कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन

Tripoto
28th Oct 2021
Day 1

जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद लद्दाख मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक लद्दाख पर्यटकों के बीच लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रहा है. अगर नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां सड़क, रेल और वायु मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है. आइए बताते हैं कि आप कैसे अपने बजट में लद्दाख घूम सकते हैं.

लद्दाख रोड ट्रिप

Photo of कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन by RAVI TRAVELS

सड़क मार्ग के जरिए- लद्दाख जाने के लिए दो रूट निकलते हैं पहला श्रीनगर से लेह और दूसरा मनाली से लेह. श्रीनगर से लद्दाख जोजिला पास से होकर गुजरते हैं जबकि मनाली से लद्दाख रोहतांग पास से होकर पहुंचते हैं. आप यहां बाइक या कार के माध्यम से जा सकते हैं. इसके अलावा जम्मू, श्रीनगर और दिल्ली से लद्दाख के लिए सीधी बस चलती है

लद्दाख

Photo of कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन by RAVI TRAVELS

रेलमार्ग के जरिए-

लद्दाख का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है जो लद्दाख से करीब 700 किलोमीटर दूर है. इसके आगे जाने के लिए आपको टैक्सी या बस से सफर तय करना होगा. जम्मू तवी से लद्दाख पहुंचने में करीब दो दिन लगते हैं और टैक्सी का किराया करीब 9-10 हजार रुपए आता है.

लद्दाख पहाड़ी

Photo of कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन by RAVI TRAVELS

वायुमार्ग के जरिए-

हवाई जहाज के जरिए आप बेहद कम समय में लद्दाख पहुंच सकते हैं. यहां जाने के लिए फ्लाइट्स की टाइमिंग सर्दियों और गर्मियों में अलग-अलग सुनिश्चत होती हैं. लेह कुशोक बकुला रिमपोची एयरपोर्ट यहां का मुख्य एयरपोर्ट है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको करीब दो से तीन हजार रुपये चुकाने होंगे.

लद्दाख गेलेशिया

Photo of कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन by RAVI TRAVELS

लद्दाख घूमने के लिए बेस्ट टाइमिंग-

लद्दाख जाने के लिए बेस्ट टूरिस्ट सीजन अप्रैल से अगस्त तक होता है. मौसम का तापमान कम होने की वजह से लोग गर्मियों में लद्दाख घूमना ज्यादा पसंद करत हैं. कुछ लोगों को विंटर सीजन भी लद्दाख जाते हैं. विंटर में यहां की नदियां चादर ट्रैक में में बदल जाती हैं.

लद्दाख

Photo of कम खर्च में कैसे पहुंचें लद्दाख? ये है घूमने का सही सीजन by RAVI TRAVELS

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads