Hi Aanchal,
You can pick a region of Rajasthan and explore instead of trying to cover few places in this short time.
Udaipur, Jaipur and Jodhpur are closer for you to travel. Or Jaisalmer, Sand dunes and Bikaner would be another option. Here is an article that might help you. https://www.tripoto.com/rajasthan/trips/rajasthan-2873
Regards,
Mouna
जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और वहां कर घूमने के लिए अनगिनत स्थान हैं। राजस्थान में घूमे जाने वाले प्रमुख शहर हैं-
जयपुर
जोधपुर
जैसलमेर
उदयपुर
चित्तौड़गढ़ 5 दिनों में आप इन स्थानों को कवर कर सकते हैं-
जोधपुर- जैसलमेर यदि आप इस रूट पर जाएँ तो पहले जोधपुर जाएं। वहां घूमने के बाद आगे रामदेवरा, पोखरण और उसके बाद जैसलमेर आप जा सकते हैं। 5 दिन में स्थान आराम से कवर हो सकते हैं। जयपुर
जयपुर 2 दिन में आराम से आप कर सकते हैं। यहाँ से सालासर बालाजी, खाटूश्याम जी मंदिर भी आप जा सकते हैं।
यहाँ से पास में ही चांद बावड़ी भी है।
जयपुर के बाद अजमेर के रास्ते पर किशनगढ़ का किला देखने लायक है। उसके आगे अजमेर और पुष्कर इन दिनों में कवर हो जाएगा। उदयपुर
उदयपुर में 1 दिन घूमकर वहाँ से आप अगले दिन सुबह कुम्भलगढ़ निकल जाइये। रास्ते में रणकपुर घूम सकते हैं। कुम्भलगढ़ घूमने के बाद नाथद्वारा में स्टे कर लीजिये। अगले दिन यहाँ दर्शन करके हल्दीघाटी निकल जाइये जो कि यहाँ से 22 से 25 किमी है।
यहाँ से राजसमंद जाकर वहां स्टे ले सकते हैं। यहां एक बड़ी झील है और द्वारिकाधीश जी का प्रसिद्ध मंदिर भी। या इसी रात माउंट आबू निकल जाएं। 2 दिन माउंट आबू में आप घूमकर आखिरी दिन अम्बा जी माता के दर्शन के लिए जा सकते हैं।