किसी महापुरुष ने कहा है, 'अपने होने वाले लाइफ़ पार्टनर को अच्छे से जानना हो, तो उसके साथ किसी लम्बी ट्रिप पर निकल जाओ।' उसके मन की सारी बातें पता चल जाएँगी। और अगर आपको रेल यात्रा करना और सुंदर नज़ारों के साथ सफर करना पसंद है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि मैं आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेन यात्राओं के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मंज़िल तो बेहद ख़ूबसूरत होती है, भारत का दर्शन भी होता है और अपने चाहने वालों के पास साथ रहने का टाइम भी काफ़ी होता है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
त्रिउंड ट्रेक के बाद मैंने और शिवानी ने एक दूसरे को जानने के लिए साउथ और नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान बनाया। लेकिन जब दोनों लोग नौकरी करने वाले हों, तो प्लान पूरा कर पाना कितना मुश्किल होता है। इसलिए हमें साथ रहने का नया तरीका आज़माया और इसके लिए भारतीय रेलवे को चुना!
ये रहीं IRCTC की 6 ट्रेनें, जो भारत के एक कोने से निकल कर दूसरे कोने तक पहुँचाती हैं।
1. विवेक एक्सप्रेस 15906
भारत के उत्तर पूर्व के छोर में स्थित डिब्रूगढ़ की ठंडी हवाओं से निकलकर दक्षिणी छोर को छूती हुई कन्याकुमारी तक जाने वाली ट्रेन है विवेक एक्सप्रेस।
यात्रा का समय: ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का समय 83 घंटे में पूरा करती है। अब चूँकि ट्रेन भारतीय है तो समझ लीजिए 83 से ज़्यादा घंटे लगने वाले हैं।
ये ट्रेन 4273 कि.मी. का सफ़र करते हुए 7 राज्यों असम, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर गुज़रती है।
किराया: इस ट्रेन की स्लीपर सीट का किराया ₹1070 है और थर्ड एसी का किराया ₹2790।
कन्याकुमारी में क्या देखें
कन्याकुमारी में आप विवेकानन्द मेमोरियल, कवि तिरुवल्लुवर की मूर्ति देखें। बीच पर जाकर ठंडी हवाओं में डूबते सूरज का आनंद लें। आप सुबह के वक़्त गाँधी मेमोरियल भी जा सकते हैं।
2. गुवाहाटी एक्सप्रेस 12515
ये ट्रेन केरल के ख़ूबसूरत शहरों में एक त्रिवेन्द्रम से शुरू होकर उत्तर पूर्व में असम के गुवाहाटी तक जाती है। इस पूरे सफ़र में ये ट्रेन 8 प्रदेशों असम, बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा से होकर गुज़रती है।
यात्रा का समय: सफ़र का पूरा समय 76 घंटे 45 मिनट का है।
नीचे वाले चित्र में आप इस पूरे ट्रैक को देख सकते हैं।
सफ़र में 8 प्रदेशों से गुज़रते वक़्त 3932 किमी0 पूरे करती है। इस पूरे 3 दिन से ज़्यादा लम्बे इस सफ़र में अपने जीवनसाथी को आप अच्छे से जान सकते हैं।
किराया- ₹1000
गुवाहाटी में क्या देखें
गुवाहाटी की हवा से आप वाक़िफ़ होंगे। हनीमून मनाने लोग आते हैं यहाँ। आप घूमने के लिए उमानंद द्वीप, इस्कॉन मंदिर, कामाख्या मंदिर जा सकते हैं। ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज़ शिप पर समय बिता सकते हैं। उम्नगोत नदी का लुत्फ़ भी आप उठा सकते हैं।
3. हिमसागर एक्सप्रेस 16318
कन्याकुमारी से कटरा तक जाने वाली सबसे ज़्यादा 12 प्रदेशों से होकर गुज़रती है। अपने इस सफ़र में 3787 किमी0 की दूरी तय करती है।
