में और मेरे दोस्त ट्रेन का सफर करके आज विशाखापट्टनम पाउचे और वहां से OLA टैक्सी करके पेइंग गेस्ट रूम के लिए निकल गए। यहां का नज़ारा कुछ अलग ही मन मोह लेने वाला था। चारो ओर हरियाली बड़ी बड़ी इमारत फैक्ट्री दिखाई दे रही थी।
सुबह जल्दी उठ के सब दोस्तो ने नाश्ता किया और चाय पीते हुए विचार कर रहे थे आज कहा जाएंगे तो हमने सोचा Ramakrishna Beach / R.K Beach चलते है।
जल्दी से सब तयार होकर निकले और कुछ ही दूर बस स्टॉप था (आज सोचा था लोकल बस से घूमेंगे) तो बस निकल पाए R.K Beach के लिए।
रास्ते में काफी कुछ देखने को मिला बड़ी बड़ी फैक्ट्री, एयरपोर्ट, बड़े बड़े पहाड़ दिखाई दिए और इसी के साथ हम मस्ती करते करते पाउच गए लोकेशन पर।
Beach बहुत सुंदर और साफ रहेता है। यहां का नज़ारा वाकई में खूबसूरत दिल हरने वाला था। में और मेरे मित्रों ने यहां बहुत समय बिताया।
यहां से पास में ही TU 142 AirCraft Museum और KURSURA Submarine Museum है। यहां आप पैदल ही जा सकते है कुछ ही दूरी पर आ जाता है।
कल Beach पर घूमने के कारण थकान ज्यादा हो गई थी तो आज लेट नींद खुली मेरे सारे दोस्त तयार थे और में उठा भी नी था 😂 फिर वही कमिने दोस्तो वाली आदत बेड पे ही पानी डाल के उठा दिया जल्दी से तयार हुआ और आज हम कहा जा रहे थे मुझे नी पता था लेकिन जाना तो था तो बस निकल पड़े।
और दोस्तो की इच्छा से हम आते है मछली पकड़ने के बंदरगाह (Fishing Harbour) यहां मछली कि कई प्रजातियां थी और समंदर में खड़ी नाव एवम् जहाज थे।
मैने मछलियों की इतनी सारी प्रजातियां ज़िन्दगी में पहेली बार देखी थी
मज़ा भी आता और बदबू भी 😷 मुझे जहाज देखने में बहुत मज़ा आता था वहा के लोगो से interact करने में बहुत अच्छा लग रहा था।
ये पोर्ट Ramakrishna Beach से लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पे है।
यह fishing port बे ऑफ बंगाल तट का सबसे बड़ा पोर्ट है।