भारत विविधताओं से भरा देश है। यहाँ पर विभिन्न प्रकार की संस्कृति, परंपराओं और अलग-अलग मान्यताओं वाली बेहद शानदार जगहें हैं, जो देखने लायक़ हैं। भारत में उत्तर में असीम हिमालय, पश्चिम में शांत समुद्र तट, दक्षिण में हरे-भरे जंगल और पूर्व में शानदार सुंदरता है। इन जगहों को एक्सप्लोर करना अपने आप में बड़ी बात है। भारत के कुछ शहरों से आपको बेहद सस्ती फ़्लाइट मिल जाएँगी, जिससे आपकी घुमक्कड़ी आसान हो जाएगी।
मेट्रो शहर की सस्ती फ्लाइट्स:
दिल्ली से

1. दिल्ली-चंडीगढ़
क़ीमत- 2748 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- स्पीति, कुफ़री, पंचकुला, कसौली, सोलन, पटियाला, पानीपत, नाहन, लुधियाना, शोघी, चैल, माशोबरा, तत्तापानी, मसूरी, मैक्लॉडगंज, शिमला, नारकंडा और चकराता।
2. दिल्ली-जम्मू
क़ीमत- 3703 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- कटरा, पानीपत, सनासर, डलहौज़ी, धर्मशाला, काँगड़ा, अमृतसर, श्रीनगर, पालमपुर, पंचकुला, खज्जिअर, पुलवामा, गुलमर्ग, खिलानमार्ग, शिमला, मनाली, कसौली और कुल्लू।
3. दिल्ली-गांधीनगर
क़ीमत- 2248 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- अहमदाबाद, नदियाड़, वड़ोदरा, भावनगर, उदयपुर, राजकोट, रतलाम, सूरत, जामनगर, सिरोही, माउंटआबू, कुशलगढ़, कडी और वर्तेज।
4. दिल्ली- ग्वालियर
क़ीमत- 2104 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- मुरैना, बुजुर्ग, झाँसी, शिवपुरी, ओरछा, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, अकोड़ा, सवाई माधोपुर, भानगढ़, खजुराहो, जयपुर और पन्ना नेशनल पार्क।
चेन्नई से

1. चेन्नई से कोझिकोड
क़ीमत- 3691 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- कोयटंबूर,, थ्रिशूर, मैसूर, तिरुप्पुर, मंगलौर, पल्लकड़, ऊटी, वायनाड, येरकुड, मुडुमलाई, व्येधी, आदियोगी शिव स्टैच्यू, कून्नूर, मलमपुझा, बेल्लिक्कल और कोटागिरी।
2. चेन्नई से त्रिवेन्द्रम
क़ीमत- 3225 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- वरकला, कोवलम, पूवर, कल्लार, कोल्लम, कन्याकुमारी, सुचिन्द्रम, पथानामथिट्टा, तूतीकोरिन और कुटराल्लम।
3. चेन्नई से तिरूचिरपल्ली
क़ीमत- 2718 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- कुमिली, कोडाइकनाल, तिरूचेन्दुर, धनुषकोड़ी, सेलम, मदुरई, कोल्लम, थेक्कडी, रामेश्वरम, तंजावुर, चेट्टिनाड, नागापत्तिनाम और कुम्बाकोनम।
4. चेन्नई से कोच्चि
क़ीमत- 3067 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- अलेप्पी, मुन्नार, कुमाराकोम, वेगामन, सबरीमाला, थ्रिशूर, कुट्टानाड, इडुक्की, क्रानगानोर और कोझिकोड।
मुंबई से

1. मुंबई से हुबली
क़ीमत- 3061 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- हम्पी, धारवाड, मुरूदेश्वर, गोकर्ण, बादामी, दंडेली, पत्तडकल, जोग फ़ॉल्स, एहोलस सिरसी, करवार, पंजिम, कोल्हापुर औप कुमता।
2. मुंबई से इंदौर
क़ीमत- 3776 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- मांडू, महेश्वर घाट, ओम्कारेश्वर, उज्जैन, जानापाव हिल्स, रलामंडल वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी, अहिल्या फ़ोर्ट, पंचमढ़ी, हनुमनतिया, विदिशा, भीमबेटका, साँची, बुरहानपुर और भोपाल।
3. मुंबई से गोवा
क़ीमत- 1763 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- अंबोली, गोकर्ण, कुमता, हन्नोवर, तारकरली, मुरूदेश्वर, मालवन, दंडेली, करवार, देवबाघ, सावंतवाड़ी, कोल्हापुर।
कोलकाता से

