भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय -

Tripoto
16th Feb 2022
Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

कभी-कभी हमारी भी इच्छा होती है कि काम से कुछ समय निकालकर हम भी पहाड़ी जगहों पर मन शांत करने के लिए जाएं, लेकिन टाइम न होने की वजह से हम सोचते हैं कि ऐसा कोई साधन मिल जाए, जो हमे जल्दी से हमारी डेस्टिनेशन तक पहुंचा दे और घूम घामकर हमारा वीकेंड भी निकल जाए। अगर आपकी भी कुछ इसी तरह की समस्या है, तो चलिए आज हम आपको उन हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जिनके पास एयरपोर्ट काफी करीब हैं। बिना कोई समय बेकार किए इन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप झट से अपनी डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं।

1. मसूरी, उत्तराखंड -

नजदीकी हवाई अड्डा - जाॅली ग्रांट हवाई अड्डा , देहरादून

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

मसूरी को पहाड़ियों की रानी के रूप में भी जाना जाता है, ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 6580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। और चूंकि यह दिल्ली के बेहद करीब स्थित है, इसलिए इसकी लोकप्रियता भी लोगों के बीच काफी बनी हुई है। मसूरी से निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो हिल स्टेशन से 54 किमी दूर है। इसलिए, अगर आपके पास टाइम नहीं है, तो फ्लाइट टिकट लेकर यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

2. गुलमर्ग, कश्मीर -

नजदीकी हवाई अड्डा - श्रीनगर

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं, जो बेहद खूबसूरत हो, तो आपको एक बार कश्मीर के गुलमर्ग घूमने जरूर जाना चाहिए। गुलमर्ग एक छोटा और खूबसूरत पहाड़ी गांव है, जो छुट्टी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होता है। श्रीनगर से लगभग 50 किमी दूर स्थित, यहां टैक्सियों, पर्यटक बसों और यहां तक कि हवाई मार्ग से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। कुछ समय बचाने के लिए आप श्रीनगर तक फ्लाइट से जा सकते हैं और फिर वहां से बिना किसी परेशानी के टैक्सी से पहुंच सकते हैं।

3. शिलांग, मेघालय -

नजदीकी हवाई अड्डा - शिलांग हवाई अड्डा जो उमरोई हवाई अड्डा के नाम से भी जाना जाता है

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

पूर्व के स्कॉटलैंड से प्रसिद्ध शिलांग, उत्तर पूर्व भारत में देखने लायक जगहों में आता है। शानदार झरनों, सुखद मौसम, प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर वास्तुकला से घिरा शिलांग, साल के किसी भी समय जाने के लिए एक अच्छा वीकेंड स्पॉट साबित होता है। यहां के लिए आप फ्लाइट टिकट बुक कर आसानी से शिलांग पहुंच सकते हैं। शिलांग हवाई अड्डा, जिसे उमरोई हवाई अड्डा भी कहा जाता है, शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है।

4. मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

नजदीकी हवाई अड्डा - कांगड़ा हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

भारत में दलाई लामा का निवास स्थान होने के साथ-साथ यह हिल स्टेशन शरीर के साथ-साथ आत्मा को भी शांति पहुंचाने के लिए एकदम परफेक्ट है। हिमाचल प्रदेश का यह पहाड़ी शहर बहुरंगी प्रार्थना झंडों से घिरा हुआ है। यहां आपको सड़कों पर टेस्टी मोमोज, पॉपकॉर्न और हरी सब्जियां बेचने वाले स्टॉल लगे हुए दिखाई दे जाएंगे। यहां का पास का हवाई अड्डा कांगड़ा हवाई अड्डा है, और मैक्लोडगंज पहुंचने में लगभग 45 मिनट लगते हैं।

5. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल -

नजदीकी हवाई अड्डा - बागडोगरा हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

दार्जिलिंग अपने चाय बागानों के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां के कंचनजंगा का शानदार नजारा और हिमालयन रेलवे, लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं। दार्जिलिंग एक ऐसी जगह है जहां आप आराम से बैठकर शांति से कुछ समय बिता सकते हैं। यहां से निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है, दार्जिलिंग से लगभग 67 किमी दूर है, यहां से आप जितना चाहें उतना समय अपना बचा सकते हैं।

