दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत विविधता वाला देश है और विभिन्न सभ्यता और इसकी खूबसूरती को बखूबी बयान करती हैं। हमारे देश में हर सभ्यता का एक लम्बा इतिहास रहा है, आज भी उन सभ्यता द्वारा बनवाए गए कई ऐसे मशहूर और पुराने मकबरे, स्मारक मौजूद हैं, जिन्हें देखा जाना चाहिए। भारत में कई ऐसे शहर मौजूद हैं यहाँ बहुत- सी खूबसूरत जगहें हैं, जो पर्यटकों को पूरे साल अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ, क्योंकि आने वाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक कुछ ऐतिहासिक स्थानों पर आपको टिकट के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे यानी कि आप बिना टिकट एंट्री कर सकेंगे। आप इन जगहों को 15 अगस्त तक फ्री एक्सप्लोर कर सकते हैं आपको बता दूं दोस्तों, कि यह फैसला स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय सरकार ने लिया है, जिसमें पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों को फ्री में घूमने की सुविधा दी गई है, तो आइए जानते हैं कि आप किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1. ताजमहल
दोस्तों, ताजमहल खूबसूरती का नायाब नमूना है। इसे देखने की चाहत सात समंदर पार से भी लोगों को अपनी ओर खींच लाती है। हर साल लाखों भारतीय और विदेशी नागरिक ताजमहल देखने आते हैं और इसकी सुंदरता के कायल होते हैं। इसलिए इस बार 15 अगस्त को ताजमहल देखने आने वालों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री हैं ऐसी स्थिति में आप ताजमहल को फ्री में एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो इस बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ 15 अगस्त को आगरा के ताजमहल देखने जानें का प्लान ज़रूर बनाए।
2. हुमायूं का मकबरा
यमुना नदी के तट पर स्थित हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में स्थित एक प्रभावशाली मकबरा है जो मुगल काल का एक शानदार वास्तुशिल्प है। यह मक़बरा मुख्य रूप से मुगल सम्राट हुमायूँ का मकबरा है जिसे हुमायूँ के सबसे बड़े पत्नी बेगा बेगम ने उनके मृत्य के बाद 1560 बनवाया था। आज यह मकबरा न केवल दिल्ली में बल्कि पूरें विश्व में एक प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। यह भारत में निर्मित अपनी तरह का पहला भव्य मकबरा है और देश में पहला उद्यान मकबरा भी है। यह दिल्ली में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है और भारत का एक प्रसिद्ध आकर्षण है जो दुनिया भर से पर्यटकों अपनी ओर आकर्षित करता है। इसलिए अगर आप भी इस खूबसूरत मकबरे को देखने की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं इस बार 15 अगस्त को हुमायूँ का मकबरा देखने आने वालों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री हैं ऐसी स्थिति में आप हुमायूँ का मकबरा को फ्री में एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो इस बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ 15 अगस्त को दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा देखने जानें का प्लान ज़रूर बनाए।
3. कुतुब मीनार
क़ुतुब मीनार भारत का सबसे खास और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। और यह दिल्ली के दक्षिण इलाक़े में महरौली में है। क़ुतुब मीनार दुनिया की सबसे बड़ी ईटों की दीवार है जिसकी ऊंचाई 72.5 मीटर है। मोहाली की फतह बुर्ज के बाद भारत की सबसे बड़ी मीनार में क़ुतुब मीनार का नाम आता है। यह इमारत हिंदू-मुग़ल इतिहास का एक बहुत खास हिस्सा है। कुतुब मीनार को यूनेस्को द्वारा भारत के सबसे पुराने वैश्विक धरोहरों की सूचि में भी शामिल किया गया है। इसलिए अगर आप भी इस खूबसूरत क़ुतुब मीनार को देखने की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं इस बार 15 अगस्त को क़ुतुब मीनार देखने आने वालों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री हैं ऐसी स्थिति में आप क़ुतुब मीनार को फ्री में एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो इस बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ 15 अगस्त को दिल्ली में क़ुतुब मीनार देखने जानें का प्लान ज़रूर बनाए।
4. लाल किला
दोस्तों, दिल्ली का लाल किला भारत में दिल्ली शहर का एक ऐतिहासिक किला है। लाल किला भारत में पर्यटकों के लिए एक बहुत खास जगह है। दूसरे देशों से आने वाले पर्यटक भी भारत के इस किले को देखना बेहद पसंद करते हैं। 1856 तक इस किले पर लगभग 200 वर्षों तक मुगल वंश के सम्राटों का राज था। यह दिल्ली के केंद्र में स्थित है इसके साथ ही यहाँ कई संग्रहालय भी हैं। इसलिए अगर आप भी इस खूबसूरत धरोहर को देखने की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं इस बार 15 अगस्त को लालकिला देखने आने वालों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री हैं ऐसी स्थिति में आप लालकिला को फ्री में एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो इस बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ 15 अगस्त को दिल्ली में लालकिला देखने जानें का प्लान ज़रूर बनाए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।