हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग

Tripoto
Photo of हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग by Deeksha

हिमाचल प्रदेश घुमक्कड़ों के लिए हमेशा से खास रहा है और पिछले कुछ सालों के अंदर प्रदेश में पर्यटन का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है। हिमाचल के शानदार लैंडस्केप, झमाझम बहते झरने और रोड ट्रिप का मजा लेने हर साल लाखों लोग हिमाचल पहुँचते हैं। अब ज़रा सोचिए यदि इन सभी खूबसूरत चीज़ों के बीच आपको ठहरने के लिए कोई बढ़िया आशियाना मिल जाए तो कैसा रहेगा? हिमाचल में वैसे तो ठहरने के लिए आपको तमाम होटल और होमस्टे मिल जाएंगे लेकिन यदि आप अपनी हिमाचल यात्रा को दूसरों से अलग बनाना चाहते हैं तो आपका रहने का ठिकाना भी एकदम यूनिक होना चाहिए। आपके इसी अलग एक्सपीरियंस के लिए हमने हिमाचल के 10 रिवर फेसिंग जगहों की सूची तैयार की है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

1. पार्वती रिवर कॉटेज, जरी

सुबह सुबह पार्वती नदी के पानी में पैरों को डालकर उगते सूरज के खूबसूरत नजारों को देखना कितना हसीन होता है ये आपको जरी के पार्वती रिवर कॉटेज में ठहरकर मालूम चलेगा। जरी बाजार से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर बना ये लकड़ी का कॉटेज देखने में तो सुंदर है ही पर यहाँ रहने में और अधिक मजा आता है। कॉटेज को बनाने में पूरी तरह से हिमाचली आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। इस कॉटेज में एक खूबसूरत गार्डन भी है जहाँ आप शाम को बैठकर रिलैक्स कर सकते हैं। इस प्रॉपर्टी में कुल 2 कॉटेज हैं। एक कॉटेज में 4 कमरे हैं और दूसरे में 7 कमरे हैं। दोनों कॉटेज में घुमक्कड़ों के ठहरने के लिए बढ़िया इंतजाम किया गया है।

पता: मणिकरण रोड, जरी, हिमाचल प्रदेश 175105

कीमत: 800 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. एच2ओ हाउस, चंबा

Photo of हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग 1/4 by Deeksha
श्रेय: नॉट ऑन मैप

रवि नदी के नजदीक बने इस कॉटेज की बात कुछ अलग है। ये होमस्टे 100 साल से भी ज्यादा पुरानी प्रॉपर्टी में बना हुआ है जिसकी वजह से इस जगह की वाइब एकदम अलग पता चलती है। इस होमस्टे में आपको सभी आधुनिक सुख सुविधाएँ मिलेंगी। यदि आप अपने पेट के साथ सफर कर रहे हैं और किसी पेट फ्रेंडली प्रॉपर्टी में ठहरना चाहते हैं तो चंबा का ये होमस्टे एकदम सही जगह है। इस होमस्टे में आपके खाने पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया है। होमस्टे में आपको ऑर्गेनिक तरीकों से उगाई गईं चीजें खाने के लिए मिलेंगी। क्योंकि ये होमस्टे नदी के नजदीक बना हुआ है इसलिए आप नदी किनारे बैठकर भी रिलैक्स कर सकते हैं।

पता: एच2ओ हाउस, ग्राम- चामिनू, डाक बंगला- बरौर, चंबा, हिमाचल प्रदेश 176314

कीमत: 2,500 रुपए प्रति रात

प्रॉपर्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

3. रिवरसाइड कॉटेज, जीभी

Photo of हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग 2/4 by Deeksha
श्रेय: एयर बीएनबी

जीभी का ये कॉटेज आपको एक जादुई दुनिया में ले जाएगा। क्योंकि इस कॉटेज के आसपास ज्यादा इमारतें या घर नही बने हैं इसलिए यहाँ से आपको पहाड़ों और नदी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इस दो मंजिला कॉटेज में दो बेडरूम्स हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं। कॉटेज से महज 100 मीटर की दूरी पर नदी बहती है जो आराम करने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यदि आप वर्केशन का मूड बनाकर पहाड़ों में लंबे समय के लिए रहना चाहते हैं तो जीभि का रिवरसाइड कॉटेज बढ़िया जगह है। अच्छी बात ये भी है कि इस प्रॉपर्टी के आसपास ट्रेकिंग करने के लिए भी तमाम रास्ते हैं जो आपकी ट्रिप को और ज्यादा यादगार बना देंगे।

