हनीमून एन्जॉय करने के लिए साउथ इंडिया के इन लाजवाब होटल्स को बनाएँ अपना आशियाना

Tripoto
Photo of हनीमून एन्जॉय करने के लिए साउथ इंडिया के इन लाजवाब होटल्स को बनाएँ अपना आशियाना by Deeksha

शादी के बाद हर कपल हनीमून पर जाने का प्लान बनाता है। कुछ लोग हनीमून एन्जॉय करने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड की ओर जाते हैं तो कुछ लोग नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वेकेशन पर जाने का प्लान बनाते हैं। इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दक्षिण भारत के हरे भरे लैंडस्केप शानदार तटीय नजारों का मजा लेना चाहते हैं। दक्षिण भारत हनीमून मनाने के लिए हमेशा परफेक्ट जगह रहा है। यहाँ वो सभी चीजें हैं जो एक यादगार ट्रिप के लिए ज़रूरी होती हैं। गोवा, पांडिचेरी, अंडमान, कोच्चि और ऊटी हनीमून मनाने वालों की लिस्ट में जरूर शामिल होते है। यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ दक्षिण भारत की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हमने साउथ इंडिया के कुछ रोमांटिक होटलों और रिजॉर्ट्स की सूची तैयार की है जो आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे।

1. डब्ल्यू गोवा, बर्डज़, गोवा

हनीमून मनाने के लिए गोवा भारत के सबसे पसंदीदा जगहों में से है। यदि आप अपने हनीमून में रोमांस के साथ लग्ज़री का तड़का भी जोड़ना चाहते हैं तो आपको गोवा में ज़्यादा ढूंढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। गोवा का बर्डेज शहर के सबसे शानदार होटलों में से है जिसके हर कमरे से समुंदर के आकर्षक नजारे दिखाई देते हैं। इस होटल का अपना रूफटॉप रेस्तरां भी है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर एन्जॉय कर सकते हैं। इस रेस्तरां में आप लाजवाब एशियन खाना खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके बाद यदि आप बीच पर रिलैक्स करना चाहते हैं तो वेगेटर बीच इस होटल से बेहद नजदीक है।

खर्च: 20,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: वेगेटर बीच, गोवा

संपर्क: 0832 671 8888

2. सिंफनी पालम्स बीच रिजॉर्ट, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह

क्या आप चाहते हैं कि आपकी वेकेशन किसी शांत और सुकूनदयी जगह पर हो जहाँ आपको किसी भी चीज की फिक्र करने की ज़रूरत ना हो? अंडमान का सिंफनी बीच रिजॉर्ट आपकी इस इच्छा को पूरा कर देगा। समुद्र किनारे बने ये खूबसूरत कॉटेज हर तरह से बेस्ट हैं। ब्रेकफास्ट और अच्छे वाईफाई से लेकर समुद्र के नजारे सभी चीजें आपको बहुत पसंद आएंगी। इस रिजॉर्ट में आप स्पा थेरेपी का भी आनंद ले सकते हैं। इस रिजॉर्ट में आपको हैवलॉक की सबसे शानदार स्पा थेरेपी दी जाती है जो आपको बहुत अच्छी लगेगी।

खर्च: 5,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: गोविंद नगर बीच, हैवलॉक द्वीप

संपर्क: 096095 08000

3. मैंगो हिल्स, औरोविल

दक्षिण भारत का ये रिजॉर्ट औरोविल में है। औरोविल पांडिचेरी से मात्र 15 मिनट की दूरी पर है इसलिए आपको यहाँ आने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। इस रिजॉर्ट में आपके पास ठहरने के कई विकल्प मौजूद हैं। आप इनके थाई स्टाइल कॉटेज रूम में ठहर सकते हैं। ये कमरे आपको छोटे लग सकते हैं लेकिन अपने पार्टनर के साथ रोमांस करने के लिए ये कमरे एकदम सही हैं। हर कॉटेज के सामने स्विमिंग पूल है और उस पूल के बीच में एक बड़ा आम का पेड़ भी है। इस रिजॉर्ट में स्पा की सुविधा भी है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कपल मसाज करवा सकते हैं।

खर्च: 7,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: ओल्ड, ऑरोविले रेड, बोम्मयापलायम, तमिलनाडु

संपर्क: 096264 00493

4. डच बंगलो- द हेरिटेज होटल, कोच्चि

1668 में बना ये होटल हर कपल की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। इस होटल का आर्किटेक्चर आपको ब्रिटिश कोलोनियल समय की याद दिलाता है। होटल की बेहतरीन बनावट आपको बहुत अच्छी लगेगी। होटल के सभी कमरे एकदम साफ-सुथरे आपके ट्रिप को सुखद बना देंगे। होटल की मेहमाननवाजी भी एकदम टॉप क्लास है। होटल का स्टाफ बेहद सुलझे स्वभाव का है और आपकी हर संभव मदद करने में सक्षम है। यदि आप घूमना चाहते हैं तो बेसिलिका और डेविड हॉल गैलरी देखने जा सकते हैं।

खर्च: 8,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: नेपियर स्ट्रीट, फोर्ट कोच्चि, कोच्चि, केरल

संपर्क: 099465 82222

5. स्टर्लिंग ऊटी फर्न हिल, ऊटी

ऊटी का ये शानदार होटल हर मायने में बेस्ट है। यदि आप होटल में रहते हुए भी नीलगिरी पर्वतमाला के विहंगम नजारे एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये होटल एकदम सही जगह है। होटल के सभी कमरों में आधुनिक सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है जिससे आपको ठहरने में कोई परेशानी नहीं आएगी। कमरों में जरूरी फर्नीचर और प्राइवेट बालकनी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ये होटल दूर से देखने में किसी खूबसूरत आशियाने जैसा लगता है। अब सोचिए अगर ये बाहर से देखने में इतना सुंदर है तो अंदर आपको कितना शानदार माहौल मिलेगा।

खर्च: 5,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: कुंडह हाउस रोड, फ़र्न हिल, उधगमंडलम, तमिलनाडु

संपर्क: 084899 33770

6. ताज एग्जॉटिका गोवा, बेनौलिम

गोवा का ताज एग्जॉटिका आपकी अगली रोमांटिक वेकेशन के लिए बढ़िया जगह है। प्राइवेट बीच पर बने इस होटल का मेडिटेरेनियन स्टाइल आर्किटेक्चर आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा। इस होटल से आपको अरब महासागर का बढ़िया नजारा भी दिखाई देता है। इस होटल में तमाम ऐसी चीजें हैं जो आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इस होटल में स्पा और मसाज थेरेपी की भी सुविधा की गई है जहाँ कपल मसाज भी करवाया जा सकता है। यदि आप हनीमून मनाने जाना चाहते हैं तो आप ताज एग्जॉटिका का प्रेसिडेंशियल सुइट बुक कर सकते हैं जिसमें आपको प्राइवेट गार्डन और पूल भी मिलेगा।

खर्च: 24,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: कलवाडो, सालसेटे, बेनौलिम, गोवा

संपर्क: 0832 668 3333

7. ला विला, पांडिचेरी

पांडिचेरी के सबसे फेमस लैंडमार्क व्हाइट टाउन में स्थित ला विला होटल यकीनन आपकी यात्रा को सफल बना देगा। बढ़िया आर्किटेक्चर, स्विमिंग पूल और आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस ये होटल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस होटल से पांडिचेरी के तमाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी नजदीक हैं जिससे आपको घूमने फिरने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। पांडिचेरी का इस होटल में आपकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाता है जिससे आपकी ट्रिप और भी खूबसूरत हो जाएगी।

खर्च: 19,000 रुपए प्रति रात (दो लोगों के लिए)

पता: 11, सुरकॉफ सेंट, व्हाइट टाउन, पांडिचेरी

संपर्क: 0413 233 8555

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें