झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या

Tripoto
11th Mar 2023
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Day 1

हमेसा से ही विवादों में रहा मंदिर जिसका निर्माण अब होने लगा है। जो कि कितना भव्य बनने वाला है इसका अंदाजा इस मंदिर का ढांचा देख कर ही पता लग लगता हैं । बहुत ही खूबसूरत है यह मंदिर अब तक मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग बन के तैयार हो गया है। उम्मीद है । कि साल 2024 के अंत तक मंदिर को भक्तो के लिए खोल दिया जाएगा। अभी भक्तो के लिए भगवान राम की मूर्ति को एक आस्थाई मंदिर में विराजमान मान किया गया है। अगर आप भी दर्शन करने जाना चाहते है। राम लला के तो पूरी जानकारी के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़े हम आपको बताएंगे कैसे जाए अयोध्या कहा कहा घूमे कितना खर्च आएगा ।अगर आप को भी राम के दर्शन करने जाना है और वहाँ के बारे में आपको कोई जानकारी नही है। तो अब जान लीजिए अयोध्या के बारे में सब कुछ घूमना तो सबको पासन्द होता है। कुछ लोगो को हिल स्टेशन जाने में अच्छा लगता हैं तो कुछ की मंदिर जाने में सुकून मिलता है। हिल स्टेशन पर अगर आप घूम घूम के थक गए है। तो अब बारी है। एक ऐसी जगह घूमने की जो भगवान राम जी की जन्म स्थली है।

Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Day 2

कैसे जाए अयोध्या :-
अयोध्या शहर देश के लगभग सभी बड़े शहरो से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। अगर आपके शहर से अयोध्या जाने के लिए सड़क मार्ग से नही जुड़ा है। तो आप अपने शहर से सीधा लखनऊ शहर या सकते है। यह शहर देश के हर शहर से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ हम तथा यह शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी होने की वजह से लगभग हर शहर से आपको आसमानी से बस सेवा भी मिल जाएगी। लखनऊ पहुचने के बाद आप को अयोध्या जाने के लिए हर 1 घंटे में बस मिल जाएगी । अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से आ रहे है तो आप लखनऊ से लखनऊ फैज़ाबाद हाइवे से सीधा अयोध्या पहुच सकते है। अगर आप ट्रैन से आना चाहते है। तो आपको आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन मिल जाएगी। जिन शहरों से अभी तक रेल सेवा आयोध्या के लिए नही सुरु हुई है। वो लोग अपने शहर से रेलवे स्टेसन से लखनऊ के लिए ट्रेन ले सकते हैं। लखनऊ से अयोध्या की दूरी सिर्फ 120 किमी है। जो कि आप ट्रैन से या बस से कर सकते है। लखनऊ से अयोद्या के लिए ट्रेन भी आसानी से मिल जाती है। अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है। तो आप को आपके शहर से फ्लाइट लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट तक कि मिलेगी क्यों कि अभी अयोध्या में एयरपोर्ट नही है। लेकिन उसका भी कार्य चल रहा है। जल्द ही आपकी अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट भी मिलने लगेगी।

Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Day 3

अयोध्या में क्या क्या घूमने :-
आयोध्या में घूमने के लिए बहुत सी जगह है। और बहुत से मंदिर भी मौजूद है। जहाँ पर आप लोग घूम सकते है।और अपना दिन एन्जॉय कर सकते है।
हनुमान गढ़ी अयोध्या :- यह मंदिर अयोध्या में मौजूद बहूत ही विख्यात मंदिर है। यह मंदिर हनुमान जी का मंदिर है। यह मंदिर बहुत  ही प्राचीन मंदिर है। मंदिर के अंदर जाने के लिए आपको कुछ सीढिया चढ़नी पड़ती है। मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। अगर आप अयोध्या जाए तो हनुमान गढ़ी जाना बिल्कुल भी मिस न करे।
दशरथ महल :- हनुमान गढ़ी में दर्शन करने के बाद हनुमान गढ़ी से थोड़ी ही दूर पर है। दशरथ महल जहाँ पर भगवान राम सीता लक्षमण के साथ भरत और सत्रुघ्न कि मुर्तिया स्तापित है। दशरथ जी अयोध्या के राजा और भगवान राम के पिता जी थे। इस जगह पर हर समय रामायण के पाठ हुआ करते है इस जगह को बड़ी जगह के नाम से भी जानते है।

कनक भवन :- इस मंदिर में भगवान राम और माता सीता के सोने के मुकुंट स्थापित है। इसी वजह से इस जगह का नाम कनक भवन है। वैसे ये मंदिर अयोध्या के सबसे ख़ूबसूरत मंदिरों में से एक है।

राम मंदिर :- भगवान राम का जन्म स्थल पर अभी तक विवाद चल रहा था जिसके बाद अब वहां पर मंदिर का निर्माण होना शुरू हो चुका है। जब तक मंदिर का निर्माण नही हो जाता है। तब तक भगवान राम के दर्शन एक अस्थाई मंदिर में होते हैं ।

राम की पौड़ी :- सरयू नदी के तट पर ही राम की पौड़ी मौजूद है। कहा जाता है। की इस जगह पर स्नान करने से जाने अनजाने में किये गए पापो से मुक्ति मिल जाती है। पौराणिक कथाओं को मने तो लक्ष्मण जी ने सभी तीर्थ  घूमने की इच्छा जताई थी तब भगवान राम ने इस पौड़ी की स्थापना की थी ।

इन सब जगहों के अलावा भी बहुत सी जगह यहाँ मौजूद है। जहाँ पर आप घूम सकते है। जैसे कि नागेश्वर नाथ मंदिर , नया घाट, तुलसी स्मारक भवन , सरयू नदी , राम कथा पार्क , मनी पर्बत , त्रेता के ठाकुर , सीता की रसोई इन सभी जगहों पर घूम सकते है।

Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Day 4

कब जाए:-
अयोध्या में घूमने के लिए साल ये किसी भी महीने में जा सकते हैं । लेकिन अगर आप अप्रैल से जुलाई तक के महीने में जाना अवॉयड करे तो ज्यादा सही रहेगा क्यों कि इन महीनों में इस जगह पर काफी गर्मी पड़ती हैं जिससे आप परेसान हो सकते है। अयोध्या घूमने के लिए अगर सिंतबर से नवंबर के बीच जाए तो ज्यादा सही रहेगा क्यों कि इन महीनों में न तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा ठंढी।

Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Day 5

कितने दिन का प्लान कर और कितना खर्च आएगा:-
अयोध्या को पूरा एक्सप्लोर करने के लिए 2 से 3 दिन पर्याप्त हैं । इन 3 दिनों में आप पूरा अयोध्या बहुत ही अच्छे से घूम सकते है। अगर आप चाहे तो 2 दिन का भी प्लान बना सकते है। 2 दिन में भी अयोध्या को पूरा देखा से सकता हैं । बात करे अगर खर्च की तो आप को यहाँ रहने के लिए रूम 400 से 1500 तक आसानी से मिल जाएगा और खाना आपको एक टाइम का 100 से 250 तक मिल जाएगा । टैक्सी आपको इस शहर में मामूली रेट पर मिल जाएंगी। तो अगर आपके पास 2500 से 3500 रुपये है। तो आप इस शहर में 3 दिन आसानी से घूम सकते है।

Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar
Photo of झलक दिखने लगी है राम मंदिर की तो देर किस बात की पहुच जाए अयोध्या by kapil kumar