पता: तीर्थन घाटी, जीभी, हिमाचल प्रदेश

कीमत: 2,999 रुपए प्रति रात

प्रॉपर्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

4. कॉटेज इन द वुड्स, जीभी

Photo of हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग 3/4 by Deeksha
श्रेय: एयर बीएनबी

अगर आपके लिए एक परफेक्ट वेकेशन का मतलब पहाड़ों और आरामदायक सुबह से है, तब जीभी का ये बेहतरीन कॉटेज आपके लिए एकदम सटीक जगह है। जीभी के ऊपरी हिस्से में बना ये कॉटेज पर्यटकों को खूब पसंद आता है। यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सफर कर रहे हैं तब आप इस पूरे कॉटेज की बुकिंग कर सकते हैं। ये कॉटेज नदी के किनारे पर बना हुआ है और आसपास घने जंगलों से घिरा हुआ है। इस कॉटेज की बालकनी में बैठकर सनसेट देखना आपके लिए जिंदगीभर की यादें इकट्ठा कर देगा। इंटरनेट पर उपलब्ध तमाम तस्वीरों में ये कॉटेज आपको पहले के समय का लग सकता है लेकिन यकीन मानिए इस कॉटेज में सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं का इंतजाम किया गया है और आपको रहने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

पता: जीभी, हिमाचल प्रदेश

कीमत: 4,500 रुपए प्रति रात

प्रॉपर्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

5. मेपल आउट होम्स, जीभी

हिमाचल के हरे-भरे लैंडस्केप के बीच बने मेपल आउट होम्स में आकर आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस प्रॉपर्टी का शांतिपूर्ण माहौल आपको एकदम रिलैक्स कर देगा। इस प्रॉपर्टी की खासियत है कि इसमें कठकुनी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है जो देखने में बेहद सुंदर लगती है। कठकुनी आर्किटेक्चर में मुख्य रूप से रिसाइकल की गई लकड़ी और छोटे काले पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है। मेपल आउट होम्स के सभी कॉटेज से नदी का सीधा नजारा दिखाई देता है जिसको आप सुबह सुबह एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपको अपनी वेकेशन में शांति पसंद है या आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक और कम भीड़ वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो मेपल आउट होम्स आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।

पता: मेपल आउटहोम्स, ग्राम सर,डाक बंगला- जीभी तहसील बंजार, जीभी, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 3,100 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. गोन फिशिंग कॉटेज, तीर्थन

तीर्थन का गोन फिशिंग कॉटेज हिमाचल की उन जगहों में से है जहाँ आपको जरूर ठहरना चाहिए। लकड़ी से बनी ये खूबसूरत प्रॉपर्टी पहाड़ों के बीच स्थित किसी आशियाने से कम नहीं है। गोन फिशिंग कॉटेज कलवारी धारा के नजदीक बना हुआ है जो कॉटेज से तकरीबन 500 मीटर आगे तीर्थन नदी से मिल जाता है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की इको जोन में बने होने के कारण इस कॉटेज में आपको सस्टेनेबल तरीकों से रहना होगा। कॉटेज के आसपास बागान, जंगल और ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो आपकी वेकेशन को यादगार बना देंगी। गोन फिशिंग कॉटेज एक ऐसी जगह है जो सभी के लिए परफेक्ट है। फिर चाहे आप सोलो ट्रेवल कर रहे हों या आप अपने परिवार के साथ घूमने निकले हों, गोन फिशिंग में आकर आपको जरूर अच्छा लगेगा।

पता: तीर्थन वैली रोड, ग्राम देवरी, डाक बंगला- कलवारी, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 5,800 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

7. ऑफबीट अबोड, तीर्थन

ऑफबीट अबोड को तीर्थन का सबसे खूबसूरत नगीना कहना भी गलत नही होगा। इस कॉटेज में वो सबकुछ है जो एक परफेक्ट वेकेशन के लिए जरूरी होता है। आरामदायक कमरे, लाजवाब खाना और प्रॉपर्टी से दिखाई देने वाले बेहतरीन नजारे यहाँ आए सभी मेहमानों का दिल खुश कर देते हैं। ऑफबीट अबोड नदी के किनारे बना हुआ है जिसमें आप फिशिंग करने का अनुभव भी ले सकते हैं। कॉटेज से पार्वती पर्वत का शानदार दृश्य दिखाई देता है और आसपास का हरा भरा लैंडस्कैप इन सभी चीजों को और भी खुशनुमा बना देता है। प्रॉपर्टी के कमरे बेहद साफ सुथरे और आरामदायक हैं जिनमें रोमांटिक हनीमून पर आए लोगों के लिए खास सजावट करने का भी इंतजाम है। कुल मिलाकर ये जगह सभी मायनों में बढ़िया है।

