यकीन मानिए, एक ट्रिप ज़िंदगी को लेकर आपका नज़रिया बदल सकती है. मेरा नज़रिया बदला है, इसलिए दावे के साथ कह रही हूँ.
बात सितंबर 2018 की है. मैं पहली बार आने दोस्तों के साथ ट्रिप पर उदयपुर गई थी. या इसे आप मेरी पहली ट्रिप भी कह सकते हैं. दरअसल मुझे ट्रेवलिंग को लेकर एक फोबिया था. ट्रेवल का नाम सुनते अजीब सा डर लगता था. बेचैनी, घबराहट जैसा ना जाने क्या होता था. लेकिन उदयपुर की उस ट्रिप ने ये सब कुछ भगा दिया. हालांकि ट्रेवलिंग के नाम से आज भी एंग्जायटी होती है. मैं जानबूझ कर कहीं बाहर नहीं जाती थी. घर वालों का हवाला देकर दोस्तों को मना कर देती थी. लेकिन उदयपुर की ट्रिप के बाद ये सब बदल गया. अब मैं खुद को नई जगह और नया अनुभव लेने के लिए नहीं रोकती.
बहरहाल अब बात करते हैं उदयपुर की.
उदयपुर सिर्फ राजस्थान का नहीं देश के खूबसूरत शहरों में से एक है. एक सर्वे में उदयपुर को एशिया का सबसे पसंदीदा छठा शहर माना गया है. 1559 में राजा उदय सिंह ने इस शहर की स्थापना की थी. 'झीलों का शहर' नाम से मशहूर उदयपुर की झीलें वाकई मदहोश कर देने वाली हैं.
अब मैं आपको वो चार-पाँच जगह बताती हूँ जो घूमने के लिए उदयपुर में आपको कतई मिस नहीं करनी हैं.
1. उदयपुर सिटी पैलेस- इस महल से ही राजा उदय सिंह राज किया करते थे. ये महल आज पर्यटकों को ख़ासा पसंद आया है. महल पिछोला झील के किनारे बसा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इस सिटी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
2. पिछोला झील- इस झील की ख़ासियत ये है कि इसमें जग मंदिर और लेक पैलेस होटल है. जहां पर नाव में बैठ कर जाते हैं. ये झील उदयपुर की सबसे मशहूर और खूबसूरत झील है. मॉनसून के मौसम में इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है.
3. फतेह सागर झील- अगर आप उदयपुर गए, और वहाँ इस झील में बोटिंग नहीं की, तो उदयपुर की आपकी ट्रिप अधूरी है. इस झील के पास बहने वाली ठंडी हवा आपको बहुत सुकून देगी. फोटो खींचने के लिए भी इस लेक का व्यू बहुत शानदार है.
4 मॉनसून पैलेस- राजा सज्जन सिंह ने बरसात के बादल देखने के लिए इस भवन को बनवाया था. ये सज्जनगढ़ के नाम से मशहूर है. इसकी खासियत ये है कि ये उदयपुर का सबसे ऊँचाई पर बना पैलेस है. ये वो जगह है जहाँ से मैंने पहली बार किसी शहर को एक रंग में देखा था. और वो रंग था सफ़ेद. इस पैलेस से आप पूरे उदयपुर को देख सकते हैं
अब ये हो गईं घूमने की जगहें. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा कि इस शहर ने मेरा नज़रिया बदला. उदयपुर ने एहसास कराया कि दुनिया कितनी ख़ूबसूरत और कितनी शांत है. हम ज़िंदगी की दौड़भाग में लगे रहते है. और वही हमारी दुनिया बन जाती है. दिल्ली और उदयपुर के खाने से लेकर संस्कृति और लोगों में कितना फ़र्क है ये मैंने वहाँ जाकर महसूस किया. इस ट्रिप ने भारत के अलग-अलग हिस्सों के लिए मेरी दिलचस्पी बढ़ा थी. तभी मैंने फ़ैसला किया कि जितना हो सकेगा मैं घूमूंगी और देश के हर हिस्से तक पहुँचने की कोशिश करूँगी.
उदयपुर की ट्रिप का है नतीज़ा है कि जॉब से समय निकालकर अगले 6 महीनों में मैंने 4 ट्रिप कर ली. हालांकि ये संख्या कम है, जिसे बढ़ाने की कोशिश जारी है.
उस वक़्त मैं उदयपुर में टूरिस्ट बनकर गई थी, अब ट्रेवलर बन कर जाऊँगी...
शुक्रिया उदयपुर
मेरा नज़रिया बदलने और डर को भगाने के लिए.
#udaipur #Rajasthan #BestTrip