दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार

Tripoto
Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली को दिल वालों का शहर कहा जाता है लेकिन जब हम और आप घूमने जाते हैं तो इन लोगों से दूर किसी होटल में ठहरते हैं। दिल्ली में ज्यादातर लोग दो ही जगह ठहरते हैं, होटल और हॉस्टल। बाकी जगहों की तरह दिल्ली में होमस्टे में कम ही लोग ठहरते हैं जबकि दिल्ली में शानदार होमस्टे हैं। दिल्ली के लोग भी घूमने वालों का बाहें फैलाकर स्वागत करते हैं। हम आपको दिल्ली के कुछ शानदार होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं। अगली बार दिल्ली जाएं तो इन होमस्टे में ठहरने का प्लान बनाएं।

दिल्ली के शानदार होमस्टे:

1- द नीम

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली में द नीम नाम का एक होमस्टे बेहद शानदार जगह है जो ठहरने के लिए बेहद मुफीद जगह है। द नीम हुमायूं मकबरे से 5 किमी. की दूरी पर है। आप आसानी से इस प्रॉपर्टी तक पहुँच सकते हैं। द नीम के सभी कमरों में एसी और वाईफाई की सुविधा दी गई है। इस होमस्टे के होस्ट भी जिंदादिल इंसान हैं। इनके साथ आप लंच और डिनर भी कर सकते हैं।

किराया: एक दिन का लगभग 3,000 रुपए।

2- फैमिली होमस्टे

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली में एक कपल फैमिली होमस्टे चलाते हैं। इस होमस्टे में छत पर ही गार्डन बना हुआ है और शानदार लांज भी है। सिटी सेंटर से 14 किमी. की दूरी पर स्थित है ये होमस्टे। आपको फैमिली होमस्टे में ठहरकर आनंद आएगा। आप अपने घूमने की कहानी इस कपल से शेयर कर सकते हैं। फैमिली होमस्टे आपके दिल्ली के सफर को यादगार बनाने का काम करेगा।

किराया: 1350 रुपए।

3- कपूर फैमिली हाउस

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली के पहाड़गंज में एक शानदार होमस्टे है, कपूर फैमिली हाउस। ये होमस्टे काफी बड़ा है और गार्डन भी शानदार है। ये घर एक तरह से बंगला है। आप अपनी अकेले या ग्रुप में आकर इस होमस्टे में ठहर सकते हैं। प्रॉपर्टी बाहर से तो खूबसूरत है ही इसका इंटीरियर भी बेहदद शानदार है। इस बंगले में 6 कमरे हैं जो ठहरने के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली आएं तो आप इस होमस्टे में ठहर सकते हैं।

किराया: 2000 रुपए।

4- ठिकाना

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली में एक जगह है, गुलमोहर पार्क। इसी जगह पर ठिकाना नाम का होमस्टे है। इस ठिकाना को अतुल और शीतल चलाते हैं। आप इस होमस्टे में ठहरकर दिल्ली को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस होमस्टे का आसपास काफी हरियाली है जो आपको काफी पसंद आएगी। होमस्टे के होस्ट का व्यवहार काफी अच्छा है और सुविधाएं भी बढ़िया दी गई हैं। कुल मिलाकर ठिकाना आपका दिल जीत लेगा। दिल्ली में आप इस होमस्टे में आप ठहर सकते हैं।

किराया: 1,000 रुपए।

5- एसएएस

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली के द्वारका में एसएएस नाम का होमस्टे है। इस होमस्टे को अर्चना 2015 से चला रही हैं। आपको होमस्टे में सिर्फ वेज खाना मिलेगा। साथ में लॉन्डरी की भी सुविधा है। दो कमरों वाली इस प्रापर्टी में ड्रिकिंग और स्मोकिंग करना मना है। आपको वाईफाई की सुविधा मिल जाएगी। अगर आप बजट में किसी होमस्टे में ठहरना चाहते हैं तो ये अच्छी जगह है।

किराया: 1,000 रुपए।

6- जिमी हाउस

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली में आपको ठहरने के लिए कुछ ही शानदार होमस्टे मिलेंगे जिनमें से एक जिमी हाउस है। जिमी हाउस होमस्टे हाल ही में शुरू किया गया है। इस होमस्टे की सुविधाएं बेहद शानदार हैं। एक अच्छे होटल में मिलने वालीं सारी सुविधाएं आपको यहाँ मिल जाएंगी। इन सारी सविधाओं के अलावा यहाँ ओपन जिम और गार्डन भी हैं। दिल्ली में ठहरने के लिए जिमी हाउस अच्छी जगह है।

किराया: 3,000 रुपए।

7- सराय खास

Photo of दिल्ली के 7 शानदार होमस्टे, जो आपकी दिल्ली यात्रा को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

दिल्ली की सबसे पुरानी जगह हौज खास में सराय खास होमस्टे है। सराय खास होमस्टे बेहद शानदार और खूबसूरत है। इसकी डिजाइन और सजावट देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। होमस्टे के होस्ट भी बढ़िया है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये होमस्टे हौज खास जैसी शानदार जगह पर है। अगर आपको पार्टियां पसंद हैं तो हौज खास से अच्छी जगह पूरी दिल्ली में कहीं नहीं मिलेगी। दिल्ली में अगर कहीं ठहरना हो तो सराय खास में जरूर ठहरें।

किराया: 1,850 रुपए।

क्या आपने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads