Things to do near Kathmandu

Tripoto

इस एपिसोड मैं मैं लेकर आया हूँ काठमांडू सिटी के आस- पास की टॉप 13 प्लेसेस, जहां आप 1 से 2 या फिर ३ घंटे का ट्रेवल करके पहुंच सकते हैं , इसमें शामिल हैं भक्तपुर दरबार, माउंटेन, ट्रैकिंग लवर्स के लिए नगरकोट, चिसापानी, धुलीखेल, काकानी, लाकुरी भानगंग, कुलेखनी , नमो बुद्धा और पनौटी. तो चलिए शुरू करते हैं , मैं हूँ कैंपिंग ट्रैवलर इंडिया और ये हैं मेरीलिस्ट ऑफ़ टॉप १० प्लेसेस टू विजिट नियर काठमांडू सिटी

नंबर 1 पर हैं भक्तपुर दरबार, थमेल से भक्तापुर बस स्टॉप से आपको डायरेक्ट बस मिल जायेगी और 1 घंटे मैं आप 30 नेपाली रुपये खर्च करके पहुंच जायेंगे भक्तपुर. टिकट प्राइस हैं SAARC कंट्री टूरिस्ट्स 5०० एनपीआर एंड यूरोपी टूरिस्ट्स के लिए 250 डॉलर्स. अगर आप चुपके से अंदर घुस जाये तो टिकट के पैसे बच सकते हैं क्यूंकि अंदर टिकट चेकिंग नहीं होती , लोकल लोग ऐसे ही आते - जाते रहते हैं . अंदर करीब करीब ५ से १० एकड़ मैं फैला हुआ दरबार स्क्वायर हैं

1(a) .Bhaktapur Durbar Square

भक्तपुर, एक महत्वपूर्ण और आकर्षक वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है, जिसमे तीन बड़े चौक हैं और बहुत सारे मंदिर. भक्तपुर नेवारी आर्किटेक्चर पर बसाया गया शहर हैं 14th से 16th शताब्दी के बीच भक्तपुर काठमांडू घाटी का सबसे ताकतवर शहर हैं । यहां के स्थानीय लोग मुख्य रूप से किसान हैं या मिट्टी के बर्तनों, धातुकला और लकड़ी के ट्रेडिशनल हेंडीक्राफ्ट बनाने के काम मैं लगे हुए हैं.

1 (b) . Nyatapola Temple

न्यटापोला मंदिर एक पैगोडा शैली का पाँच स्टोरी छत वाला मंदिर है। इस खूबसूरती से गढ़ी गई इमारत को सबसे ऊंचे पैगोडा के रूप में देखा जाता है और यह हाई लेवल की कलात्मकता का एक सुंदर उदाहरण है जो इस प्रकार की इमारतों में की गई है। फाइव स्टोरी छत वाला यह पाँच-मंज़िला मंदिर, जो तीस मीटर से अधिक ऊँचाई पर स्थित है. जब आप इन छतों पर वाक करेंगे तो, आप देखेंगे कि आपके दोनों तरफ बहुत सारे स्टेचू बनाये गए हैं .4 

2. Dattatreya Temple

भक्तपुर में दत्तात्रेय स्क्वायर काम्प्लेक्स में खड़े होकर आप दत्तात्रेय के मंदिर को देखेंगे जो एक ही पेड़ के एक ही तने का प्रयोग करके बनाया गया माना जाता है। मंदिर की अज्ञात विशेषता यह है कि इसमें दत्तात्रेय की प्रतिमा मैं सीरियल वाइज ब्रह्मा, विष्णु और शिव की तीन मूर्तियों को बाएं, मध्य और दाये दिखाया गया हैं। उन मूर्तियों के पीछे एक विशाल वृक्ष खड़ा है।

3. 55 Window Palace

फिफ्टी-फाइव विंडोज का महल दरबार स्क्वायर की भव्य संरचना में से एक है। चूंकि इसमें पचास-पचास खिड़कियां बनाई गई हैं, इसलिए इसे पैलेस ऑफ फिफ्टी फाइव विंडोज कहा जाता है। ऐसा कहा जाता हैं की शुरुआत में 99 आंगन थे। हालांकि, उनमें से केवल 9 आज देखे जा सकते हैं । इस महल की एक और सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है, जिसे "द गोल्डन गेट" कहा जाता है।

