एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल

Tripoto
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल by Musafir Rishabh

हिमाचल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। ठंडी हवा और दिलकश नजारे देखने के लिए लोग दूर-दूर से हिमाचल प्रदेश में आते हैं। हिमाचल प्रदेश में जिस शहर को लोग सबसे पहले देखना चाहते हैं वो है, शिमला। शिमला खूबसूरत तो है लेकिन अगर आप आखें खुली नहीं रखेंगे तो आपका बजट गड़बड़ा सकता है आपका शिमला को अच्छे-से घूमने का सपना चूर-चूर हो सकता है। घूमते वक्त सबसे ज्यादा खर्चा आता है होटल में रूकने में। शिमला हिमाचल के सबसे महंगे शहरों में है इसलिए यहाँ खूब-खूब महंगे-महंगे होटल हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यहाँ बजट में होटल नहीं है। हम आपको शिमला के कुछ होटल्स के बारे में बता रहे है जो 1500 रुपए से भी कम में मिल जाएंगे। अगर आप अपनी शिमला की ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको इन होटलों में जरूर ठहरना चाहिए।

1- होटल चैडविक व्यू

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 1/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 2/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 3/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 4/28 by Musafir Rishabh

हर कोई पहाड़ में ऐसी जगह चाहता है जहाँ की खिड़की से खूबसूरत वादियों का नजारा दिखे। शिमला में खूबसूरत नजारों के लिए आप होटल चैडविक व्यू में ठहर सकते हैं। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 1 हजार रुपए है हालांकि ये मौसम के हिसाब से बदलता रहता है। किसी भी मौसम में जाइए होटल चैडविक में कमरा 1500 से कम में ही मिलेगा। होटल में एक सिंगल बेड है, कुर्सियां, टीवी औ टेरेस है। जहा से आप शानदार नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।

पताः चैडविक फॉल के पास, शिमला

संपर्क- 09817942713

2- होटल सिटी इन

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 5/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 6/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 7/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 8/28 by Musafir Rishabh

अगर आप चाहते हैं कि सुबह उठते ही खिड़की से हरी-भरी वादी और दूर तलक बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटी हो। ऐसा ही कुछ नजारा आपको होटल सिटी इन के कमरे से देखने को मिलेगा। होटल के बाहर तो खूबसूरती है ही इसके अलावा कमरे में काफी अच्छे हैं। कमरे में फर्श पर शानदार फ्लोरिंग है। इसके अलावा कमरे में कुर्सियां, बेड, एलईडी टीवी और अटैच बाथरूम है। इस शानदार होटल में एक रात ठहरने का किराया 856 रुपए से शुरू होता है

पताः रेलवे स्टेशन के पास, लोअर समर हिल, शिमला

मो. नंबरः 09418487752

3- अमर होटल

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 9/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 10/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 11/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 12/28 by Musafir Rishabh

अगर आप बेहतरीन लोकेशन पर बजट होटल चाहते हैं तो आपको शिमला के अमर होटल जाना चाहिए। अमर होटल के कमरे काफी बड़े और शानदार है। इस प्रापर्टी में तीन वैरायटी में रूम्स हैं, एक्जेक्यूटिव, डीलक्स और सुइट रूम्स। मॉल रोड और रेलवे स्टेशन क बीच में स्थित अमर होटल में एक रात का किराया 731 रुपए से शुरू होता है। इस होटल में ठहरने के कुछ नियम भी हैं जिनके बारे में आपको पहले से जान लेना चाहिए।

पताः जाकु रोड, द् रिज, शिमला

संपर्कः 01772804055

4- होटल सिटी व्यू

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 13/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 14/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 15/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 16/28 by Musafir Rishabh

यदि आप शिमला में ऐसा होटल चाहते हैं जिनकी सुविधाएं भी शानदार हों और खिड़की से बर्फ से ढंके पहाड़ भी देखने को मिलें तो आपको होटल सिटी व्यू में ठहरना चाहिए। यहाँ आकर आपको सुकून और शांति का एहसास होगा। कमरे भी सारी सुविधाएं से सुसज्जित है। होटल के लोग भी बेहद अच्छे हैं और हेल्फुल हैं। वो आपकी हर मदद के लिए तत्पर रहते हैं। होटल सिटी व्यू में एक रात ठहरने का किराया 754 रुपए से शुरू होता है। घुमक्कड़ों के लिए भी शिमला में ये अच्छी जगह है।

पताः यूएस क्लब रोड, रिज के पीछे, शिमला

संपर्कः 09418616143

5- लोटस इन हिल व्यू

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 17/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 18/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 19/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 20/28 by Musafir Rishabh

शिमला का लोटस इन हिल व्यू आपके नाम के हिसाब से परफेक्ट है। आप जब होटल के कमरे से जब शिमला के पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देखोगे तो यकीन मानिए आपका सफर यादगार हो जाएगा। यहाँ से सनराइज और सनराइज भी बेहद शानदार दिखाई देता है। शानदार नजारे और सुविधाओं वाले लोटस इन हिल व्यू में आपको जरूर ठहरने चाहिए। इस होटल में एक रात रूकने का खर्चा 1056 रुपए से शुरू होता है। होटल के कमरे भी शानदार हैं और व्यवस्था भी अच्छी है।

पताः भनुटी, शिमला

संपर्कः 07807867961

6- शिमला नेचर विले

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 21/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 22/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 23/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 24/28 by Musafir Rishabh

1500 रुपए के अंदर आपको शानदार सुविधाओं वाला ठिकाना चाहिए तो आपको शिमला नेचर विले जाना चाहिए। ये होटल अच्छी-खासी सुविधाएं तो देता ही है इसके अलावा खूबसूरत नजारे भी आपको देखने को मिलेंगे। शिमला नेचर विले में पार्किंग, एसी और वाईफाई जैसी सुविधाएं हैं। होटल को अपना रेस्तरां भी हैं जहाँ आप लंच और डिनर कर सकते हैं। इस होटल में आपको एक रात ठहरने के लिए 848 रुपए देने पड़ेंगे। यहाँ पर आप रात में बोनफायर भी एंजॉय कर सकते हैं।

पताः चैली, समर हिल शिमला

मो. नंबरः 09318504344

7- एक्जोटिक नेचुरल्स गेस्ट हाउस

Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 25/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 26/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 27/28 by Musafir Rishabh
Photo of एक किफायती ट्रिप के लिएः 1500 रुपए से भी कम में शिमला के बेहतरीन होटल 28/28 by Musafir Rishabh

अगर आपकी जेब पूरी तरह से तंग हैं और रहने पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं तो आपको बहुत कम बजट में भी शिमला में होटल मिल जाएंगे। ऐसा ही एक शानदार होटल है, एक्जोटिक नेचुरल्स गेस्ट हाउस। शिमला ये होटल आपको ठहरने के लिए अच्छी जगह देता है औ कमरे भी शानदार हैं। कमरे में बेड, टेबल, कुर्सी अटैच बाथरूम है। होटल में आप खाना भी खा सकते हैं। इस होटल में रात का किराया 257 रुपए से शुरू होता है।

पताः भगतसिंह गंज रोड, शिमला

संपर्कः 09816075024

क्या आपने शिमला की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।