टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील

Tripoto
Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari

उत्तराखण्ड के टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि के दर्शन बाद मुझे नानकमत्ता जाना था इन्टरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में एक गुरुद्वारा और झील है तो मै नानकमत्ता की तरफ जाने हेतु टनकपुर बसड्डे पर था और मुझे एक बस मिल भी गई जिसने मुझे बिलकुल नानकमत्ता गुरूद्वारे के सामने उतार दिया |

मैंने वही सराय में रूम ले लिया और जानकारी की तो मालूम हुआ की झील यहाँ से थोड़ी ही दूरी पर है मै उत्सुकता वश जल्दी रूम से निकलकर झील की तरफ बढ़ रहा था और रास्ते में नानकमत्ता की सड़को को खेतो को गलियारों को देखता जा रहा था |

अब थोड़ी देर पदयात्रा करने के बाद सामने कुछ ऊँचा सा दिखाई दिया एक बाँध सा मै उपर गया तो वहां का नजारा देखकर मै दंग रह गया यह एक बहुत बड़ी झील थी आप जिधर तक देखो बस पानी ही पानी इसका नाम नानक सागर झील है और यहाँ पर झील में एक गुरुद्वारा भी बना है सबसे पहले तो मैंने गुरूद्वारे के मत्था टेका फिर झील को देखा |

यह झील आँखों को सकून देने वाली एक विशाल झील है जहाँ पर आप बोटिंग का भी लुत्फ़ ले सकते है यहाँ मै शाम को पहुंचा था और सूर्यास्त का समय था सूर्यास्त इस जगह से देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा था |

नानक सागर झील से हटने का बिलकुल भी मन नहीं कर रहा था यहाँ पर खड़े होकर शांत ठहरे हुये जल को निहारने में एक अजीब ही मजा अ रहा था आप कभी भी टनकपुर तरफ आये तो इस जगह पर जरूर आये |

नानकमत्ता नानक सागर झील

Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari

नानक सागर झील नानकमत्ता

Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari

नानकमत्ता उत्तराखंड

Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari

नानक सागर झील से सूर्यास्त

Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari
Photo of टनकपुर में स्थित माता पूर्णा गिरि से घंटे भर की ड्राइव करके आइये नानक सागर झील by safar jankari

Further Reads