4. Siddha Pokhari

सिद्ध पोखरी भक्तपुर में पहले टाउन गेट के करीब स्थित एक सुंदर मानव निर्मित तालाब है। यह 171 मीटर लंबी और तीन मीटर गहरी झील और कई लोगों के लिए पसंदीदा हैंगआउट प्लेस है।

5. Changu Narayan

भक्तपुर स्क्वायर घूमने के बाद आप साढ़े पांच किलोमीटर दूर ऑटो करके चंगुनारायण मंदिर जासकते हैं

चंगुनारायण का मंदिर सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, मंदिर सुंदर पत्थर और लकड़ी की नक्काशी से बना है। यह सामान्य नेपाली आर्किटेक्चर में बनाया गया है जिसे न तो शिखर शैली और न ही पगोडा शैली के रूप में वर्णित किया जा सकता है। पहाड़ी पर स्थित चंगुनारायण मंदिर पहुंचने पर, आप खुद को चंपक के पेड़ों से घिरा हुआ देखेंगे। आप देखेंगे कि मंदिर के आंगन में, विभिन्न देवताओं के साथ भगवान विष्णु की मूर्तियों से भरा हुआ है। आप देखेंगे कि मंदिरों के चार प्रवेश द्वारों पर लाइफ साइज्ड एनिमल्स की एक जोड़ी है, जो उनकी रखवाली करते हैं। आप वेस्ट एन्टेरी गेट पर संस्कृत में शिलालेख के साथ पत्थर के खंभे भी देख सकते हैं।

6.Dhulikhel

नंबर 3 पर हैं धुलिखेल

अगर आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग के शौकीन हैं धुलिखेल और आने वाले कुछ और टूरिस्ट डेस्टिवेशन आपके लिए हैं; काठमांडू सिटी से 31 किलोमीटर दूर, करीब - करीब एक से डेढ़ घंटे की दूरी पर और भक्तपुर से 16.5 किलोमीटर्स यानि 30 से 40 मिनट की दूरी पर हैं धुलिखेल . यहाँ का टेम्परेचर 2 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता हैं, जाने का सब से बढ़िया समय हैं मार्च से मई और फेब से सेपेटंबर, जाने के लिए लोकल टैक्सी, पब्लिक बस और प्राइवेट कार अवेलेबल हैं .फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ जाइये काम से काम एक रात रुकने का प्लान करके.

धुलीखेत 1550 मीटर के ऊंचाई पर स्थित हैंऔर नेपाल के कुछ सब से खूबसूरत हिल स्टेशंस मैं से एक हैं. हिमालय के कभी ना भूलने वाले दृश्यों के लिए आपको धुलिखेल जरूर आना चाहिये.यहाँ से आपको लांगतांग, गौरी शंकर और नुम्बुर पर्वत श्रृंखला के खूबसूरत नज़रों को देखने का मौका मिलेगा . भीड़ कम हैं और कभी ना भूलने वाली यादों के लिए, यहाँ के खूबसूरत मंदिरों के लिए जरूर आइये.

7.Panauti

नंबर 4 पर हैं एकहिस्टॉरिकल शहर नाम हैं पनौटी, काठमांडू सिटी ३२ किलोमीटर भक्तपुर से 19 किलोमीटर, और धुलिखेल से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर हैं पनौटी शहर.

