भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi .

Tripoto

India's Largest Fresh Water Aquarium

Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . by Travelwithratan
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 1/10 by Travelwithratan

यह मछली घर शहर से 16 किलोमीटर दूर ओरमांझी में पटना - रांची मुख्य राज्यमार्ग पर भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पास स्थित है ।

Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 2/10 by Travelwithratan

                           स्वागत है आपका मछली घर में

* यह जैविक उद्यान का ही एक हिस्सा है , मगर जैविक उद्यान के सामने इको पार्क के पास 36,000 वर्ग फिट में विस्तारित है , इसके लिए सभी को अलग से टिकट लेना होता है ।।

* यहां पे आप 58 फिश टैंक से 120 प्रजाति की 1500 से अधिक मछलियों का दीदार कर सकते हैं, इस मछली घर में कुछ देशी मछली तो कुछ विदेशी विभिन्न प्रकार की मछलियां शामिल हैं।

* इसमें 500 से लेकर एक लाख रुपए तक की मछलियां हैं।

* इस मछली घर में आप भारत के मछली के प्रजाति के साथ- साथ कुछ विदेशी किस्म की मछली जैसे मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर के मछलियां का दीदार कर सकते है ।

* इस मछली घर में 15 टैंक आरसीसी के हैं , और बाकी सभी टैक शीशे के बनाए गए हैं। आरसीसी टैंक में बाहर से शीशा लगाया गया है। इस मछली घर के ऊपर का हिस्सा बादल के लुक का डिजाइन किया गया है।

* मछली घर के बाहर बने को पोर्टिको में व्हेल मछली और हाथी का स्टेच्यू लगाया गया है। जो बाहर से अपने आप में खूबसूरत दिखाई देता है।।

Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 3/10 by Travelwithratan
पोर्टिको में बना स्टेच्यू

* यहां पर खासकर आनेवाले बच्चों को मछलियों के बारे कई रोचक जानकारियां मिल सकेंगीं।

* इस मछली घर के पास ही तितली पार्क भी बनाया जा रहा है। यहां विभिन्न प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां को देेेख सकते हैं ।

* इसे देखने के लिए बच्चों को 15 रुपए का टिकट और वही बाकियों को 30 रुपए का टिकट लेना होगा।

यहां पर विभिन्न मछलियों के प्रकार देख सकते है... बेसिक गोल्ड फिश, एग्जॉटिक गोल्ड फिश, एंजल फिश, डिस्कश फिश, सिल्वर डॉलर, एलिगेटर गार, स्टिंग रे, रेड बेलिड पिरान्हा, एडिबल फिश, सेवेरम, ऑस्कर, मॉर्फ फिश, फॉर्नटोसा, चिचिल्ड, नाइफ फिश, पैरट, एग्जॉटिक चिचिल्ड, गौरामी, किसिंग गौरामी, स्कैट फिश, मोनोएंजल फिश, चान्ना फिश, ईल फिश।

Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 4/10 by Travelwithratan
एग्जॉटिक गोल्ड फिश

© यात्रा के दौरान लिए गए कुछ तस्वीरें ....

Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 5/10 by Travelwithratan
India's Largest Fresh water Aquarium
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 6/10 by Travelwithratan
एडिबल फिश
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 7/10 by Travelwithratan
नाइफ फिश
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 8/10 by Travelwithratan
किसिंग गौरामी
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 9/10 by Travelwithratan
Photo of भारत के सबसे बड़ा फ्रेश पानी का मछली घर की सैर (India's largest Fresh water Aquarium ) Ranchi . 10/10 by Travelwithratan

हमारा यह लेख आपको कैसा लगा। आप हमे कंमेट करके बता सकते है। इस जानकारी को आप अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है। आप हमारे हर नए लेख/ब्लॉग की सूचना ईमेल के जरिए या हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करके भी पा सकते है।

आपके सुझाव या यात्रा सम्बन्धी कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें।।

आज के लिए इतना ही... फिर आऊंगा एक और यात्रा के साथ..... तब तक अपना ख्याल रखिये .....

Travelwithratan