अलवर जिसको तपोभूमि भी बोलते है

Tripoto
Photo of अलवर जिसको तपोभूमि भी बोलते है by Pankaj Sharma
Photo of अलवर जिसको तपोभूमि भी बोलते है by Pankaj Sharma

तपोभूमि अलवर में एक ऐसा भी मंदिर है, जहां 20 वर्षों से हनुमान जी को लगातार रामचरित मानस पाठ सुना रहे हैं। यहां सर्दी, गर्मी, बरसात हो या कैसी भी परिस्थितियां हो, कभी भी रामचरित मानस के पाठ बंद नहीं हुए। इस भव्यता को देखने व जानने देश के विभिन्न भागों से यहां श्रद्धालु आते हैं। पहाड़ों की वादियों में स्थित नया भूरा सिद्ध में हर मंगलवार को लोग परिवार सहित हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। यहां नौ ग्रहों के मंदिर और भगवान श्रीराम का दरबार यहां के वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक व सकारात्मक बनाते हैं। यहां अब भव्य मां दुर्गा का मंदिर बन रहा है। यहां मन्नत पूरी होने पर लोग सवामणी करते हैं।

पूरी जानकारी के लिए देखे विडियो