आपने वक़्त मैं पानौटी एक कमर्सिअल सिटी था, लेकिन आजकल यह कम्पेरेटिवेली शांत हैं । ब्रह्मयानी, रोशी और पुण्यबती सहित 3 नदियाँ हैं। यह शहर पुण्यबती की पवित्र नदी से निकला था। यहां के लोगो का मुख्य व्यवसाय मेटल का काम और खेती करना हैं जहां हम कृषि पर आधारित संस्कृति और जीवन शैली देख सकते हैं। पानौटी के स्थानीय लोग यहां कई त्योहार और मेले मनाते हैं। सुंदर लकड़ियों के साथ चारों ओर स्तूप, स्टोन आर्ट और मंदिर हैं। पानौटी मैं इंद्रेशवर महादेव का सुंदर हिंदू मंदिर हैं सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्यौहार 12 साल मकर मेला, स्वस्तनी पूर्णिमा और शिवरात्रि है।

8. Lakuri Bhangang

नंबर 5 पर हैं एक और हिल स्टेशन, नाम हैं लाकुरी भानगंग. काठमांडू सिटी से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर होने की वजह से लाकुरी भंगंग , परिवार के साथ पिकनिक का मजा लेने वालों के लिए फवौरिट स्पॉट बन गया हैं . यहाँ आपको पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग हाईकिंग और साइटसीइंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. आप यहाँ एक दिन या दो दिन की ट्रिप प्लान करके जा सकते हैं सर्दियों मैं यहाँ बर्फ गिरती हैं और गर्मियों मैं टेम्परेचर 25 डिग्रीसेल्सियस के आस - पास रहता हैं जाने का सब से बढ़िया समय हैं अक्टूबर से मई के बीच . यहाँ जाने के लिए बस सर्विस नहीं है तो आप प्राइवेट कार और शेयर्ड वैन ले कर जा सकते हैं .

9. Namo Buddha

टॉप 10 प्लेसेस टू विजिट नियर काठमांडू की लिस्ट मैं नंबर 6 पर हैं नमो बुद्धा, काठमांडू सिटी से दूरी हैं करीब - करीब 46 किलोमीटर्, भक्तापुर से 28 किलोमीटर, पनौटी चौक बस स्टॉप से 10 किलोएटर और धुलिखेल से 14 किलोमीटर. इस दिशा मैं ये आखिरी टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं तो आप कहीं से भी पहुंच सकते हैं .

नमो बुद्धा एक मोनेस्ट्री या मठ हैं जो 250 सेज्यादा बौद्ध भिक्षुओं का घर हैं, इस मोनेस्टी का नाथरंगु ताशी यांग्त्से मोनेस्ट्री हैं, जो आम जनता के लिए सिर्फ शनिवार के दिन ही खुली होती हैं बाकि दिन पब्लिक के लिए एंट्री बंद हैं सिर्फ पर्मिशन लेकर ही एंट्री पॉसिबल हैं .

इस जगह का आर्किटेक्चर और अम्बिएंस आपकी अंतरात्मा को शांत करने मैं सक्षम हैं. फॅमिली के लिए अच्छी जगह हैं 1 दिन की ट्रिप प्लान करके आइये, मौसम ज्यादातर सुहाना रहता हैं टेम्परेचर 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता हैं . जाने के लिए बस और प्राइवेट कार की सुविधा उपलब्ध हैं .

10. Nagarkot

अगला प्लेस हैं नगरकोट, काठमांडू सिटी से करीब - करीब 30 किलोमीटर और भक्तपुर से 12 किलोमीटर और 2185 मीटर की ऊँचाई पर हैं नगरकोट. यहाँ आपको एक रात रुकने का प्लान कर के जाना चेहिये क्यूंकि ये जगह फेमस हैं सनसेट और सनराइज देखने के लिए, माउंटेन रेंज का पैनोरमिक व्यू, स्वच्छ हवा, सुहाना मौसम आपकी थकान को दूर करके आपको फिर से एनर्जी से भर देगी आप तरोताजा महसूस करंगे .अगर आपके पास टाइम कम हैं और काठमांडू से ज्यादा दूर नहीं जा सकते तो नगरकोट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं .

टेम्परेचर की रेंज 3 - 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता हैं .जाने का सब से बाढिया समय हैअक्टूबर से अप्रैल के बीच जब आपको हिमालय का क्लियर व्यू दिखेगा .