कोलकाता से भुबनेश्वर
क़ीमत- 3977 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- कोर्णाक, पुरी, चिल्का लेक, उदयगिरी, धौली, चाँदीपुर, परदीप, कटक, हीराकुड, गोपालपुर, मंदारमणि, ढेनकनाल, केओनझर, कारनजिआ और कंधमाल।
2. कोलकाता से बागदोगरा
क़ीमत- 3024 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- सिक्किम, डूअर्स, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, लावा, लोलेगांव, कुर्सियांग, मिरिक, भूटान बॉर्डर, बंग्लादेश बॉर्डर और नेपाल बॉर्डर।
3. कोलकाता से अगरतला
क़ीमत- 3860 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- आइजॉल, जम्पुई हिल्स, ऊनाकोटी और सेपाहिजला वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी।
4. कोलकाता से कोहिमा
क़ीमत- 4660 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- मोकोकचुंग, मावलिननांग, इम्फ़ाल, काज़ीरंगा, तवांग, दीमापुर, खोनोमा, जोकू वैली,मोकोकचुंग, नोंगख्नुम, शनोंगप्डेंग, लोंगखुम और जम्पुई हिल्स।
बैंगलोर से

बैंगलोर से मंगलोर
क़ीमत- 3014 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- चिकमंगलूर, श्रींगेरीस, सकलेशपुर, नागरहोल, कोडाचद्री, सिद्दापुर, सिरसी, याणा, कुर्ग, कोलुर, हस्सन, बय्नदूर, वैथिरी, भटकल, होरानाडु, श्रवणबेलागोला, बेलुर, उडुपी, कबिनी, डुबरे, ताडियांदामोल, कुद्रेमुख और मालपे।
2. बैंगलोर से शिरड़ी
क़ीमत- 2575 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- पुणे, नासिक, शनि शिंगनापुर, भंदरदारा, इगतपुरी, सापुतारा, कोरोली हिल्स, पथारदी, दौंड, दादरा और नागर हवेली, खंडाला, वापी, पालघर, दमन और दीव, व्यारा, नवसारी, अलीबाग़, लोनार और महाबलेश्वर।
3. बंगलौर से नागपुर
क़ीमत- 4277 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- साँची, कान्हा नेशनल पार्क, अजंता और एलोरा गुफाएँ, भीमबेटका, पेंच नेशनल पार्क, पंचमढ़ी, लोनार, ज़की वुड्स, चिखालदारा, खेक्रानाला और रम्टेक।
4. बंगलौर से पोंडिचेरी
क़ीमत- 1752 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- महाबलीपुटम, औरोविल, चिदंबरम, त्रिरुपति, चित्तूर, कांचीपुरम, तिरुवन्नमलाई, नेल्लोर, वेदांथंगल, पिचावरम मैंग्रोव फ़ॉरेस्ट, नागलपुरम, वेल्लोर, त्रांकेबार और नेट्टुकुप्पम।
हैदराबाद से

1. हैदराबाद से विजयवाड़ा
क़ीमत- 3428 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- अमरावती, उंडावल्ली गुफाएँ, बापटला, कोल्लेरू लेक, मंगिनापुडी बीच, गुंटूर, राजमुन्द्री, काकिनाडा, नालगोंडा, वारंगल, श्रिसैलम, भद्राचलम, पापा कोंडालु, नागार्जुन सागर और खम्माम।
2. हैदराबाद से कडापा
क़ीमत- 2687 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- बेलुम, गनिकोटा, लेपाक्षी, नंदी हिल्स, ओंगोल, श्रिसैलम, येलागिरी, बेल्लारी, तुमकुर और होसुर।
3. हैदराबाद से रायपुर
क़ीमत- 4132 रुपए से शुरू।
आसपास की जगहें- दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर, भिलाई, बर्नावापारा, अमरकंटक, दंडेक गुफाएँ, चित्रकूट फ़ॉल्स, सितानाडी वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी, जगदलपुर, चंपारण, बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क।
नोट- सभी फ्लाइट्स की टिकटों को 29 मई 2023 को सर्च किया गया था। तो अब किसका इंतज़ार है? आप किस जगह के लिए उड़ान भरने वाले हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
ये अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
क्या आपने कभी इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।