अब आपकी वैष्णो देवी यात्रा ज़्यादा आरामदायक होने के साथ स्वच्छ भी होगी क्योंकि अब आप ये सफर इलेक्ट्रिक बसों में कर पाएँगे। दरअसल जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा के बीच 20 नई इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू कर दी है। 60 कि.मी. के रूट पर चलने वाली ये बसें किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं करती।
इलेक्ट्रिक बस में क्या है खास
ये 30-32 सीटर वाली बसें प्रदूषण रहित होने से पर्यावरण को तो सुरक्षित बनाएंगी ही, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं। सभी बसों में CCTV कैमरा, GPS मॉनिटर, आपातकालीन दरवाज़ों के अलावा हर सीट पर पैनिक बटन का भी इंतज़ाम है।
वैष्णो देवी यात्रा पर आए सैलानी इस नई बस सुविधा से काफी खुश हैं। फिलहाल चल रही 20 बसों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होने पर इनकी संख्या 60 तक बढ़ा दी जाएगी।