11.Chisapani

हमारी लिस्ट मैं 8 वे नंबर पर हैं चिसापानी, एडवेंचर पसंद करने वालो के लिए ये परफेक्ट शार्ट ट्रिप हैं जो आपको ट्रैकिंग करते हुआ हिमालय के जीव- जंतु और वनस्पति को करीब से देखने और समझने का मौका देता हैं .मन को लुभाने वाले हरे भरे घास के मैदान, बड़े- बड़े पहाड़ आपको सपनो की दुनिया मैं होने का एहसास देते हैं . चिसापानी का ये छोटा सा ट्रेक आपको शिवपुरी नेशनल पार्क और उसके आस - पास के सब ट्रॉपिकल जंगल मै ले कर जायेगा जो काठमांडू सिटी मैं पीने के पानी की सप्लाई का सब से बड़ा स्रोत हैं . करीब - करीब डेढ़ घंटे की चढाई के बाद आप चिसापानी पहुँच जायेंगे जो की 2215 मीटर की उचाई पर है.

चिसापानी की काठमांडू से कुल दूरी 32 किलोमीटर हैं जहाँ आप लोकल बस से और प्राइवेट टैक्सी से पहुंच सकते हैं, काठमांडू बस स्टेशन के बाहर से आपको यहाँ जाने के लिए सीधी बस मिल जाएगी

12. Kakani

अगला बेस्ट प्लेस तो विजिट नियर काठमांडू है काकानी, जिसे हमने रखा हैं नंबर 9 पर . काठमांडू से करीब - करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं काकानी, जो घर हैं तमांग समूह के लोगो का , समुद्र तल से उचाई हैं 2073 मीटर. अपनों के साथ वक़्त बिताने और विजिट करने के लिए काकानी काठमांडू के पास के कुछ सब से ज्यादा और सब से बढ़िया टूरिस्ट प्लेसेस मैं से एक हैं . धौलागिरी, गणेशहिमाल और अन्नपूर्णा माउंटेन्स के शानदार नजारे आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी हैं और आपका रोम- रोम आपको यहाँ आपने के लिए शुक्रगुजार होगा . थाई एयरलाइन क्रेश जो 1992 मैं हुआ था जिसमे 113 लोग मारे गए थे उनकी याद मैं यहाँ थाई मेमोरेबल पार्क बनाया गया हैं, शर्दियों मैं बर्फ से ढकी ऊँची - ऊँची चोटियां आपके मन को गहरे तक छु जाएँगी और सनो फॉल के बाद आपको यहीं पर स्किंग करने का भी मौका मिलेगा.

कम से कम एक रात रुकने का प्लान कर के आइयेगा, तापमान 0 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता हैं .

यहाँ आने का सब से बढ़िया समय हैं ओक्टुबर से मई के बीच मैं .

13. Kulekhani

आखिरी नंबर यानी नंबर 10 पर हैं कुलेखनी. काठमांडू से करीब - करीब 50 किलोमीटरकी दूरी पर स्थित ये हिलस्टेशन मेल हैं एडवेंचर और नेचुरल खूबसूरती का . कुलेखनी मैं एक फेमस हाइड्रो पावर डैम हैं जीस से बनी हुई लेक मैं बोटिंग करना इस जगह पर की जाने वाली एक्टिविटीज मैं से एक हैं. बहती हुई नदियां , लुभावने दृश्ये और अचंभित कर देने वाले झरने इस जगह को नेपाल की धरती पर स्वर्ग जैसा बना देती हैं और आप यहाँ बरबस ही बॅंध से जाते हैं . हजारो की संख्या मैं छोटे - छोटे स्तूपा पुरे रास्ते आपको दीखते हैं आपको वर्ल्डफेमस मोनेस्ट्री और सेक्रेड केव (गुफा ) की तरफ जाते हुए.

आप यहाँ बोटिंग, स्विमिंग, वाकिंग, नेचर वाक , साइट सींग का मजा ले सकते हैं

कम से कम दो दिन का प्लान करके आना उचित होगा , तापमान 3 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता हैं आने के लिए उचित समय हैं मई से अगस्त के बीच मैं

पब्लिक बस और प्राइवेट टैक्सी से यहाँ आया जा सकता हैं

Further Reads