पता: ग्राम बारी रोपा, डाक बंगला- गही धार, तहसील बंजार, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, बंजार, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 5,800 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

8. सनशाइन हिमालयन कॉटेज, तीर्थन

तीर्थन के हामिनी में तीर्थन नदी के ठीक किनारे बने ये कॉटेज इतने खूबसूरत हैं कि आपका यहाँ से जाने का मन नहीं करेगा। इस कॉटेज में आप आराम से रिलैक्स करते हुए कुछ दिन बिता सकते हैं। ये जगह इतनी शांत है कि आप यहाँ योगा से दिन की शुरुआत कर सकते हैं। आप सुबह का नाश्ता नदी के आकर्षक नजारों को देखते हुए कर सकते हैं। इसके बाद आप हाइक करने जा सकते हैं। इस कॉटेज के सभी कमरों में बढ़िया फर्नीचर है जिनका रख रखाव भी बढ़िया तरीके से किया जाता है। सभी कमरे हवादार हैं और इनमें भरपूर रोशनी आती है। शाम और रात के समय आप कॉटेज में बोनफायर भी एन्जॉय कर सकते हैं।

पता: बंजर, जिला, गुशैनी, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 6,500 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

9. देवत फार्म कॉटेज, तीर्थन

Photo of हिमाचल के 10 बेस्ट रिवर फेसिंग ठिकाने जहाँ से दिखते हैं सबसे खूबसूरत नज़ारे, तुरंत करें बुकिंग 4/4 by Deeksha
श्रेय: देवत फार्म

तीर्थन घाटी के छामनी गाँव में बना देवत फार्म कॉटेज सभी घुमक्कड़ों को बहुत पसंद आता है। सेब के बगीचे, मदहोश कर देने वाले नजारे और झमाझम बहती नदी, इस कॉटेज में वो सभी खूबियाँ हैं जो एक घुम्मकड़ को चाहिए होती हैं। इस कॉटेज की अच्छी बात ये भी है कि यहाँ से आप तीर्थन की लगभग सभी जगहों पर आसानी से जा सकते हैं। अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है तो आप इस कॉटेज के नजदीक तमाम ट्रेकिंग रूट्स पर जा सकते हैं। इस कॉटेज में कुल 6 कमरे हैं और यकीन मानिए ये सभी एक से बढ़कर एक हैं।

पता: पार्क, ग्राम छमनी, डाक बंगला- गहिधर, तीर्थन घाटी, महान हिमालयी राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 2,600 रुपए प्रति रात

प्रॉपर्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

10. द फॉरेस्ट एज, तीर्थन

इस कॉटेज का नाम इसकी लोकेशन के हिसाब से एकदम सही है। द फॉरेस्ट एज तीर्थन घाटी के सैरोपा गांव में बना हुआ है और घाटी के अंत में बने होने की वजह से इस प्रॉपर्टी से बेहतरीन नजारे दिखाई देते हैं। इस कॉटेज की खासियत है कि यहाँ के कमरों के नाम किताबों के ऊपर रखे गए हैं। इन सभी कमरों से प्रकृति के नजारे दिखाई देते हैं जिन्हें आप बहुत एन्जॉय करेंगे। इस कॉटेज में आपको पंछियों की चहचहाट भी सुनाई देती रहेगी जिससे आपको प्रकृति के नजदीक होने का एहसास होता रहेगा। शाम और रात के समय आप कॉटेज में बोनफायर और बारबेक्यू का मजा उठा सकते हैं। यदि आप हिमाचल में किसी शांत जगह पर ठहरना चाहते हैं तो आपको इस प्रॉपर्टी के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

पता: तीर्थन घाटी, ग्राम सिरोपा, हिमाचल प्रदेश 175123

कीमत: 4,020 रुपए प्रति रात

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आपने हिमाचल में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

More By This Author

Further Reads