पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स 

Tripoto
Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स by Rishabh Bharawa

इस सितम्बर के शुरुवाती सप्ताह में ही मेरा मनाली -लेह -श्रीनगर रूट पर बुलेट से जाना हुआ। करीब 15 दिन के इस प्रोग्राम में हम 14 लोगों का समूह ,जो कि देश के अलग अलग राज्य से थे ,सभी ने मनाली ,कसोल ,मणिकरण ,जिस्पा ,सरचू ,घटा लूप ,लेह शहर ,पेंगोंग झील ,खारदुंगला ,नुब्रा वैली ,अटल टनल ,तांगलांग ला ,तुरतुक ,छांग ला पास ,कारगिल ,सोनमर्ग ,दूधपथरी एवं श्रीनगर जैसे मुख्य स्थान कवर किये।

कही शानदार सड़को ,तो कही पानी से भरी टूटी फूटी सड़को ,बहते हुए पानी में से गुजरते रोड्स ,खतरनाक अंधे मुड़ाव ,कही कम ऑक्सीजन वाले क्षेत्रों से होकर गुजरते इन इलाकों में बाइक राइड का सपना ,लाखो भारतीयों की बकेट लिस्ट में शामिल हैं और जब आप इन इलाकों से गुजरेंगे तो आप इतने बाइकर्स को देखेंगे और सोचेंगे कि वाकई में इन खतरनाक इलाकों में बाइक राइड का कितना क्रेज हमारे देश में हैं। बाइक तक तो ठीक हैं ,आपको कई यात्री साइकिल या स्कूटर से यह करीब 1200 -1500 किमी की यात्रा करते हुए दिख जाएंगे।

इन थकान भरे रास्तों में प्रकृति की सुंदरता जहाँ हमे अंतर्दर्शन करने को मजबूर करती हैं वही BRO (Border Roads Organisation) के कुछ मजेदार स्लोगन्स पुरे रास्तों में आपकी यात्रा में थोड़ा सा मजा तो भरते ही हैं साथ ही साथ आपको अनुशासन ड्राइविंग/राइडिंग करने को भी प्रेरित करते रहते हैं।BRO के 'प्रोजेक्ट हिमांक' के तहत उस इलाके में सड़क निर्माण एवं रखरखाव होता हैं।

तो आगे बढिये और पढ़िए इनके कुछ मजेदार डॉयलोग्स :

शादीशुदा लोग ध्यान दे :If you are married,divorce speed

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  1/16 by Rishabh Bharawa

Life is short इसीलिए लद्दाख की राइड तो बनती ही हैं: Life is short,don't make it shorter.

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  2/16 by Rishabh Bharawa

अपने अपने हिसाब से समझना पड़ेगा : Be soft on my curves

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  3/16 by Rishabh Bharawa

कुछ सीरियस डोज भी जरुरी हैं जैसे:

Fast won't last

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  4/16 by Rishabh Bharawa

Life don't have reset button,drive safe!!!

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  5/16 by Rishabh Bharawa

Mountains are pleasure,if you drive with leisure.....

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  6/16 by Rishabh Bharawa

मजेदार स्लोगन्स तो अभी बाकी हैं-

Feel the curves,but don't hug them

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  7/16 by Rishabh Bharawa

Darling,I like you but not so fast!

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  8/16 by Rishabh Bharawa

Impatient on road,patient in hospital..

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  9/16 by Rishabh Bharawa

Chances takers are accident makers:

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  10/16 by Rishabh Bharawa

Let you insurance policy mature before you:

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  11/16 by Rishabh Bharawa

खुद तय करे : Be Mr.late or Late Mr.

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  12/16 by Rishabh Bharawa

हम भी फिसले हैं तुम भी फिसले जाओगे :More you speed,more you skid.

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  13/16 by Rishabh Bharawa

सही ही कहा हैं :Don't be Gama in the land of Lama

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  14/16 by Rishabh Bharawa

इसका विशेष रूप से ध्यान रखे 🤣🤣:

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  15/16 by Rishabh Bharawa

और अंत में BRO के दिल की बात :

Photo of पढ़िए लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर मिलने वाले कुछ मजेदार स्लोगन्स  16/16 by Rishabh Bharawa

-ऋषभ भरावा

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Day 1