हिमाचल की खूबसूरती की जितनी चर्चा की जाए कम है। ऐसा लगता है जैसे कुदरत इस पर पूरी तरह मेहरबान हो। हिमाचल का नाम लेते ही शिमला, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला का नाम मुंह पर सबसे पहले आता है। इन जगहों पर बार-बार जाकर अगर आप भी बोर हो गए हैं तो आज हम आपको हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी फेमस नहीं हैं, लेकिन यहां जाकर आप यहां की खूबसूरती में खो जाएंगे।
मलाना
मलाना हिमाचल के सबसे खूबसूरत गांव में से एक है। इस गांव से जुड़ी कई कहानियां हैं। पार्वती नदी पर बसे इस गांव में कुछ लोग रहते हैं, जिनका सालों से यही घर है। इस गांव से जुड़ा सबसे दिलचस्प किस्सा ये है कि यहां के लोग अपने आप को अलेक्जेंडर के वंशज मानते हैं। ये गांव अपनी परंपरा और कड़े नियमों के लिए जाना जाता है। इस गांव में ऋषि जमदग्नि का मंदिर है जिसे बहुत पवित्र जगह के रूप में देखा जाता है।
कैसे पहुंचे मलाणा?
मलाणा गांव एक पहाड़ी जगह है इसलिए यहां ट्रेन नहीं जाती है। लेकिन, आप घूमने के लिए ज़रूर पहुंच सकते हैं। यहां जाने के लिए आप चंडीगढ़, हरिद्वार या फिर ऋषिकेश से कुल्लू के लिए बस ले सकते हैं। कुल्लू से आप लोकल टैक्सी या फिर कैब लेकर मलाणा गांव घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। दिल्ली से भी आप कुल्लू और फिर कुल्लू से मलाणा गांव पहुंच सकते हैं। शिमला से भी बस लेकर मलाणा घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
चिटकुल
इंडो-चाईना बॉर्डर के पास स्थित इस गांव में जाकर आपको जन्नत सा प्रतीत होगा। ये ही वजह है कि जो लोग इस गांव में एक बार जाता है उसका बार बार यहां जाने का दिल करता है। यहां का साफ वातावरण और ठंडी-ठंडी हवा काफी सुकून देती है। यहां जाने के बाद आपका घर वापस आने का दिल नहीं करेगा।
कैसे पहुंचे
अगर आप कहीं दूर रहते हो तो आपके लिए सबसे पास का हवाई अड्डा शिमला का होगा। हालांकि, बुकिंग से पहले दिल्ली और चंडीगढ़ तक की उड़ानों के बारे में देख लें, क्योंकि संभावना है कि दिल्ली से शिमला की फ्लाइट काफी महंगी हो सकती है। वहीं चंडीगढ़ के लिए सस्ती होगी। चंडीगढ़ से शिमला 110 किमी है।
शिमला चितकुल का निकटतम रेलवे स्टेशन है। आप शिमला तक ट्रेन से जा सकते हैं उसके बाद आपको बस या अन्य विकल्प लेने होंगे।
आप आराम से चिटकुल के लिए चंडीगढ़ या शिमला से HRTC बस ले सकते हैं। यहां से अगर चिटकुल के लिए सीधे बस न मिले तो आप यातो सीधे संगला (Sangla) जाएं जो कि चिटकुल के काफी करीब है या फिर उससे पहले रेकॉग पियो (Reckong Peo) जाए वहां कलपा में घूमे और फिर चिटकुल जाए।
शोजा (Shoja)
शोजा एक बेहद शांत और खूबसूरत जगह है, जहां के प्राकृतिक दृश्य आपका मन मोह लेंगे। यह हिमाचल प्रदेश की सेराज घाटी में स्थित है। जलोरी पास से पांच किमी की दूरी ये गांव समुद्र तट से लगभग 2368 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां से हिमालय की बेहिसाब खूबसूरती को देख आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। घूमने के लिए यहां कई बेहतरीन जगह हैं। इसके अलावा आप यहां हिमाचल के ट्रेडिशन फूड का भी आनंद ले सकते हैं।
कैसे पहुंचे
शोजा सड़क मार्ग से एक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और हवाई और रेल के माध्यम से यात्रा की जा सकती है। शोजा का निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू में स्थित भुंतर हवाई अड्डा है। निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है।
अगर आप शोजा के लिए हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि कुल्लू-मनाली में स्थित भुंतर हवाई अड्डा शोजा से लगभग 8 किलोमीटर दूर गाँव के लिए निकटतम हवाई पट्टी है। यहां हवाई अड्डे से आप टैक्सी किराए पर लेकर शोजा के लिए जा सकते हैं. भुंतर हवाई अड्डा दिल्ली, शिमला, आदि जैसे कई प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है।
शोजा जाने के लिए निजी और राज्य द्वारा संचालित बसें दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों से उपलब्ध हैं। आप दिल्ली से मनाली या मंडी के लिए बस ले सकते हैं। वहाँ से टैक्सी और बसें आसानी से 1000 से 2000 रूपये की कीमत में उपलब्ध है।
शोजा का निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला से लगभग 60 किमी की दूरी पर है। जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन लगभग 165 किमी की दूरी पर दूसरा निकटतम है। स्टेशन से शोजा पहुँचने के लिए नियमित बसें और टैक्सी उपलब्ध हैं।
चंद्रताल
चंद्रताल की खूबसूरती को देखकर आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे आप खुद किसी वॉलपेपर का हिस्सा है। यहां पर रात को टेंट में स्टे करना ऐसा लगता है जैसे आप हिमाचल की गोद में सो रहे हैं। इसके बाद सुबह सुबह का नजारा देखने लायक होता है। यहां पहुंचने के लिए आफको काजा और कुन्जुम के पास से होकर निकलना होगा। ध्यान रखें अगर आप गाड़ी से जा रहे हैं तो एक्सपर्ट ड्राइवर को साथ लेकर जाएं।, क्योंकि रास्ते में कई खतरनाक रोड हैं।
कैसे पहुंचे
चंद्रताल झील ट्रेकर्स और कैंपर्स के लिए एक प्रसिद्ध जगह है। झील तक आप बाटल या कुंजुम पास से पैदल मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मोटर बाइक के जरिए भी आप बाटल से यहां तक पहुंच सकते हैं।कुंजुम से चंद्रताल का सफर लगभग 2 घंटों का है। आप सूरज ताल से भी यहां आ सकते हैं। कुल्लू मनाली यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा है। रेल मार्ग के लिए आपको जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन का सहारा लेना होगा।