वल खाती हरे पानी वाली तीस्ता नदी
दोस्तो आज हम कुछ हटके बात करेंगे, नदी के बारे में। एक ऐसी नदी जिसका साफ हरे रंग का पानी बहुत सुंदर लगता है। यह नदी है सिक्किम की तीस्ता। हिमालय से निकल कर सिक्किम की जीवन रेखा कहलाने वाली तीस्ता पश्चिम बंगाल के कालिंपोंग चली जाती है। फिर बांग्लादेश से होते होए ब्रह्मपुत्र में मिल जाती है। ब्रह्मपुत्र आखिर में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। चलिए कुछ जानकारी तीस्ता की ले लेते है:
उत्पत्ति: तीस्ता नदी हिमालय में स्थित नॉर्थ सिक्किम की त्सो ल्हामो लेक ( Tso lhamo lake ) से निकलती है, जो 6210 मीटर (20300 फीट)की ऊंचाई पर है। विश्व की सबसे ऊंची झीलों में से यह एक झील चीन बॉर्डर से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर है। गुरु डोंगमार लेक भी इस के पास ही है। सिक्किम ट्रिप के समय गुरु डोंगमार लेक जाने का प्लान था मगर कुछ सिक्योरिटी परपज के कारण जा न सके। फिर हम लाचुंग युमथांग वैली जा आए। इस लेक के बहुत सारे नाम है जैसे केरंग ( Kerang), चू ल्हमो ( choo lhamo), चोलामू ( cholamu) आदि।
ज्यादा ऊंचाई के कारण बहुत ठंड होती है। यहां जाने के लिए आर्मी की परमिशन लेनी पड़ती है। वैसे भी गंगटोक से कहीं पर जाना हो जैसे लाचुंग, लाचन, पीलिंग,जीरो प्वाइंट, गुरु डोंगमार, नाथुला पास आदि के लिए गैंगटोक से ही पास बन जाता है, जिसके लिए आप को अपनी दो लेटेस्ट फोटो, ID proof जैसे बैंक अकाउंट की कापी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चाहिए होता है। आधार कार्ड नहीं चलता। इस लिए अपने साथ कुछ ओर proof भी रखे।आंखे, नाक, कान को ढक कर रखने का सुझाव दिया जाता है।
ऐसी बर्फिली, सुंदर, साफ़ झील से निकल कर तीस्ता नदी 414 किलोमीटर का सफर तह करती होई सिक्किम , पश्चिम बंगाल को शींचते होए बंगलादेस में होती होई बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है।
तीस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की एक बड़ी सहाहिक नदी है जो ब्रह्मपुत्र में फुलचोरी नाम की जगह पर ब्रह्मपुत्र में समाए जाती है। चुंगठंग के पास लाचुंग और लाचेन नदी मिल कर तीस्ता नदी बन जाती है। यहां पर डैम भी बना हुआ है, जिस से रूरल क्षेत्र में बिजली जाती है।
Life line of Sikkim - तीस्ता नदी को सिक्किम की जीवन रेखा भी कहते है क्योंकि तीस्ता घाटी बहुत सारे लोगों को रूजगार देती है, सिक्किम में 393 किलोमीटर की पूरी लंबाई के दौरान तीस्ता नदी सिक्किम की बहुत सारी मुश्किलों को हल करती है।
यह थी तीस्ता की यात्रा, कैसी लगी तीस्ता नदी।