सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो?

Tripoto
Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? by Deeksha

सलमान खान का नाम हर बॉलीवुड प्रेमी को मुँह जुबानी याद है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो सलमान खान के इतने दीवाने हैं कि वो फिल्म के सीन और डायलॉग से लेकर सलमान खान की पूरी कहानी तक बयां कर सकते हैं। अगर आपको सलमान खान की लोकप्रियता का अंदाजा नहीं है तो आपको बॉलीवुड के बारे में बहुत कम जानकारी है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्में एक्शन और शानदार लोकेशन्स से भरी होती हैं। आपने फिल्म तो देख ली लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि फिल्म की शूटिंग करने में कितनी मेहनत लगती है? एक एक सीन को बारीकी से फिल्माने के लिए पूरी टीम को कितनी जगहों पर ट्रेवल करना पड़ता है? अगर आप सलमान खान के सच्चे फैन हैं तो ये आर्टिकल आपको बहुत पसंद आएगा।

1. बल्लोवाल गाँव, पंजाब

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 1/9 by Deeksha
श्रेय: ट्विटर

फर्ज कीजिए आप पंजाब के किसी गाँव में घूमने आए हैं। आप दिन भर गाँव घूमकर रात में सोने जाते हैं और सुबह उठे तो देखा कि वो गाँव पूरी तरह से मुंबई के फिल्म सिटी जैसा दिखाई देने लगा है। यहाँ लोगों की भीड़ भी है और फिल्म बनाने में इस्तेमाल की जाने वाले सारे उपकरण भी। दरअसल लुधियाना के इस गाँव में सलमान खान की बहुत लोकप्रिय फिल्म भारत की शूटिंग हुई है। अगर आपने भारत देखी है तो आपको याद होगा फिल्म में एक सीन है जिसमें कुमुद (कटरीना कैफ) एक पारिवारिक रीयूनियन प्लान करती है। बल्लोवाल गाँव में इस सीन की शूटिंग के लिए खास भारत-पाकिस्तान की सीमा बनाई गई थी। पंजाब का ये गाँव छोटा जरूर है लेकिन यहाँ सभी आधुनिक सुविधाओं का पूरा इंतजाम है। गाँव में स्कूल और अस्पताल से लेकर बढ़िया सड़कों तक सभी चीजों पर खास ध्यान दिया गया है।

2. गेयटी थियेटर, डबलिन

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 2/9 by Deeksha
श्रेय: ट्विटर

अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो आपने एक था टाइगर फिल्म जरूर देखी होगी। लेकिन यदि आप सच्चे फैन हैं तो आपको उस मूवी का एक एक सीन भी अच्छे से याद होगा। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ का एक डांस सीक्वेंस है जिसमें टाइगर ज़ोया की प्रैक्टिस में उसके साथ एक बेहद शानदार थियेटर में डांस कर रहा है। फिल्म का वो हिस्सा डबलिन के बहुत ही फेमस गेयटी थियेटर में फिल्माया गया है। पिछले 138 सालों से गेयटी थियेटर डबलिन के लोगों के लिए ओपेरा, म्यूजिक, ड्रामा, कॉमेडी, डांस फेस्टिवल और कॉन्सर्ट जैसे लाजवाब कार्यक्रमों की मेजबानी करता आया है। सीजे फिलिप्स द्वारा बनाया गया ये शानदार थियेटर युद्ध के समय में भी मजबूती से खड़ा रहा था। ये सिर्फ एक थियेटर नहीं है। आयरलैंड के लोगों के लिए ये जगह उनके कल्चर और सोसायटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। 

3. द सैंट रेगिस, अबू धाबी

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 3/9 by Deeksha
श्रेय: यूट्यूब

आपको याद है रेस 3 फिल्म में सलमान खान की एंट्री कैसे होती है? अगर आपको नहीं याद है तो बता दें फिल्म के इस सीन में सिकंदर (सलमान खान) एक शानदार हेलीपैड के ऊपर उड़ान भरते दिखाई देता है। रेस 3 का ये सीन, जिसमें पहली बार सिकंदर सबके सामने आता है, अबू धाबी के बेहद फेमस और आलीशान होटलों में से एक द सैंट रेगिस के हेलीपैड पर शूट किया गया है। ये होटल अबू धाबी के बीच में बना हुए है। होटल का मुख्य आकर्षण इसका 225 मीटर लंबा हेलीपैड है जो कई फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये हेलीपैड इतनी ऊँचाई पर है कि यहाँ से अरेबियन गल्फ, अबू धाबी कॉर्निचे और एमिरेट्स पैलेस का भी सीधा नजारा दिखाई देता है। द सैंट रेगिस के इस हेलीपैड को अबू धाबी का सबसे ज्यादा सक्रिय हेलीपैड भी माना जाता है। 

4. मेनावली घाट, सातारा, महाराष्ट्र

फिल्म दबंग। इंस्पेक्टर चुलबुल पाण्डेय का पहला गाना। याद है आपको? दबंग फिल्म का टाइटल ट्रैक और चुलबुल पाण्डेय की एंट्री। दबंग फिल्म के इस आइकॉनिक गाने ने ना जाने कितने लोगों का दिल जीत लिया था। ये गाना जितना शानदार है उतनी ही बढ़िया जगह है सातारा का मेनवाली घाट। जहाँ इस गाने की शूटिंग की गई है। वाई से केवल 3 किमी. की दूरी पर स्थित मेनावाली गाँव को खास पेशवा एरा वाडा के लिए जाना जाता है। इस वाडा का निर्माण नाना फडनविस ने करवाया था जो पेशवाओं के समय में बड़ी हस्ती थे। हुड़ हुड़ दबंग गाने में आपको कलाकारों के पीछे एक मंदिर दिखाई देता है। ये मंदिर इसी गाँव में बहने वाली कृष्ण नदी के मेनावली घाट पर बना हुआ है। गाने में ये मंदिर जितना आकर्षक लगता है, असल में भी ये उतना ही शानदार है। इस मंदिर और घाट को आपको जरूर देखना चाहिए।

5. बारादरी पैलेस, पटियाला

साल 2011 में सलमान खान की एक फिल्म रिलीज होती है जिसमें वो करीना कपूर खान के साथ नजर आते हैं। इस फिल्म में सलमान किसी सुपरहीरो की भूमिका में नहीं होते हैं। फिल्म में सलमान दिव्या (करीना कपूर खान) के बॉडीगार्ड का रोल निभा रहे होते हैं। फिल्म का नाम है बॉडीगार्ड जो सलमान के फैन्स को खूब पसंद आती थी। अगर आपको याद हो तो फिल्म में दिव्या एक बड़े से महलनुमा घर में रहती है। ये जगह असल में पटियाला का बारादरी पैलेस है जिसको पंजाब का पहला हेरिटेज होटल का भी खिताब मिला हुआ है। 19वीं शताब्दी में बने इस राजमहल का आर्किटेक्चर आपको सीधे कोलोनियल जमाने की तरह लगेगा। इस कोठी में एक बेहद शानदार बगीचा भी है जो बारादरी के चारों ओर फैला हुआ है। ये कोठी देखने में बेहद खूबसूरत है और यहाँ आकर आपको पूरी राजसी ठाठ-बाठ का एहसास होगा।

6. मरही, मनाली, हिमाचल प्रदेश

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 5/9 by Deeksha
श्रेय: फिल्मापिया

अगर आपको याद हो तो फिल्म ट्यूबलाइट में लक्ष्मण (सलमान खान) अपने भाई भरत को याद करने के लिए उनके गाँव में स्थित एक मंदिर में जाते हैं। अगर आप इस मंदिर और गाँव के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें फिल्म के इस सीन कि शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली के पास स्थित एक गाँव में हुई है जिसका नाम मरही है। मनाली-लेह हाईवे पर पड़ने वाले इस गाँव में प्रकृति के सारे रंग देखे जा सकते हैं। अगर आप मनाली से रोहतांग जाएंगे तो आपके रास्ते में मरही पड़ेगा। सर्दियों के मौसम में ये जगह पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है। उस समय यहाँ तरह-तरह के रोमांचक खेल खेले जा सकते हैं। खराब मौसम के चलते जब कभी भी रोहतांग पास बंद रहता है, तब आमतौर पर टूरिस्टों को मरही गाँव तक जाने की अनुमति दी जाती है। अगर आप गर्मियों में यहाँ जाएंगे तो आपको हरे भरे बुग्यालों से भरी एक खूबसूरत सी जन्नत मिलेगी जो आपके दिल में घर कर जाएगी।

7. लायन्स ब्रिज, बुडापेस्ट

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 6/9 by Deeksha
श्रेय: यूट्यूब

