बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी

Tripoto
31st Jul 2022
Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Day 1

अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए यादगार हो सकती है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों की खूबसूरती न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए भी एक विशिष्ट छाप छोड़ती है। इस राज्य में कोई भी सैलानी घने जंगलों और पहाड़ों से गुजरता है तो यहां की अद्भुत खूबसूरती लगभग हर किसी के मन में एक अनंत छाप छोड़ती है।

ऐसी ही उत्तराखंड में एक जगह है जिसका नाम है 'मोरी'। विशिष्ट खूबसूरती से संपन्न मोरी एक नहीं बल्कि कई अभूत जगहों और दुर्लभ दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। इस लेख में हम आपको मोरी में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको भी एक बार घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। आइए जानते हैं।

Day 2

जेपी कैंप

जब भी कोई उत्तराखंड में घूमने के लिए जाता है तो वो यह ज़रूर सोचता है कि वो ऐसी जगह ठहरे जहां से हसीन वादियों का दीदार कर सकें। ऐसे में अगर आप मोरी में सबसे पहले किसी जगह घूमना और ठहरना चाहते हैं तो जेपी कैंप जा सकते हैं। यह स्थान नदी के किनारे होने के चलते और भी अधिक खूबसूरत है। यहां आप घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Day 3

नैतवार
मोरी में मौजूद नैतवार एक छोटा सा गांव है जो अद्भुत खूबसूरती के लिए फेमस है। नैतवर टोंस नदी के संगम पर स्थित है जिसकी वजह से यह जगह ट्रैकिंग और नेचर प्रेमी के लिए जन्नत कम नहीं लगती है। इस गांव की एक पौराणिक कथा भी है। कहा जाता है कि यहां एक प्राचीन स्थल है जो राजा कर्ण से समर्पित है। कई लोग इस गांव को महाभारत से भी जोड़कर देखते हैं।

Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Day 4

वन विभाग बैरियर

मोरी में मौजूद वन विभाग बैरियर भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। अगर आप नेचर लवर हैं तो फिर यह जगह आपको कभी भी अपना बना सकती है। इस वन में आप एक नहीं बल्कि कई प्रकार के जानवर को भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह स्थान ट्रैकिंग के रूप से सबसे अधिक फेमस है। यहां आप बेहतरीन फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Day 5

दुर्योधन मंदिर

आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस जगह को महाभारत से भी जोड़कर देखा जाता है। खैर, आपको यह भी बता दें कि यहां मौजूद दुर्योधन मंदिर बेहद पवित्र माना जाता है। यहां आपको हमेशा भक्त पूजा-पाठ करते हुए मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप मोरी में किसी धर्मिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं।

Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar
Photo of बारिश के मौसम में घूमने का प्लान है तो पहुचे उत्तराखंड के मोरी by kapil kumar

More By This Author

Further Reads