नीचे के चित्र पर पूरा रास्ता दिया गया है। इसमें ये ट्रेन जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व केरल से होकर जाती है। पूरे सफ़र में हर किस्म के लोग मिलते हैं यहाँ। उत्तर भारत में पंजाब की थाप है तो वहीं भोपाल वालों का अपना भौकाल। नागपुर पहुँचेंगे तो माहौल कुछ और ही हो जाएगा।
कुल मिलाकर अगर आप विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलने का शौक़ रखते हैं, तो आपको हमारे जैसे इस सफ़र पर आना चाहिए।
यात्रा का समय: इस सुंदर सफर को पूरा करने में 71 घंटे लगते हैं।
किराया- ₹1000 ।
कटरा में क्या देखें
कटरा में आप वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप पटनीटॉप घूमने जा सकते हैं। अगर मन करे तो मानसर झील देखने निकल जाएँ। वहाँ से कश्मीर की यात्रा भी अच्छी है।
4. नवयुग एक्सप्रेस 16687
कर्नाटक की एक ख़ूबसूरत जगह मंगलौर से शुरू होकर ये ट्रेन जम्मू तवी होकर जाती है। 3685 किमी0 का सफ़र तय करते हुए ये ट्रेन 38 स्टेशनों से होकर गुज़रती है।
बहुत से लोगों को लगता है कि ऐसे सफ़र थका देने वाले होते हैं, लेकिन जिन प्रेमियों के लिए यही सफ़र है, तो इससे आरामदायक कुछ भी नहीं।
ये ट्रेन 12 प्रदेशों से होकर गुज़रती है। इस पूरे सफ़र में आपको जम्मू कश्मीर की ठंड मिलेगी, उत्तर प्रदेश वालों की बतकही, महाराष्ट्र का मराठी मानुष और केरल, तमिलनाडु के अन्ना।
यात्रा का समय: आपको ये ट्रेन 67 घंटे 50 मिनट में मंज़िल तक पहुँचाती है। मतलब किसी अपने के साथ समय बिताने के लिए भरपूर मसाला।
किराया- ₹980 रुपए।
जम्मू तवी में क्या देखें
जम्मू है मंदिरों की जगह। मंदिर घूमने निकलेंगे तो पूरा दिन बीत जाएगा। कैब से आप पटनीटॉप या फिर वैष्णो देवी की यात्रा पर जा सकते हैं।
5. अमृतसर कोचुवेली एक्सप्रेस 12484
केरल के सबसे आख़िरी छोरों में कोचुवेली से गुज़रती हुई ये ट्रेन पंजाब के लोकप्रिय शहर अमृतसर तक पहुँचती है।
यात्रा का समय: इस पूरे सफ़र को ये ट्रेन 61 घंटे 20 मिनट में पूरा करती है।
आप इसके ट्रैक पर ग़ौर करें तो सूरत तक ये ट्रेन समुद्र के नज़दीक ही रहती है। इसलिए पूरे रास्ते का रोमांच कभी कम नहीं होता। 3597 किमी0 की दूरी तय करने में ये ट्रे 27 स्टेशनों से होकर गुज़रती है।
किराया- ₹1005 ।
अमृतसर में क्या देखें
अमृतसर ऐतिहासिक धार्मिक नज़र से बड़ी जगह है। आप स्वर्ण मंदिर दर्शन को जा सकते हैं। साथ ही जलियाँवाला बाग देख सकते हैं।
6. हमसफ़र एक्सप्रेस 12504
अगर आप अपने हमसफ़र संग भारत के पूर्वी इलाक़े का सफ़र करना चाहते हैं तो ये ट्रेन आपके लिए है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से शुरू होकर हमसफ़र एक्सप्रेस भारत के पूर्वी इलाक़े के हर प्रदेश से होती हुई बंगलौर पहुँचती है।
ज़्यादातर घूमने वालों ने इन पूर्वी इलाक़े पर बसी जगहों पर ग़ौर नहीं किया, इसीलिए ये अनजानी जगहें आपके लिए विशेष रहेंगी।
यात्रा का समय: 64 घंटे का पूरा सफ़र आपको एसी 3 में गुज़ारना होगा क्योंकि स्लीपर सीट की सुविधा नहीं है।
किराया: एसी 3 टियर का किराया ₹4400 है।
बंगलौर में क्या देखें
बंगलौर पैलेस, कबन पार्क, बंगलौर नेशनल पार्क, उल्सूर झील, लाल बाग़ देखने जा सकते हैं आप।
अब मैंने तो मन बना लिया है इसमें से किसी एक ट्रेन में बैठकर अपने साथी के साथ घूमने का। आप कमेंट बॉक्स में बताएँ कि कौन सी जगह घूमने जा रहे अपने साथी के साथ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।