थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा।

Tripoto
21st Jun 2021
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Day 1

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में स्तिथ धर्मशाला अपने लोकप्रिय पर्टयक स्थान के लिए देश भर में जाना जाता है। एक ऐसा ही एक स्थान है। धर्मशाला में जो प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित एक बेहद लोकप्रिय ट्रेक माना जाता है, थथारणा ट्रेक। यह ट्रेक एक आसान ट्रेको में से एक है, जो धर्मशाला से कुछ ही दुरी पर स्तिथ है। यहांँ पर्टयक कैंपिंग का आनंद ले सकते है। यह स्थान धौलाधार की पहाड़ियों में स्तिथ एक बहुत ही लोकप्रिय स्थान है। जो खूबसूरत वादियों का नजारा यहांँ आये सैलानियों को देता है। जो व्यक्ति धर्मशाला शहर की भीड़ भाड़ स्थान से तंग आ गए है, उन के लिए समय व्यतीत करने के लिए यह एक आदर्श स्थान है।

Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia

शांत वातावरण

थथारणा ट्रेक एक बेहद शांत और खूबसूरत ट्रेक है। यह स्थान पिछले ही कुछ सालो में लोकप्रिय हुआ है। जिसका कारण यहांँ का वातावरण है। हर साल बहुत से सैलानी यहां की यात्रा के लिए आते है। पर्टयक धर्मशाला से खड़ोता बेस कैंप तक गाडी के माद्यम से पहुंच सकते हैं। यहां एक बहुत ही आकर्षित कैफ़े है। यहांँ आप चाय या मेग्गी का सवाद ले सकते है। कुछ समय यहांँ समय व्यतीत करने के बाद अपनी यात्रा शुरू कर सकते है। इस ट्रेक की दुरी खड़ोता बेस कैंप से 5 से 6 किलोमीटर तक की है। खड़ोता से आप का ट्रेक शुरू हो जाता है। जिसे पूरा करने के लिए आप को लगभग 3 घंटे का समय लगता है। रास्ते में आप प्रकृति की सुंदरता का आनंद लें सकते है। यहां पूरा ट्रेक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है।

Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia
Photo of थथारणा ट्रेक: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच में स्थित है एक बेहद अद्भुत ट्रेक। जहाँ हर कोई जाना चाहेगा। by Sachin walia

थथारणा ट्रेक की यात्रा करने का सही समय,

यदि आप धर्मशाला के इस लोकप्रिय ट्रेक पर आने का प्लान बना रहे है। तो यहां की यात्रा का सही समय मई से अक्टूबर गर्मियों के समय का है। पर्टयक वैसे तो सर्दियों में भी ट्रैक कर सकते है। मगर दिसम्बर से लेकर मार्च तक यह स्थान बेहद ठण्डा रहता है, धौलाधार पहाड़ियों के नजदीक होने की बजह से कई बार सर्दियों में यहां का टेम्प्रेचर (-5) तक चला जाता है। यदि आप धर्मशाला आने का प्लान बना रहे है तो इस स्थान में आना ना भूले।

दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।