6. कुल्लू और मनाली, हिमाचल प्रदेश -

नजदीकी हवाई अड्डा - भुंतर हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

दिनभर ऑफिस के काम में लगे रहने के बाद दिमाग को शांति देनी है, तो कुल्लू मनाली आपके लिए स्वर्ग साबित हो सकता है। ब्यास नदी के तट पर फैले इन जुड़वां शहरों की प्राकृतिक सुंदरता, नदियां, घाटियां, हरे भरे जंगल, बाग लोगों को यहां को आने के लिए मजबूर कर देते हैं। बिना समय बर्बाद किए यहां पहुंचने के लिए आप फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं और भुंतर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं, जहां से कुल्लू पहुंचने में लगभग 20 मिनट और मनाली पहुंचने में लगभग 1 घंटा 36 मिनट का समय लगता है।

7. शिमला, हिमाचल प्रदेश

नजदीकी हवाई अड्डा - शिमला हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

आप शहर से लगभग 22 किमी दूर स्थित शिमला हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरकर आसानी से पहुंच सकते हैं। शिमला के लिए दिल्ली से सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, ये ऐसी जगह है, जहां आपको साल के किसी भी महीने में भीड़ कम होते हुए दिखाई नहीं देगी। अगर आपके पास समय नहीं है या ट्रैफिक से बचना चाहते हैं, तो आप फ्लाइट का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

8. गंगटोक, सिक्किम -

नजदीकी हवाई अड्डा - पाक्योंग हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है। गंगटोक घूमने के लिहाज से बेहद ही आकर्षक, प्राकृतिक और बादलों से घिरी हुई ऐसी जगह है, जो आने वाले हर पर्यटक को तरो ताजा कर सकती है। गंगटोक हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर 1437 मीटर की ऊंचाई स्थित है। कम समय में यहाँ पहुँचने के लिए, एक फ्लाइट पकड़ें और पाकयोंग हवाई अड्डे पर पहुँचें, जो राजधानी से लगभग 28.7 किमी दूर है। जब आप यहां हों तो कंचनजंगा पर्वत को देखना न भूलें, जो यहां से दिखाई देता है।

9. उदगमंडलम, ऊटी -

नजदीकी हवाई अड्डा - कोयंबटूर हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

 ऊटी ( उदगमंडलम )भारत के सबसे ख़ूबसूरत हिल स्टेशन में से एक माना जाता है | इसे क्वीन ऑफ़ हिल  स्टेशन भी कहा जाता है ,पहाड़ो की रानी के नाम से भी जाना जाता है  ,ऊटी दक्षिण भारत का सबसे  लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की समंदर की सतह से २२४० मीटर की ऊंचाई पर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा है | चाय के ख़ूबसूरत बागान चीड़ ,नीली  गोंड,सायप्रस के ऊँचे ऊँचे पेड़ो की खूबसूरती में आपका मन खो सा जायेगा | ऊटी के निकटतम एयरपोर्ट के रूप में कोयंबटूर एयरपोर्ट को जाना जाता है, जो ऊटी से करीब 87-88 किमी. दूर है,

10. कसोल, हिमाचल प्रदेश -

नजदीकी हवाई अड्डा - भुंतर हवाई अड्डा

Photo of भारत के ये हिल स्टेशन एयरपोर्ट के हैं बेहद करीब, जहाँ आकर आप कम समय में कर सकते है फुल एन्जॉय - by Pooja Tomar Kshatrani

हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित कसोल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जोकि अपने इजरायली पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है। पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है। कसोल एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वे यहां आराम से प्रकृति की गोद मे तारो की छांव का आनन्द ले सकते हैं। अगर आप कम समय में कसोल पहुंचना चाहते है तो आप कुल्लू हवाई अड्डा भुंतर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, वहां से, आप कसोल के लिए एक निजी टैक्सी बुक कर सकते हैं, या बस लेने के लिए भुंतर बस स्टॉप पर आ सकते हैं।

Further Reads