कश्मीर हमारे देश भारत के लिए उसके मुकुट जैसा है ।
जिस प्रकार मुकुट को शीश पर धारण किया जाता हैं।
उसी प्रकार अगर आप अपने देश का नक्शा देखते है ।तो
साफ साफ दिखता है । की कश्मीर भारत माता के शीश पर शोभायमान मुकुट के जैसा प्रतित होता है । सदियों पहले से
हमारे ऋषि मुनियों ने कश्मीर में तप किया था । मंदिर और मठों की स्थापना की थी । वो तो बाद में विदेशी आक्रांताओं के आने बाद कश्मीर की स्थिति परिवर्तित कर दी गई ।
कश्मीर घाटी अपनी नैसर्गिक सौंदर्य और खूबसूरती के लिए
विश्व विख्यात रही है । अब से नही न जाने कितनी सदियों से
पुराने समय से ही बहुत से लेखकों, विचारकों, प्रकृति प्रेमियों
द्वारा कश्मीर की सुंदरता की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है ।
बल्कि कइयों ने तो कश्मीर को स्वर्ग की संज्ञा दी है ।
और ये वाकई में सच भी है। जिस किसी ने भी कश्मीर
की यात्रा की हैं । वो इसकी खूबसूरती को शब्दो में बया नही कर पाता । कश्मीर सुंदर तो शुरू से ही था । लेकिन आतंकवाद ने इसकी खूबसूरती को कलंकित कर रखा था ।
वर्तमान में इस शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी मिला हैं ।
जिससे यहां विकास के काफी सारे कार्य किए जा रहे है।
वर्तमान में शहर को दोबारा अलग तरीके के सजाया और संवारा जा रहा है । आप तस्वीरे देखिए आपको ठीक से समझ आएगा ।
यकीन मानिए अब शहर और भी खूबसूरत हो चला है।
शहर के पुराने हिस्सो को दोबारा ठीक किया जा रहा है ।
सड़के दोबारा दुरुस्त की जा रही है । शहर के मुख्य चौराहों
को दोबारा से ठीक करके सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं।
आपने लाल चौक के बारे में जरूर सुना होगा । इसका भी
कायाकल्प किया जा रहा है । डल झील के किनारे को भी
नया कलेवर दिया गया है । ये मुख्य टूरिस्ट स्पॉट है कश्मीर का । बगैर डल झील में शिकारे में सैर किए आपकी कश्मीर
यात्रा पूरी नही होगी । इसके अलावा श्रीनगर शहर के
भीड़ भरे , और व्यस्त तम इलाको में घूमने के लिए ।
इलेक्ट्रिक और पैडल वाली साइकिलों का इंतजाम किया गया है । आप आसानी से किराए की साइकिल लेकर श्रीनगर शहर को घूम सकते हो । ये पर्यावरण के लिए भी
अच्छा है ।
शहर के कुछ चुनिंदा मार्किटो, बाजारों को भी नए तरीके से
सजाया और संवारा जा रहा है । सभी को ज्ञात है की
कश्मीर में टूरिज्म के लिए अकूत संभावनाएं है। अगर यहां शांति कायम हो जाए तो कौन इस स्वर्ग , जन्नत रूपी जगह नही आना चाहेगा । वर्तमान में यहां पहली बार अंतर राष्ट्रीय
तरीके की मीटिंग जैसे G – 20 देशों की मीटिंग भी हो रही है। जिससे देश दुनिया में कश्मीर का प्रचार और प्रसार हो रहा है।
शहर की कुछ मुख्य दीवारों को आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से आकर्षक लुक दिया जा रहा है। एक प्रमुख बाजार
जिसे पोलो मार्केट कहा जाता है । इस मार्केट को खासकर
अलग तरीके से सजाया गया है । आने वाले समय में ये मार्केट टूरिस्टों से गुलजार रहेगा । झेलम नदी के मुहाने , किनारे को भी नया रंग दिया गया है। नदी किनारे पैदल
घूमने के लिए । अलग से चौड़ी सड़को का निर्माण किया गया है। जिसे रिवर फ्रंट की संज्ञा दी गई है। पूरा शहर
इतना साफ सुथरा , इतना आकर्षक पहले कभी नही दिखा
जगह जगह पर काफी सारे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है।
जिससे टूरिस्ट अपने साथ खूबसूरत कश्मीर की यादें घर ले जा सकते है । श्रीनगर शहर खूबसूरत तो पहले से ही था ।
अब ये शहर स्मार्ट भी हो गया है। स्मार्ट सिटी की मुहिम के तहत चुने जाने के बाद से ही शहर मे काफी सारे विकास के कार्य हुए है। अगर कश्मीर में शांति कायम होती हैं। तो ये यहां के लोगो के लिए भी वरदान साबित होगा । देशी विदेशी टूरिस्ट यहां बहुतायत में आयेंगे जिससे कश्मीर घाटी के लोगो का जीवन और भी फलेगा और फूलेगा। तरक्की के नए नए आयाम , नए नए रास्ते खुलेंगे ।
तो आप कब आ रहे हो स्मार्ट सिटी श्रीनगर