पढ़िए श्रीखंड यात्रा के दौरान भूस्खलन की एक रोमांचक कहानी,देखिये दिल दहला देने वाला वीडियो भी

Tripoto

आज सुनाता हूं एक खतरनाक किस्सा। करीब 10 दिन पहले के ही ये वीडियो हैं जिसमे से एक मैं खुद गाडी के अंदर से बना रहा हुं और दूसरा पहाड़ों के रास्ते में फंस जाने के बाद रिकॉर्ड कर रहा हूं। हम परिवार के चारो लोग श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए "जाओ" गांव पहुंचे। वहां से कुछ एकाध किलोमीटर के बाद हमे पुलिस ने आगे पैदल यात्रा नहीं शुरू करने दी थी क्योंकि हम यात्रा का समय खत्म होने वाले दिन के भी बाद पहुंचे थे।

Photo of पढ़िए श्रीखंड यात्रा के दौरान भूस्खलन की एक रोमांचक कहानी,देखिये दिल दहला देने वाला वीडियो भी by Rishabh Bharawa

हम वापस रिटर्न जाओ गांव आए और एक टैक्सी को हमे लेने के लिए रामपुर शहर से बुलवा लिया। टैक्सी हमसे केवल 2 किमी दूर फंस गई क्योंकि लैंडस्लाइड से रास्ते में पत्थर और मलबा भर गया था।जैसे तैसे 5 से 6 घंटे बाद ,जब सब सेफ हुआ तो हम पैदल उस मलबे में से निकल कर टैक्सी में बैठे। टैक्सी रवाना हुई 5 मिनट ही हुआ कि सड़क के सामने खाई के दूसरी ओर से एक बच्ची के लगातार सिटी बजाने की आवाज़ आने लगी।अभी लैंडस्लाइड से कुछ मीटर ही दूर हम निकले थे ,हमारे आगे और पीछे भी एक दो गाड़ियां और कुछ बाइक्स थी , वे लोग भी जाओ गांव से पैदल मलबे को क्रॉस करके इस साइड टैक्सी बुला कर रामपुर शहर जा रहे थे।

Photo of पढ़िए श्रीखंड यात्रा के दौरान भूस्खलन की एक रोमांचक कहानी,देखिये दिल दहला देने वाला वीडियो भी by Rishabh Bharawa

लगातार सिटी की आवाज से अचानक हम सब गाड़ियां एक लाल रंग की छत वाले मंदिर के पास रुकी,रुकते ही मैं बाहर निकला और बाइक वालों से पूछने कि ये बच्ची सीटिया क्यों बजा रही हैं। सिटी की आवाज सामने वाले पहाड़ से पूरी घाटी में गूंज रही थी।

अचानक दो तीन पत्थर हमारे सामने उपर से गिरे।कुछ समझता कि मंदिर के अंदर से कुछ यात्री भागे भागे आए बोले कि "भागों,भागों"।

गाड़ी में से मेरी मम्मी चिल्लाई कि अंदर बैठ जल्दी। मैं कुछ प्रॉपर्ली समझता जितने में तो हमारी गाडी रिवर्स गियर में तेजी से पिछे होने लगी । मेरे हाथ में मोबाइल था वो ही तो विडियो बनाने लगा।

अब देखो फिर क्या हुआ उस लाल छत वाले मन्दिर का। फिर क्या था , हर जगह धुंआ ही धुंआ हो गया,करीब 15 से 20 मिनट तक धमाकों जैसी आवाज़ें और डरे हुए हम कुछ लोग। अब तो दोनो तरफ लैंडस्लाइड से रोड बंद और केवल 500 मीटर के रोड पर हमारी टैक्सी समेत कुछ गाड़ियां अब फंस चुकी थी। अब हम ना आगे जा सकते ना पिछे....

कहानी यही खत्म नहीं हुई हैं अभी, जल्दी ही आएगी।