My thought
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
होली एक ऐसा त्योहार है जो भाईचारे और अपना पन दिखता है हिंदू हो या मुस्लिम ये त्योहार सब लोग मिलकर मानते है ऐसा होता है होली का त्योहार ।
इंटरनेट पर देखा होगा या पढ़ा होगा होली मनाने के बेहतरीन जगह। मथुरा, नंद गाँव, बरसना, गोवा, जयपुर आदि।
होली चाहे इन जगहो पर मनाओ या न मनाओ।
होली का असली मजा अपने घर परिवार दोस्त और आस पास के लोगो के साथ मना कर देखो इन जगहो को भूल जाओगे।

होली का मजा रंग लगाकर कपड़े फड़वा कर मिट्टी मे लिपट कर नही खेला तो क्या खेला।

मैं ऐसा नही बोल रहा की अन्य जगहो पर होली नही खेला जा सकता है लेकिन अपनो के साथ की होली की बात ही अलग है।
ये मेरे विचार थे ।
आप के क्या विचार है।
कमेंट मे जरूर बताये।
Happy Holi everyone.