बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत

Tripoto
Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 1/8 by Bhawna Sati

जिन लोगों को ऑफबीट या ज़रा हटके यात्रा करना पसंद है, उनके लिए भारत में ऐसे कई रास्ते और डेस्टिनेशन हैं जो एक शानदार रोड ट्रिप के लिए पर्फेक्ट हैं। लेह-लद्दाख का सफर हो या राजस्थान के सुनहरे रेगिस्तान से गुज़रती गाड़ी, भारत में ऐसी यात्राओं की कोई कमी नहीं है।

अगर आप भी ऐसी कोई रोड ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं, तो चलिए आपको उन रास्तों पर ले जाते हैं जो आपको मंज़िल से ज़्यादा सुंदर लगेंगे।

1. मनाली से लेह: बर्फ से ढके मैदानों से लेकर दुनिया की छत तक

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 2/8 by Bhawna Sati

शानदार नज़ारे, ऐतिहासिक रास्ते और बेहद सुंदर नज़ारे, ये इस रोड ट्रिप का बेस्ट पार्ट है। घुमावदार रोड के ज़रिए पहाड़ को छूकर गुजरते हुए, आप यहाँ खूबसूरती पर देखकर हैरान रह जाएँगे।

मनाली से लेह का रास्ता

मनाली-- रोहतांग जोट-- ग्रांफू-- कोकसर-- टंडी-- केलॉन्ग-- जिस्पा--दार्चा-- जिंगजिंगबार-- बारालाचा ला-- भरतपुर-- सरचू (स्टेट बॉर्डर)-- गाटा लूप्स-- नाकी ला-- लाचुलुंग ला-- पांग-- मोरे मैदान-- तांगलांग ला-- उप्शी-- कारू-- लेह

घूमने का सही समय

इस रास्ते से ट्रैवेल के लिए सबसे सही समय जून से सितंबर है। अगर आप सड़क के रास्ते से जा रहे हैं और आराम के लिए ब्रेक लेते हुए चल रहे हैं तो आपको सफर पूरा करने में 2 दिन लगेंगे।

रोड ट्रिप पर घूमने की जगहें

मनाली, रोहतांग दर्रा, केलॉन्ग, जिंगजिंगबार और सरचू

2. बंगलुरु से मुन्नार: फिल्टर कॉफी से चाय के बागान तक

बंगलुरु से मुन्नार के रास्तों पर दूर तक फैले चाय बगान आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इस रास्ते पर कई फूड ज्वाइंट्स हैं जहाँ का स्वाद लेने के लिए आप चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाएँगे।

बंगलुरु से मुन्नार का रास्ता

बंगलुरु-- मैसूर-- बंदीपुर-- मसीनागुड़ी-- ऊटी-- कून्नूर-- कोयंबटूर-- पोल्लाची-- उडुमालपेट-- अमरावती नगर-- मुन्नार

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 3/8 by Bhawna Sati

घूमने का सही समय

इस रोड ट्रिप के लिए अक्टूबर से मार्च (मॉनसून के बाद) का समय सबसे सही है।

रोड ट्रिप पर घूमने की जगहें

मैसूर, बंदीपुर, मसीनागुड़ी, ऊटी, कून्नूर, कोयंबटूर

3. गुवाहाटी से तवांग: हिंदू संस्कृति से बौद्ध संस्कृति तक

बौद्ध संस्कृति, बर्फ से ढके पहाड़ और भारतीय सेना के कैंप, ये कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो इस शानदार रास्ते पर आपको देखने को मिलेंगी।

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 4/8 by Bhawna Sati

गुवाहाटी से तवांग का रास्ता

गुवाहाटी-- बोमडिला-- तवांग

घूमने का सही समय

गर्मियों के वक्त, मार्च से अक्टूबर के बीच, खासकर मार्च इस जगह घूमने का सबसे सही समय है। सर्दियों से इस रास्ते पर जाने से बचें।

रोड ट्रिप पर घूमने की जगहें

काजीरंगा, तेजपुर, सेला दर्रा

4. मुंबई से गोवा: सपनों के शहर से भारत के पार्टी कैपिटल तक

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 5/8 by Bhawna Sati

अगर आपको ड्राइविंग पसंद है तो पश्चिमी घाटों से होते हुए, मुंबई से गोवा का सफर करना बेहतरीन है। गगनचुंबी इमारतों से होते हुए रास्ता अचानक से 50 तरह के हरे रंगों से भर जाता है। हरे भरे मैदानी इलाके, नदियाँ, झरने और जलाशय इस रास्ते को शानदार बना देते हैं।

मुंबई से गोवा का रास्ता

मुंबई-- पुणे-- सतारा-- कोल्हापुर-- संकेश्वर-- सावंतवाड़ी-- गोवा

घूमने का सही समय

गोवा घूमने का सही समय अक्टूबर के आखिरी से अप्रैल के शुरुआती दिनों तक है। अगर आप ज़्यादा भीड़ वाले समय से बचना चाहते हैं तो 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच के समय में ट्रिप प्लान ना करें।

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 6/8 by Bhawna Sati

रोड ट्रिप पर घूमने की जगहें

पुणे, लोनावला, कोल्हापुर

5. नई दिल्ली से कच्छ का रण- भारत के दिल से भारत के दूसरे छोर तक

एक ऐसा रास्ता जहाँ आसमान कहीं खत्म होता हुआ नहीं दिखता। हालांकि इस ट्रिप में आपको 3 राज्य दिल्ली, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरना पड़ेगा लेकिन ये एक शानदार अनुभव होगा और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस सफर में आपको उपजाऊ जमीन से लेकर बंजर जमीन, पहाड़, शुष्क हवा, रंगीन कपड़े, बड़ी-बड़ी पगड़ी के साथ मुस्कुराते हुए चेहरों वाले लोग मिलेंगे।

नई दिल्ली से कच्छ का रास्ता

नई दिल्ली-- नीमराणा-- अजमेर-- पाली-- माउंट आबू-- भुज-- कच्छ का रण

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 7/8 by Bhawna Sati

घूमने का सही समय

इस ट्रिप पर जाने का सही समय अक्टूबर से मार्च है और कोशिश कीजिए की ट्रिप ऐसे प्लान करें कि आप पूर्णिमा के दिन कच्छ के रण में हों।

रोड ट्रिप पर घूमने की जगहें

अजमेर शरीफ, माउंट आबू, ध्रांगधरा सैक्चुरी, भुज-प्राग महल, आइना महल, मांडवी पैलेस बीच

Photo of बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट रास्ते: ये रूट हैं मंजिल से भी ज्यादा खुबसूरत 8/8 by Bhawna Sati

चलो अब बैग पैक कर लो, और निकल पड़ों एक मज़ेदार रोड ट्रिप पर।

आपके लिए अबतक की बेस्ट रोड ट्रिप कौन सी रही है, कमेंट में मुझे ज़रूर बताइए।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tagged:
#video