गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus में करें सवारी

Tripoto
2nd Jun 2022
Photo of गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus
में करें सवारी by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते ही है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, लेकिन इसके बाद भी यहाँ अलग अलग जगहों से आने वाले टूरिस्ट्स की कोई कमी नहीं। अधिकतर लोग अपने परिवार या बच्चों के साथ गर्मी के मौसम में दिल्ली घूमने पहुंचते हैं। क्योंकि यह ऐसा समय होता है जब बच्चों की छुट्टियां शुरू होती है, अब दिल्ली आए और पूरा दिल्ली न घूम पर तो क्या ही दिल्ली आए। क्योंकि पूरी दिल्ली इतनी जल्दी घूमना संभव नहीं। लेकिन दोस्तों, आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं। अब दिल्ली घूमने के लिए आपको लोकल बसों के धक्के खाने या ऑटो-टैक्सी के मंहगे दाम देने की कोई ज़रूरत नहीं। तो फिर आइए जानते हैं कि दिल्ली दर्शन कैसे किया जाए?

HOHO Bus द्वारा दिल्ली दर्शन

Photo of गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus
में करें सवारी by Smita Yadav

दोस्तों, आपने दिल्ली की सड़कों पर इंडिगो रंग की कोई बस चलते हुए देखी है? अगर हाँ, तो आपको बता दूं कि दिल्ली दर्शन के लिए यह नीले रंग की बसें आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं। इन बसों को 'हॉफ ऑफ हॉफ ऑन' कहा जाता है और इन बसों के जरिए आप सिर्फ एक ही दिन में पूरी दिल्ली घूम सकते हैं।

क्या होती है होहो बस?

Photo of गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus
में करें सवारी by Smita Yadav

दोस्तों, HOHO Bus अपने अधिकतर फिल्मों में देखी होंगी। यह लाल या नीले रंग की बसे होती हैं, जो यात्रियों को बैठाकर पूरा शहर घूमा रही होती है। इनका मतलब हॉप ऑन हॉप ऑफ होता है, जिसमें बैठकर आप उस सिटी के हर टूरिस्ट अट्रैक्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं सारी जगहें घूम सकते हैं और आपके टिकट वेलिडेशन के समय तक आप इसमें बार-बार उतर और चढ़ भी सकते हैं। HOHO बसें अधिकतर विदेशों जैसे पैरिस, लंदन, सैन फ्रैंसिस्को, रोम, न्यूयॉर्क आदि शहरों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। अपने भारत में भी कुछ जगहों पर HOHO बसों की सर्विस शुरू हुई। जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली में भी, दिल्ली टूरिज्म के साथ यह सेवा शुरू हुई थी। खबरों की मानें तो अब यह दिल्ली टूरिज्म के साथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी यह बसें होहो हॉलिडे के नाम से अभी चलती हैं। दिल्ली में चलने वाली इन बसों का अपना एक टाइम होता है जिसमें यह बसें सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम को 5-6 बजे तक आपको आपके ड्रॉप पॉइंट पर छोड़ देती हैं। इस तरह आप एक दिन में ही दिल्ली के बेहतरीन जगहों का सफर तय कर सकते हैं।

दिल्ली की किन किन जगहों को करती है कवर

Photo of गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus
में करें सवारी by Smita Yadav

दोस्तों अगर आपको सिर्फ एक ही दिन में दिल्ली का लाल किला, लोटस टेंपल, जंतर मंतर, अक्षरधाम जैसी जगहों को घूमना है, तो आपको इन बस की सेवा ज़रूर लेनी चाहिए। क्योंकि HOHO बसें कुतुब मीनार, बिड़ला मंदिल, अक्षरधाम, कनौट प्लेस,राजघाट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, पार्लियामेंट हाउस, इंडिया गेट, इंदिरा गांधी म्यूजियम, हुमायूं का मकबरा, जंतर-मंतर, लोटस टेंपल, बंगला साहिब गुरुद्वारा आदि कई जगहों पर घूमाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप इस बस से घूमते है तो पूरी दिल्ली एक दिन में अच्छे से घूम सकते है। साथ ही कुछ जगहों के लिए आपको ड्राइव पास (ड्राइव पास का मतलब है- कुछ जगहों को सरकार द्वारा बंद किया जाता है, उन्हें देखने और फोटोग्राफी के लिए उन जगहों से गाड़ी को स्लो ड्राइव करके निकाला जाता है ) मिलते हैं। इसलिए जब कभी भी दिल्ली घूमने का प्लान बनाए तो HOHO Bus से ज़रूर घूमे।

कैसे करें टिकट बुक?

Photo of गर्मियों में हैं दिल्ली दर्शन करने की तैयारी, तो HOHO Bus
में करें सवारी by Smita Yadav

दोस्तों, जिस प्रकार हम दिल्ली टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए बुकिंग करते हैं। वैसे ही होहो बस की वेबसाइट पर आपको बुकिंग करने के लिए विजिट करना होगा। HOHO Bus की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग जा सकती हैं। अगर आपको टिकट बुकिंग ऑफलाइन करना हो है तो बाराखंबा रोड पर इनका ऑफिस है जहाँ जाकर ऑफलाइन भी टिकट्स बुक कर सकते हैं। दिल्ली दर्शन के 1 दिन के टूर के लिए आपको मात्र 600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना पड़ेगा।

तो अब बिना देर किए आप भी निकल जाइए अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों, के साथ दिल्ली दर्शन के लिए और सिर्फ एक दिन में पूरी दिल्ली को एक्सप्लोर कीजिए। क्योंकि यह बसें दिल्ली की यात्रा करने के लिए बहुत अच्छी है और अगर आप अकेले है, तो भी आप इसमें आराम से ट्रैवल कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।