रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग

Tripoto
Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

विदेश में घूमने के लिए सिंगापुर सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सिंगापुर में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। यहाँ आधुनिक खूबसूरती से लेकर प्राकृतिक सुंदरता तक सब कुछ है। रोमांच के शौकीन लोगों के लिए भी सिंगापुर बढ़िया जगह है। सिंगापुर में एडवेंचर करने के लिए इतना कुछ है कि आपकी छुट्टियाँ कम पड़ जाएँगी। हमने सिंगापुर में एडवेंचर करने के लिए एक अच्छी सी योजना बनाई है। जब आप सिंगापुर जाएँ तो इस रोमांच का लुत्फ जरूर उठाएँ।

सिंगापुर में एडवेंचर:

सबसे पहले तो फ्लाइट से सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट उतरिए और सिंगापुर शहर पहुँचिए। यकीन मानिए आपको पहली नजर में ही इस देश से प्यार हो जाएगा। अपने होटल या हॉस्टल जहाँ भी आपने ठहरने के लिए बुकिंग की है। वहाँ पहुँचिए और तैयार होकर सिंगापुर में रोमांचकारी यात्रा के लिए निकल पड़िए।

दिन 1

इंडोर स्काई डाइविंग

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

आप स्काई डाइविंग तो करना चाहते हैं लेकिन ऊँचाई से डर लगता है। सिंगापुर में इसका भी हल है। सिंगापुर में आप इंडोर स्काई डाइविंग कर सकते हैं। सिंगापुर में 10,000 फीट की ऊँचाई वाली पाँच मंजिल की विंड टनल है जो पूरी तरफ से सुरक्षित है। इंडोर स्काई डाइविंग के लिए ये दुनिया की सबसे बड़ी विंड टनल है। आप यहाँ पर स्काई डाइविंग का अनुभव ले सकते हैं। इंडोर स्काई डाइविंग सिंगापुर की सबसे मजेदार गतिविधि है।

जगह: आईफ्लाई सिंगापुर, सैन्टोसा आईलैंड।

वाटर एडवेंचर

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

इंडोर स्काई डाइविंग के बाद आप सिंगापुर में वाटर एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं। इस वाटर एडवेंचर में 14 अलग-अलग थीम्स से होकर गुजरना होगा। आपको लगभग 20 हजार से ज्यादा मछलियाँ देखने को मिलेंगी। सिंगापुर के सैन्टोसा आईलैंड पर इस एडवेंचर को आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कर सकते हैं।

पता: एडवेंचर कोव वाटरपार्क, सैन्टोसा आईलैंड।

नाइट सफारी

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

सिंगापुर में रात में आप एडवेंचर के लिए पूरी से तैयार रहें क्योंकि यहाँ नाइट सफारी भी होती है। आप दिन में सफारी कई बार की होगी लेकिन नाइट सफारी करने का एक अलग ही मजा है। ये आपके सिंगापुर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक होगा। रात के अंधेरे में आपको कई सारे जानवर देखने को मिलेंगे। आप नदी किनारे तक जाकर इस सफर का मजा ले सकते हैं।

जगह: नाइट सफारी, मंडाल लेक रोड।

दिन 2

इंडोर सर्फिंग

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

सर्फिंग के लिए इंडोनेशिया के बाली क्यों जाना जब आप सिंगापुर में सर्फिंग का मजा ले सकते हैं। बेवहाउस सैन्टोसा में सर्फिंग करते समय आप भूल जाएँगे कि ये पानी की लहरें समुद्र की नहीं है। इंडोर सर्फिंग का ये अनुभव आपको वास्तविक से कमतर तो बिल्कुन नहीं लगेगा। सिंगापुर में इंडोर सर्फिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इंडोर सर्फिंग कर सकते हैं। सिंगापुर में इस एडवेंचर एक्टिविज को तो हर सैलानी को करना चाहिए।

पता: बेवहाउस सैन्टोसा।

रिवर सफारी

फोटो स्रोत: विजिट सिंगापुर।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

जंगल में पैदल क्यों चलना? जब आप बोट में बैठकर पूरे जंगल को अच्छे से देख सकते हैं। दरअसल, सिंगापुर में रिवर सफारी के जरिए आप जंगल को देख सकते हैं। रिवर सफारी सिंगापुर की सबसे अच्छी आउटडोर गतिविधि में से एक है। सिंगापुर में एशिया का इकलौता रिवर थीम पर वाइल्डलाइफ पार्क है। जिसमें 5 हजार से ज्यादा जानवर रहते हैं। आप सिंगापुर में रिवर सफारी जरूर करनी चाहिए।

पता: रिवर सफारी सिंगापुर।

रिवर्स बंजी

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

अगर आप वाकई में रोमांच के दीवाने हैं तो सिंगापुर में आपको रिवर्स बंजी करनी चाहिए। सिंगापुर के क्लार्क क्वाय में आप इस रोमांचक एक्टीविज को कर सकते हैं। रॉकेट की तरह तेज जानी वाली रिवर्स बंजी करके आपको मजा ही आ जाएगा। 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से 60 मीटर ऊपर जाते हैं और फिर वापस आते हैं। बस कल्पना कीजिए इतनी तेज हवा में झूलेंगे तो क्या हालत होगी। अगर आप रोमांच के दीवाने हैं तो रिवर्स बंजी जरूर करें।

जगह: क्लार्क क्वाय।

दिन 3

कायाकिंग

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

इतना कुछ करने के बावजूद आप सिंगापुर में और रोमांच करना चाहते हैं तो कायाकिंग एक बढ़िया विकल्प है। सिंगापुर के मंडाई मैंग्रोव में आपको कायाकिंग करनी चाहिए। खूबसूरत नजारों के बीच कायाकिंग करने का मजा ही कुछ और है। आप कायाकिंग करते हुए पूरा मैंग्रोव पार करेंगे और रास्ते में कई शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। किस्मत अच्छी रही तो पक्षियों की कई प्रजातियाँ भी देखने को मिलेंगी। आप अपने दोस्तों के साथ इस रोमांच से भरी गतिविधि को कर सकते हैं।

स्नोर्कलिंग

फोटो स्रोत: सिंगापुर टूरिज्म।

Photo of रोमांच प्रेमियों के लिए जन्नत है सिंगापुर की जादुई दुनिया, ऐसे करें प्लानिंग by Rishabh Dev

अगर आपको सिंगापुर के समुद्री नजारे देखनें हैं तो स्नोर्कलिंग बढ़िया एक्टिविटीज है। स्नोर्कलिंग करने के लिए सिंगापुर के सिस्टर्स आईलैंड बेस्ट हैं। ये दोनों द्वीप स्नोर्कलिंग करने के लिए अच्छी जगह है। रिच मरीन लाइफ देखने के लिए ये दोनों द्वीप काफी लोकप्रिय हैं। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ सिंगापुर में इस एडवेंचर को कर सकते हैं।

सिंगापुर में इन सभी रोमांचकारी गतिविधियों को करने के बाद भी समय बचता है तो आप स्कूबा डाइविंग, फ्री फॉल एडवेंचर, स्टैंड अप पैडल और फार्मूला वन एडवेंचर भी कर सकते हैं। अगली बार जब सिंगापुर की यात्रा पर जाएँ तो इनमें से कुछ एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ जरूर उठाएँ।

More By This Author

Further Reads