हाईवे पर हुए लैंडस्लाइड से किन्नौर टनल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहाँ

Tripoto
Photo of हाईवे पर हुए लैंडस्लाइड से किन्नौर टनल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहाँ by Deeksha

हिमाचल में रोड ट्रिप करने का अलग मजा आता है। यहाँ ऐसे तमाम रास्ते हैं जो रोमांच की दुनिया में अपना नाम पक्का कर चुके हैं। इनमें से एक है किन्नौर माउंटेन टनल। शिमला किन्नौर हाईवे पर बनी ये 100 मीटर लंबी सुरंग मुख्य रास्ते को चीनी सीमा के नजदीक स्थित महत्वपूर्ण हिस्सों को जोड़ती है। लेकिन किन्नौर गेट के नजदीक हुए भूसलखन की वजह से अब ये सुरंग पूरी तरह से बंद हो चुकी है। ठीक हाईवे हुए इस भयावह हादसे को पर्यटक भी देखते रह गए।

Photo of हाईवे पर हुए लैंडस्लाइड से किन्नौर टनल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहाँ 1/1 by Deeksha

15 सितंबर का दिन

सूत्रों के मुताबिक अचानक हुए भूसलखन के कारण शिमला किन्नौर हाईवे का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और हाईवे को बंद करना पड़ा। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी पर्यटक या स्थानीय लोगों के आहत होने की खबरें नहीं आईं हैं। कहा ये भी जा रहा है कि हादसे के समय हाईवे के उस हिस्से में कोई गाड़ी या बस नहीं थी जिसके कारण लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यदविंदर बताते हैं कि सुबह 9.30 बजे पहाड़ का बड़ा हिस्सा अलग होकर अचानक हाईवे पर आ गिरा। राहत और बचाव कार्य करने में जुटी टीम्स को सड़कों को साफ करके वापस से चालू करने में भी परेशानी आ रही है। क्योंकि पहाड़ से गिरी चट्टानें आकार में इतनी बड़ी हैं की उन्हें मशीनों द्वारा उठा पाना भी मुश्किल हो रहा है।

पर्यटकों को सावधान रहने की चेतावनी

बरसात में पहाड़ अक्सर खतरनाक हो जाते हैं। मानसून में पहाड़ों पर भूसलखन होना और नदियों में बाढ़ आना आम बात है। हाल ही में मौसम विभाग द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो वार्निंग जारी करते हुए मंडी, शिमला, उना, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और बिजली के संकेत दिए हैं। साथ ही इन इलाकों की ओर से आने जाने वाले पर्यटकों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Tagged:
#video