अब इलेक्ट्रिक बस पहुँचाएगी वैष्णो देवी!

Tripoto
Photo of अब इलेक्ट्रिक बस पहुँचाएगी वैष्णो देवी! 1/2 by Bhawna Sati

अब आपकी वैष्णो देवी यात्रा ज़्यादा आरामदायक होने के साथ स्वच्छ भी होगी क्योंकि अब आप ये सफर इलेक्ट्रिक बसों में कर पाएँगे। दरअसल जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा के बीच 20 नई इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू कर दी है। 60 कि.मी. के रूट पर चलने वाली ये बसें किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं करती।

Photo of अब इलेक्ट्रिक बस पहुँचाएगी वैष्णो देवी! 2/2 by Bhawna Sati

इलेक्ट्रिक बस में क्या है खास

ये 30-32 सीटर वाली बसें प्रदूषण रहित होने से पर्यावरण को तो सुरक्षित बनाएंगी ही, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं। सभी बसों में CCTV कैमरा, GPS मॉनिटर, आपातकालीन दरवाज़ों के अलावा हर सीट पर पैनिक बटन का भी इंतज़ाम है।

वैष्णो देवी यात्रा पर आए सैलानी इस नई बस सुविधा से काफी खुश हैं। फिलहाल चल रही 20 बसों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होने पर इनकी संख्या 60 तक बढ़ा दी जाएगी।

तो अगर आप भी वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन इलेक्ट्रिक बसों की सवारी का लुफ्त ज़रूर उठाएँ और अपना अनुभव हमारे साथ यहाँ लिखकर Tripoto समुदाय के साथ बाँटें।

Further Reads