Day 1
#घुमक्कड़ी और #सुकून
अकसर ही बिना किसी खास प्लानिंग के घर से बाहर घूमने निकल जाता हूँ और मैं मानता हूँ कि घूमने का मजा और रोमांच भी तभी आता है जब हमे जगह के बारे में ज्यादा कुछ पता ही ना हो...
सब कुछ बिल्कुल नया हो, नई जगह हो, नये लोग हो, एक नया अनुभव मिले...
वो कहते है कि घर से निकलने भर की देर है सफर शुरू होगा तो रास्ते आपको खुद ब खुद एक नई दुनिया में लेकर जायेंगे...
घर से निकलो, दुनिया घूमो...
यहाँ बहुत कुछ है देखने के लिए, घूमने के लिए, और सीखने के लिए...
और हाँ मुझे पहाड़ ज्यादा पसंद है तो सुकून भी सबसे ज्यादा पहाड़ों में ही मिलता है, शहर और दुनियादारी की भागदौड़ से कही दूर जहाँ सिर्फ शांति और प्रकृति की खूबसूरती होती है और प्रकृति से बेहतर कुछ भी नहीं है।
~ उत्तराखंड, 2019


