वो है सफर जो कर दे चिंताओं से बेखबर

Tripoto
3rd Apr 2022
Photo of वो है सफर जो कर दे चिंताओं से बेखबर by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Day 1

देखिए बहुत समय होने को है कही घूमने नही जा पाए है हम, और जहा लास्ट टाइम गए थे वो खूब सूरत जगह थी चोपता विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर स्थित है जहा पर।

यह सफर हम 4 दोस्तो ने बाइक पर तय किया था क्या बताऊं आपको बाइक से trips होती है ना अदभुत होती है अपने इतने स्टॉप लेलोगे की आपकी trip होनी थी एक destination की हो चुकी होगी काई जगहों की यही खूबसूरती है बाइक trip ki।

हम निकले घर से शाम को क्यों की शाम का सफर और सड़क दोनो ही आपको सुकून देती है, दिल्ली है भैया शाम के बाद ही थोड़ी खाली होने के आसार होते है,
हमारा पहले स्टॉपेज तो था 🛣️ का ढाबा खाना पीना और सफर की वो अनमोल खुशी घर के कामों से आजादी job से आजादी
सन्डे मंडे से आजादी बेहतरीन फीलिंग और फिर हम पहुंचे ऋषिकेश फिर किया हमने होटल मैं आराम मोबाइल की बैट्री फुल फिर अगली भोर सफर फिर से शुरू उसी खुशी के साथ
क्यों की दोस्तो सफर मंजिलों का नही रास्तों का होता है।
वो बेहतरीन और adventure से भरपूर पहाड़ी रास्ते साइड मैं बहती हुई नदी अलग ही जोश भर देती है शरीर मै।

और इसी तरह सफर का अंत chopta की चोटी पर जा कर समाप्त हुआ भोले बाबा के चरणों मैं।।।। हर हर महादेव

Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Photo of Chopta by Ghummakad(घुम्मक्कड)