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट फिल्म सुल्तान में एक गाना है सच्ची मुच्ची। इस गाने को सुल्तान और आरफा का हनीमून सॉन्ग भी कहा जाता है। ये प्यारा-सा गाना आपको यकीनन काफी अच्छा लगा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने की शूटिंग कहाँ हुई है? गाने की शुरुआत और बीच के कुछ हिस्से बुडापेस्ट के फेमस लायन्स ब्रिज पर शूट किए गए हैं। वैसे बता दें अपने समय की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम की भी शूटिंग इसी लायन्स ब्रिज पर की गई है। वैसे इस ब्रिज का असल नाम चेन ब्रिज है। इस पुल के दोनों छोर पर शेर की मूर्ति है जिसकी वजह से इसका नाम लायन्स ब्रिज पड़ गया है। खास बात ये है कि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इन शेरों की जीभ नदारद है। जो इस पुल को सबसे अलग बनाता है।

8. मंडावा, राजस्थान

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 7/9 by Deeksha
श्रेय: बुक माई शो

फिल्म शुरू होती है और एक छोटी पाकिस्तानी बच्ची अपनी माँ से बिछड़कर भारत में फंस जाती है। वो एक मेले में जा पहुँचती है जहाँ उसकी मुलाकात पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान खान) से होती है। फिर शुरू होती मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुँचाने की कहानी। सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन फिल्म बजरंगी भाईजान में दिखाए गए पाकिस्तान के सभी सीन असल में राजस्थान के एक कस्बे मंडावा में शूट किए गए हैं। राजस्थान का ये कस्बा शुरू से ही फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में रहा है। मंडावा में पहेली और पीके फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की गई है। देखने में सभी सीन एकदम पाकिस्तानी सरजमीं पर फिल्माए गए लगते हैं लेकिन अब आप जानते हैं असल में वो सभी सीन्स कहाँ शूट किए गए हैं।

9. इन्सब्रुक

टाइगर जिंदा है फिल्म में खान और कटरीना कैफ बर्फीली वादियों के बीच झूमते नजर आते हैं। पर्दे पर ये सारे सीन्स कितने शानदार दिखाई देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी की शूटिंग कहाँ की गई है? टाइगर जिंदा है फिल्म और खासतौर से दिल दियां गल्लां गाने की शूटिंग इन्सब्रुक और उसके आसपास के गाँवों में की गई है जिसमें प्रैक्समार और कौनर्टल घाटी शामिल हैं। फिल्म के इस गाने में इन्सब्रुक के पुराने टाउन के साथ-साथ गोल्डन रूफ और इंपीरियल पैलेस की भी शानदार पेशकश की गई है। इन्सब्रुक का माहौल हर घुमक्कड़ को बहुत पसंद आएगा। इस फिल्म और इसके गानों में मुख्य शहर से लेकर इन्सब्रुक और टीरोल के पहाड़ों तक कई जगहों पर शूटिंग की गई है। इन्सब्रुक कितना खूबसूरत है ये आप फिल्म देखकर अंदाजा लगा ही सकते हैं।

10. वॉरसॉ, पोलैंड

Photo of सलमान खान के सच्चे फैन हो लेकिन क्या इन 10 शूट लोकेशन्स के बारे में जानते हो? 9/9 by Deeksha
श्रेय: फिल्मिबीट

बॉलीवुड फिल्मों के लिए पोलैंड में शूटिंग करना अब बहुत आम बात हो गई है। पोलैंड का यूरोपीय आर्किटेक्चर डायरेक्टरों को बहुत पसंद आता है। सलमान खान और जकलीन फर्नांडीज की सुपरहिट फिल्म किक में दिखाई गए ज्यादातर एक्शन सीन और स्टंट की शूटिंग पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में की गई है। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में दिखने वाली बिल्डिंग असल में वॉरसॉ का मशहूर पैलेस ऑफ कल्चर एंड साइंस है। खास बात ये भी है कि किक फिल्म की शूटिंग के समय पोलैंड के प्रोडक्शन हाउस का भी काफी योगदान रहा है। शूटिंग करने के लिए पोलैंड का चुनाव फिल्म की स्टोरी और गानों के साथ भी एकदम फिट बैठता है। पोलैंड कितना सुन्दर है ये आपको फिल्म देखकर मालूम चल जाएगा।

क्या आपने सलमान खान की कोई फिल्म देखी है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।