ~

नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित श्रीहनुमान धाम (Shri Hanuman Dham Ram Nagar) हनुमान जी के भक्तों की आस्था का अटूट केंद्र बन गया है | उत्तराखंड में राज्य वैसे हीअपनेआप में प्रकृति और आस्था का संगम माना जाता है | हनुमान धाम रामनगर के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक माना जाता है। वहाँ पहुचकर आपको एक अलग ही शांति वाले वातावरण का एहसास देखने को मिलेगा |

हनुमान जी का यह मंदिर देश ही नहीं दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों के साथ उनकी 12 लीलाओं के दर्शन होते हैं। हनुमान धाम मंदिर का निर्माण कार्य 2011 में शुरू हुआ था। हनुमान धाम भगवान हनुमान को समर्पित एक शानदार मंदिर है। यह आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि इसके अंदरूनी और बाहरी दोनों हिस्सों में एक शानदार वास्तुशिल्प डिजाइन भी है।

*मंदिर की भव्यता, लोकप्रियता *

इस मंदिर में बजरंग बली के 9स्वरूपों और 12 लीलाओं के दर्शन होते हैं | यह एक इच्छापूर्ति तीर्थ धाम है, जहां हनुमान जी के सामने अपनी मनोकामना लिखकर रखने से भक्तों की सभी मन्नतें जरूर पूरी हो जाती हैं | यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का अकेला ऐसा मंदिर है, जहां बजरंग बली के 9 रूपों और 12 लीलाओं के दर्शन होते हैं |

Photo of Nainital (Ram Nagar) by भ्रमणिका (The Voyager)

नैनीताल जिले में रामनगर से सटे अंजनी गांव छोई में प्रकृति की गोद में स्थित हनुमान धाम बजरंगबली के भक्तों के लिए अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। हनुमानजी का दिव्यस्वरूप, मां अंजनी के साथ बाल रूप, राम जी के चरणों में दास्य रूप, रमामणी हनुमान, संकीर्तनी हनुमान, पंच मुखी हनुमान, संजीवनी हनुमान, राम लक्ष्मण को कंधों पर लिए पराक्रमी हनुमान, राम सीता हृदय में राममयी अनेक हनुमानजी के चमत्कारिक रूप है |

Photo of Nainital (Ram Nagar) by भ्रमणिका (The Voyager)

*हनुमान धाम वास्तुकला ---

हनुमान धाम दुनिया में सबसे अनूठा है | इसकी वास्तुकला आंतरिक और बाहरी दोनों रूपों में शानदार है। मंदिर का धनुषाकार प्रवेश द्वार में दो मछलियों को दर्शाया गया है जो भाग्य और समृद्धि का प्रतीक है। इसके पवित्र परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन विवरण हैं। यह आध्यात्मिकता और भव्यता की आभा बिखेरता है, जो भक्तों और यात्रियों दोनों के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है।

श्रीहनुमान धाम पहुँचने का रास्ता ---

मंदिर परिसर के खुलने और बंद होने का समय सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक है। हनुमान धाम के निकटतम रामनगर रेलवे स्टेशन से करीब 11 किमी दूर है। जबकि यहां से निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर करीब 77 किमी दूर है। अगर आप रेलगाड़ी से जा रहे है तो आपको पहले रामनगर रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा | वहाँ से आप टेक्सी द्वारा हनुमान धाम जा सकते हैं | हनुमान धाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास रामनगर में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।हनुमान धाम रामनगर से मात्र 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यहाँ आने वाले लोग आसानी से पहुँच सकते हैं। आप रामनगर से किराये की टैक्सी ले सकते हैं या अपने निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं।

Photo of Nainital (Ram Nagar) by भ्रमणिका (The Voyager)

हनुमान धाम के चमत्कारिक भव्य स्वरूप और हनुमान जी के विभिन्न रूपों को देखने के लिए रोजाना देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहाँ का प्रकरोटिक वातावरण बहुत ही शानदार रहता है | रामनगर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी होने के कारण मां गर्जिया के दर्शन और कार्बेट की सैर पर आने वाले पर्यटक भी हनुमान धाम में हाजिरी लगाना नहीं भूलते। मंदिर से जुड़े सेवादार बताते हैं कि बजरंगबली हनुमान जी के जीवन के दो ही लक्ष्य थे सेवा और भक्ति। बस उनके आदर्शों पर चलते रहने के लिये ही इस धाम का निर्माण किया गया है। यहाँ आने वाले भक्तगण एकबार आकर दोबारा जरूर आते है |