उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब ।

Tripoto
3rd Jul 2021
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1

ताजमहल

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

दुनिया के सातवें अजूबे में आता है। मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज के याद में बनवाया था। यहाँ देश – विदेश से पर्यटक आते हैं।

वृंदावन मथुरा

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

मथुरा की यह जगह भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का स्थान माना जाता है। यहाँ स्थित बांके विहारी जी का मंदिर, श्री गरुड़ गोविंद, द्वारकाधीश मंदिर आदि प्राचीन है।

बड़ा इमामबाड़ा

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

लखनऊ के नवाबों की शान है बड़ा इमामबाड़ा, यह लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर है जिसे भूल भुलैया भी कहते है। 

संगम

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

इलाहाबाद की संगम में तीन नदियाँ गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। विश्व प्रसिद्ध कुम्भ मेला भी इसी जगह हर 12 में लगता है। यह हिन्दुओं की सबसे महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल है।

 मोती मस्जिद

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

आगरा का यह मस्जिद शाहजहां ने बनवाया था। इसे Pearl Mosque की उपाधि दी गयी है। 

झांसी का किला

Photo of उत्तर प्रदेश की पर्यटन स्थल, जहाँ जाने के लिए हर कोई है बेताब । by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

किला रानी लक्ष्मी बाई के नाम से जाना जाता है। यह अपने इतिहास और पराक्रम के लिए प्रसिद्ध है।