सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है

Tripoto
Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है by Deeksha

सिंगापुर घूमने वालों की सबसे पसंदीदा जगहों में से है। इस देश में हर प्रकार के घुमक्कड़ के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर है। चाहे वो बढ़िया पार्क हों या मौज मस्ती करने के लिए यहाँ की शानदार नाइट लाइफ, सिंगापुर सबका दिल जीत लेता है। अगर आप सोच रहे हैं कि सिंगापुर का केवल शहरी इलाका ख़ास है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सिंगापुर के तमाम आइलैंड अपनी प्राकृतिक छटा से आपका मन मोह लेंगे। यदि आप फैमिली वेकेशन पर जाना चाहते हैं या दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए किसी शांत लेकिन खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपको सिंगापुर के इन आइलैंड की तरफ रुख करना चाहिए।

ये हैं सिंगापुर के कुछ बेहतरीन आइलैंड, जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए:

1. सैनटोसा आइलैंड

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 1/9 by Deeksha
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सैनटोसा आइलैंड सिंगापुर की सबसे फेमस जगहों में से एक है। सिंगापुर आओ और सैनटोसा की सैर न करो तो सिंगापुर घूमना अधूरा है। यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है। सैनटोसा आइलैंड पर ही यूनिवर्सल स्टूडियोज है जिसकी आप सैर कर सकते हैं। ये जगह शहर से बहुत ज़्यादा दूर भी नहीं है। सिंगापुर शहर से सैनटोसा पहुँचने में लगभग 10 मिनट लगते हैं। सिंगापुर आएँ तो सैनटोसा जाना न भूलें।

2. पुलाउ उबिन

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 2/9 by Deeksha
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताना चाहते हो तो सिंगापुर का पुलाउ उबिन आइलैंड बेस्ट है। समुद्र किनारे रेत पर चलना कितना सुकूनदेह होता है ये आपको यहाँ आकर समझ आएगा। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इस आइलैंड पर वो भी कर सकते हैं। आप यहाँ की पुआका हिल्स पर ट्रेकिंग करके पहुँच सकते हैं। जहाँ से आप सिंगापुर के सबसे खूबसूरत दृश्य का दीदार कर पाएँगे।

3. सैंट जॉन आइलैंड

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 3/9 by Deeksha
श्रेय: होलिडिफाई

सिंगापुर का सैंट जॉन आइलैंड हाल ही में लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है। यहाँ आपको वीकेंड पर बहुत लोग मिलेंगे। घूमने और मौज-मस्ती करने वालों के लिए सैंट जॉन आइलैंड फेवरेट जगहों में से एक है। यहाँ पर करने के लिए बहुत कुछ है। आप यहाँ अपने दोस्तों, फैमिली और पार्टनर के साथ आ सकते हैं। अगर आप खूबसूरत सिंगापुर देखना चाहते हैं तो इस आइलैंड पर जरूर जाएँ।

4. चेक जावा

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 4/9 by Deeksha
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप भीड़ भाड़ से दूर किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो सिंगापुर का चेक जावा आइलैंड जा सकते हैं। ये आइलैंड पुलाउ उबिन का ही एक भाग है लेकिन खूबसूरती के मामले में कम नहीं है। ये प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस आइलैंड पर आपको बहुत कम लोग मिलेंगे। यहाँ आपको समुद्र की लहरों का शोर भी सुकून देगा। सिंगापुर आएँ तो इस खूबसूरत जगह पर भी आ सकते हैं।

5. लजारूस आइलैंड

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 5/9 by Deeksha
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

हरियाली के बीच स्थित लजारूस आइलैंड सिंगापुर के जानी-मानी जगहों में से एक है। सैनटोसा आइलैंड के बाद लजारूस सबसे फेमस जगहों में से एक है। ये जगह 47 हेक्टेयर में फैली हुई है। ये जगह शहर से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। गाड़ी से आधे घंटे में इस आइलैंड तक पहुँच जाएँगे। सुकून और शांति के साथ एक दिन बिताने के लिए लजारूस अच्छी जगह है।

6. सिस्टर्स आइलैंड

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 6/9 by Deeksha
श्रेय: होलिडिफाई

सिंगापुर का सिस्टर्स आइलैंड डाइविंग के लिए जाना जाता है। अगर आप समुद्री लाइफ को देखना चाहते हैं तो सिस्टर्स आइलैंड आना चाहिए। ये सिंगापुर का पहला मरीन पार्क भी है। यहाँ आने के लिए आपको टूर बुक करना होगा जो पूरे एक दिन का होता है। ये एक दिन आपका मस्ती भरा और खूबसूरत रहेगा जो आपके जेहन में हमेशा बना रहेगा।

7. पुलाउ हंतु

हंतु का मतलब होता है भूत लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि पुलाउ हंतु एक भूतिया आइलैंड है। पुलाउ हंतु सिंगापुर के रिमोट आइलैंड में से एक है। यहाँ पर आपको दुर्लभ समुद्री जीव देखने को मिलेंगे। इस आइलैंड के बीचेस बेहद शानदार और सुंदर हैं। सिंगापुर घुमने आएँ तो इस कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने का प्लान जरूर बनाएँ।

8. कुसु आइलैंड

Photo of सिंगापुर के इन आइलैंड पर सफ़र कर जानें सुकून क्या होता है 8/9 by Deeksha
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

पुलाउ हंतु की तरह सिंगापुर के कुसु आइलैंड के बारे में कम लोगों को पता है। इस जगह पर कम लोग ही आते हैं। यहाँ पर एक मंदिर भी है। इसके अलावा एक ख़ूबसूरत सैंक्चुरी भी है। कुल मिलाकर, यहाँ पर करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप यहाँ पर आते हैं तो आपका दिन बन जाएगा। सिंगापुर के आइलैंड विविधताओं से भरे हैं। ये आपको कुसु आइलैंड पर आकर समझ आ जाएगा।

9. पुलाउ सेमाकउ

अगर आप सोचते हैं कि सिंगापुर में जो है सब शहर में है, तो आप गलत हैं। शहर के बाहर कई खूबसूरत जगह हैं। उन्हीं खूबसूरत आइलैंड में से एक है, पुलाउ सेमाकउ। सेमाकउ आइलैंड बेहद साफ, सुंदर, वाइल्डलाइफ है और हैरान कर देने वाले नजारे भी हैं। इस आइलैंड पर जाने के लिए आपको नेशनल एनवायरनमेंट एजेंसी से परमिट लेना होगा जो आपको आसानीर से मिल जाएगा। अगर आपको मौका मिले तो इस शानदार जगह पर जाना न भूलें।

सिंगापुर पर्यटकों के लिए हमेशा से खास रहा है। सिंगापुर में प्राकृतिक सुंदरता पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत कुछ है। यदि आप भी कुदरती खूबसूरती के नज़दीक आना चाहते हैं तो इन द्वीपों पर आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें