खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी

Tripoto
Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी by Rishabh Dev

कुल्लू और मनाली। दो ऐसे हिल स्टेशन जिनका रिश्ता शायद मेरे और आपके होने से भी पहले का है। ये रिश्ता इतना गहरा है कि जब भी आप इनमें से किसी एक हिल स्टेशन की बात करेंगे, दूसरे का जिक्र खुद ब खुद आ जाएगा। जुड़वां हिल स्टेशन के नाम से मशहूर इन दोनों जगहों पर देखने से ज्यादा महसूस करने के लिए बहुत कुछ है। हिमालय की गोद में बसे इन दोनों हिल स्टेशनों में बेशुमार पहाड़ी सौंदर्य होने के साथ साथ एडवेंचर और रोमांच करने के भी तमाम विकल्प हैं जो किसी भी यूरोपीय देश को मात देने के काबिल हैं। ब्यास नदी के तट पर बसी कुल्लू घाटी इस जिले की सबसे बड़ी घाटी है। इस घाटी में कई सारे रास्ते ऐसे हैं जिन पर ट्रेकिंग करने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।

मनाली पैकेज के लिए क्लिक करें

अगर आप कुल्लू घाटी को जानते हैं तो आपने पार्वती और खीरगंगा ट्रेक के बारे में जरूर सुना होगा। इन दोनों ट्रेक के अलावा घाटी में ऐसे कई और पहाड़ी रास्ते हैं जिन्हें टटोलने के लिए पर्यटकों की भरी भीड़ आती है। दशहरा के समय तो मानो ये पूरी घाटी जगमगा उठती है। तरह तरह के फोक गीत, खाना, डांस से ये घाटी गूंज उठती है। कुल्लू की तरह मनाली भी पहाड़ी खूबसूरती और एडवेंचर से भरा हुआ है। राफ्टिंग से लेकर स्कीइंग तक शायद ही कोई चीज ऐसी होगी जो मनाली में नहीं होगी।

इसके अलावा मनाली की शान कहे जाने वाले तमाम बौद्ध मठ जो इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। हालांकि कुल्लू मनाली में करने के लिए एक नहीं बल्कि सौ चीजें हैं। लेकिन आखिर में इन जगहों की प्राकृतिक खूबसूरती के आगे बाकी सभी चीजें फेल लगने लगती हैं।

कैसे घूमें?

कुल्लू घाटी और मनाली दोनों ही जगहों पर बसों का बढ़िया नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी जगह पर पहुंच सकते हैं। हालांकि अगर आप अधिक आरामदायक रास्ता चाहते हैं तो आप किसी भी रेंटल सर्विस से कार रेंट पर लेकर भी घूम सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1500 रुपए प्रति दिन होती है।

दिन 1 और 2: कुल्लू घाटी

देवों की घाटी के नाम से मशहूर इस घाटी को देखने के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से घुमक्कड़ आते रहते हैं। जहां एक तरफ रोमांच पसंद लोग घाटी के टेढ़े मेढे रास्तों पर ट्रेक करना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ हनीमून मनाने आए लोग घाटी की खूबसूरती देखकर कायल हो जाते हैं। यकीन मानिए कुल्लू वो जगह है जिसका जिक्र लगभग हर पहाड़ प्रेमी की बकेट लिस्ट में जरूर जुड़ा रहता है।

कुल्लू आने के लिए आपको दिल्ली और चंडीगढ़ से आसानी से बसें मिल जाएंगी। आप कुल्लू आसानी से पहुंच सकें इसके लिए हिमाचल परिवहन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। इन दोनों ही शहरों से आपको रोज बस मिल जाएगी जिससे आप आराम से कुल्लू आ सकते हैं। वैसे यदि आप दिल्ली से आ रहे हैं तो आप हिमाचल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से चलाई जा रही बसों से भी आ सकते हैं। सरकारी बसों के अलावा इस रूट पर तमाम प्राइवेट बसें भी चलती हैं तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कुल्लू मनाली में क्या करें?

ये है कुल्लू मनाली में मिलने वाली सबसे रोचक चीजों की सूची।

1. मनिकरण में गर्म पानी के कुंड देखें

कुल्लू से केवल 1.5 घंटे दूर स्थित मनिकरण के ये कुण्ड आपको जरूर देखने चाहिए। सच कहें तो बिना इस जगह पर जाए आपका कुल्लू मनाली आना अधूरा माना जाएगा।

क्या देखें: मनिकरण गुरुद्वारा, नैना भगवती मंदिर, खीरगंगा और पार्वती घाटी

क्या करें: ट्रेकिंग, शॉपिंग, राफ्टिंग और खाने पीने की जगहें एक्सप्लोर करें

2. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क देखें

अगर आपको वन्य जीवन देखना पसंद है फिर ये जगह आपको जन्नत जैसी लगेगी। इस नेशनल पार्क में जानवरों की 31 प्रजातियों के साथ साथ पंछियों की भी 181 प्रजातियां हैं। घाटी में मिलने वाली सभी चीजों में, ये एक ऐसी चीज है जिसको ऑफ बीट एडवेंचर का नाम दिया जा सकता है।

समय: पूरे 24 घंटे खुला रहता है

एंट्री फीस: 100 रुपए। यदि आप छात्र हैं तो आपको 50 रुपए देने होते हैं। हालांकि पार्क में जाने से पहले सभी को परमिट लेना अनिवार्य है।

ये भी देखें: तीर्थन घाटी, वन्य जीवन देखने का मजा उठाएं

क्या करें: ट्रेकिंग, कैंपिंग, बर्ड वॉचिंग, फिशिंग

सबसे सही समय: मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच

3. खीरगंगा ट्रेक करें

पार्वती घाटी की ये ट्रेक हिमाचल के हरे भरे पहाड़ों से होकर गुजरने वाली सबसे खूबसूरत ट्रेक है। 11 किमी. लंबी ये ट्रेक मुश्किल जरूर है लेकिन ट्रेक के बाद का नजर देखकर आपकी सारी थकान छूमंतर हो जाएगी।

क्या देखें: पार्वती नदी, मनिकरण साहिब, तोश तक ट्रेक, मलाना, अलग अलग कैफे में इजराइली खाना खाएं, खरीदारी करें, हिमाचली गांव की जिंदगी देखें, पार्वती कुंड

क्या करें: ट्रेकिंग, कैंपिंग, फोटोग्राफी

सबसे सही समय: मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच

खीरगंगा ट्रेक के नजदीक ठहरने की जगहों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

4. नग्गर महल का इतिहास जानें

हिमाचल की ये जगह एक समय पर कुल्लू घाटी की राजधानी हुआ करती थी। अगर आप हेरिटेज देखना चाहते हैं तो आपको नग्गर में कई ऐसे मंदिर, महल और आर्ट गैलरी मिल जाएंगी जो आपको इतिहास के गलियारों में ले जाएंगी।

समय: सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक

एंट्री फीस: 15 रुपए प्रति व्यक्ति

ये देखें: अंतरराष्ट्रीय रोयरिच मेमोरियल ट्रस्ट, उरुस्वती हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट, जागती पट्ट मंदिर, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, मुरलीधर मंदिर, गौरी शंकर मंदिर

नग्गर के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें।

कुल्लू में इन जगहों पर ठहरें

1. शोभा इंटरनेशनल: 2250 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 6/17 by Rishabh Dev

2. हिमलयन कोठी कैस: 3000 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 7/17 by Rishabh Dev

कहां खाएं?

1. द स्पाइस हाउस रेस्त्रां एंड सुरा बार

2. सपना स्वीट्स

दिन 3: सोलांग घाटी

कुल्लू और मनाली के बीच में पड़ने वाली इस जगह को ना देखना कोई भी एडवेंचर लवर नहीं चाहेगा। आप चाहे तो सोलांग में रात भर के लिए ठहर सकते हैं या कुल्लू या मनाली में होटल लेकर फिर सोलांग घूमने आए सकते हैं। ये घाटी इतनी खूबसूरत है कि आपको पहली नजर में ही इससे प्यार हो जाएगा। फिर चाहे आपको एडवेंचर पसंद है या ना हो, आप इस जगह को छोड़कर नहीं जाना चाहेंगे।

सोलांग घाटी में ये चीजें करें

1. पैराग्लाइडिंग: हवा में तैरते हुए घाटी की खूबसूरती को एक बार में देख लेने का बेहतरीन तरीका

कीमत: कम ऊंचाई से परग्लाइड करने के लिए 600 रुपए और ज्यादा ऊंचाई से करने के लिए 1500 से 3000 रुपए प्रति व्यक्ति तक देने होते हैं।

2. रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग: अगर आप सच्चे ऐडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं तो सोलांग के पहाड़ों पर रोक क्लाइंबिंग जरूर करनी चाहिए।

कीमत: 700 रुपए प्रति व्यक्ति

3. स्कीइंग करें: सोलांग घाटी की वादियों में स्कीइंग करने का मजा आपको जरूर लेना चाहिए।

कीमत: 300 रुपए प्रति व्यक्ति

ये भी करें: ट्रेकिंग, गोंडोला की सवारी, जोरबिंग (350 रुपए प्रति व्यक्ति), स्नो स्कूटर (500 रुपए प्रति व्यक्ति), स्केटिंग

सबसे सही समय: अगर आप पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो आपको मई से जुलाई के बीच में जाना चाहिए। लेकिन यदि आप स्केटिंग और स्कीइंग करना चाहते हैं तो दिसंबर आपके लिए सबसे सही समय रहेगा।

सोलांग घाटी में इन जगहों पर ठहरें

1. सोलांग स्की रिजॉर्ट: 2300 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 9/17 by Rishabh Dev

2. शोभला पाइन रोयाल: 2756 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 10/17 by Rishabh Dev

दिन 4 और 5: मनाली

मनाली को भारत का पसंदीदा हिल स्टेशन होने का गौरव मिला हुए है। बैगपैकर घुमक्कड़ों से लेकर टूरिस्टों तक हर कोई अपना दिल मनाली में छोड़ आता है। केवल यही नहीं आसपास के पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने जाने वाले लोग भी मनाली को अपना बेस कैंप रखना पसंद करते हैं। एक तरह जहां मनाली में एडवेंचर करने के कई रास्ते हैं वहीं दूसरी तरह यदि आप शांति से अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उसके लिए मनाली की हरी भरी घाटियां और शानदार ब्यास नदी आपका साथ देने के लिए तैयार रहते हैं।

मनाली में ये करें

1. रोहतांग पास तक ड्राइव करें

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 11/17 by Rishabh Dev

मनाली के शानदार नजारों को देखते हुए रोहतांग पास तक की यात्रा आपको जिंदगीभर की यादें दे जाएगी। आमतौर पर अक्टूबर से मई के बीच ये पास बंद रहता है। हालांकि पास तक जाने के लिए परमिट लेना अनिवार्य होता है।

परमिट की कीमत: 500 रुपए प्रति गाड़ी

क्या करें: माउंटेन बाइकिंग, स्नो स्कूटर, स्लेज रिज, स्की राइड, टायर ड्रॉप और स्कीइंग

सबसे सही समय: मई से अक्टूबर

2. ब्यास नदी में राफ्टिंग करें

नदी के तेज बहाव और आकर्षक नजारों को देखते हुए राफ्टिंग करने का मजा उठाएं।

कीमत: बेसिक राफ्टिंग के लिए 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक देने होते हैं। अगर आप पैकेज लेना चाहते हैं तो उनकी शुरुआती कीमत 2000 रुपए होती है जिसमें रहने का ठिकाना और एक रात के खाने का खर्च जुड़ा होता है।

3. मोनस्ट्री देखें

लगातार एडवेंचर करने के बाद एक दिन मनाली के कल्चर लोड एखते हुए गुजारें। मनाली में कई प्रसिद्ध मठ हैं जिनमें गढ़न थेकचोकिंग गोंपा, हिमालयन न्यिंगामापा गोंपा और मनाली गोंपा सबसे फेमस हैं।

4. हडिंबा टेंपल देखें

15 वीं शताब्दी में बना ये मंदिर अपने खास आर्किटेक्चर और घने जंगलों के लिए जाना जाता है।

एंट्री फीस: फ्री

समय: सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक

इस मंदिर को अच्छे से देखने में 1 से 2 घंटों का समय लग जाता है।

मनाली में इन जगहों पर ठहरें

1. एप्पल कंट्री रिजॉर्ट्स: 4500 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 15/17 by Rishabh Dev

2. क्वालिटी इन रिवर कंट्री रिजॉर्ट: 4000 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 16/17 by Rishabh Dev

3. द सेरेनिटी रिजॉर्ट एंड स्पा: 3500 रुपए

Photo of खूबसूरत मनाली को 5 दिन में इस तरह से घूमें, पूरी जानकारी यहां मिलेगी 17/17 by Rishabh Dev

मनाली में इन जगहों पर खाएं

1. जॉनसन बार एंड रेस्त्रां

2. ड्रीफ्टर्स कैफे

3. रास्ता कैफे

कहाँ ठहरें?

लग्जरी: द अनांत्मया रिजॉर्ट, शिवाद्या रिजॉर्ट एंड स्पा, ला री सा रिजॉर्ट

मिड रेंज: द ऑर्चर्ड ग्रीन्स, अमन्यू ब्यास वैली, माउंटेन ग्रीन विला

बजट: भूमि हॉलिडे होम्स, निहाल कॉटेज, होटल माउंटेन इन

होटल: द ट्रांक्विल इन, उर्वशी रिट्रीट, डे फीनिक्स आई

होमस्टे: सन्फेस होमस्टे, द डॉग ऑन द हिल, जुकासो मृकुला कॉटेज

अगर आप मनाली में ठहरने के लिए कुछ और बढ़िया और किफायती पैकेज के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने मनाली की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads