
2024 खत्म होने से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे। इन पर 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर पूरा होगा। इन ग्रीन एक्सप्रेसवे के बनने से देश के प्रमुख शहरों के बीच आने-जाने में लगने वाले समय में कमी आएगी। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि 2024 खत्म होने से पहले तक देश का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका की टक्कर का होगा।
आने-जाने में लगेगा कम समय

गडकरी ने कहा कि, “अगले तीन सालों में हम 26 ग्रीन एक्सप्रेसवेज का निर्माण करेंगे। इनके बनने के बाद एक व्यक्ति
1. दिल्ली से हरिद्वार, जयपुर और देहरादून केवल 2 घंटे में
2. दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी 2.5 घंटों में
3. दिल्ली से अमृतसर की 4 घंटों में
4. दिल्ली से कटरा की 6 घटों में
5. दिल्ली से श्रीनगर की 8 घंटों में
6. दिल्ली से मुंबई की 12 घंटों में
7. लखनऊ से कानपुर 35 मिनट में
8. चेन्नई से बेंगलुरु की दूरी 2 घंटों में तय की जा सकेगी।
9. दिल्ली से मेरठ जाने में पहले 4.5 घंटे लगते थे, अब केवल 40 मिनट लगते हैं।
प्रतिदिन 37 किलोमीटर सड़क का हो रहा निर्माण

दुनिया को पीछे छोड़ भारत ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। भारत में 100 घंटे में 100 किलोमीटर की सड़क बनाकर तैयार कर दी गई है। सड़क निर्माण में भारत ने चीन, अमेरिका और जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। इन सड़क निर्माण का प्रमुख उद्देश्य औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के निर्माण तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि हर मेट्रो, कस्बे और गांव को एक मजबूत सड़क संपर्क प्रणाली के माध्यम से जोड़ना है।