सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना

Tripoto
Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

विदेश जाने का एहसास ही अलग होता है। ऐसी यात्रा हमेशा ज़हन में बनी रहती है। विदेश यात्रा में उत्साह चरम पर होता है। सिंगापुर उन शानदार जगहों में से एक है जहाँ हर कोई एक बार ज़रूर जाना चाहता है। किसी भी जगह पर घूमने जाएँ तो ठहरने के लिए एक शानदार और आरामदायक ठिकाना जरूरी है। सिंगापुर में ठहरने के लिए होमस्टे बेस्ट हैं। हम आपको सिंगापुर के कुछ लग्जरी होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सिंगापुर की यात्रा को शानदार बना देंगे।

सिंगापुर के शानदार होमस्टे:

1- विंक कैप्सूल

फोटो स्रोत: मेक माई ट्रिप।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

सिंगापुर में कई लग्जरी होमस्टे हैं। उन्हीं में से एक है विंक कैप्सूल। ये होमस्टे सिंगापुर के चाइनाटाउन इलाके में है। आसपास मार्केट और मॉल हैं। यहाँ से 20 मिनट की दूरी पर चांगी एयरपोर्ट है। होमस्टे पूरी तरह से साउंडप्रूफ है। इसमें कई कमरे और डॉमेट्री भी हैं। इस होमस्टे में पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है। सिंगापुर के इस होमस्टे में आपको लग्जरी का अनुभव होगा। साथ में सिंगापुर की संस्कृति के बारे में जान पाएँगे।

कीमत: 3,893 रुपए, दो व्यक्ति शामिल (दो लोगों के लिए)।

2- रिवर सिटी ईन

फोटो स्रोत: ट्रिप एडवाइजर।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

रिवर सिटी ईन होमस्टे सिंगापुर में ठहरने के लिए एक शानदार जगह है। रिवर सिटी ईन क्लार्क क्वाय में स्थित है। इस होमस्टे के आसपास कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जिनको आप ज़रूर देखना चाहेंगे। पास में कई सारे भारतीय रेस्त्रां भी हैं। इस होमस्टे में डॉमेट्री और रेगुलर कमरे दोनों उपलब्ध हैं। आप अपने पसंद के हिसाब से किसी को भी ले सकते हैं। ये होमस्टे बेहद शानदार है। इनका अपना रेस्त्रां भी है। साथ में यहाँ से सिंगापुर भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

कीमत: 3,202 रुपए, दो बेड के लिए।

3- रेस्ट हाउस

फोटो स्रोत: मेक माई ट्रिप।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

रेस्ट हाउस होमस्टे सिंगापुर के सबसे शानदार होमस्टे में से एक है। रेस्ट हाउस सिंगापुर के सेरांगून गार्डन बे के पास स्थित है। रेस्ट हाउस होमस्टे शहर से लगभग 5 किमी. दूरी पर स्थित है। यहाँ आपको लोगों की भीड़भाड़ और शोरशराबा नहीं मिलेगा। रेस्ट हाउस स्टाइलिश और लग्जरी कमरों में ठहरने का मौका देता है। ये जगह आपको ज़रूर पसंद आएगी। ये होमस्टे आपके सिंगापुर के सफ़र को और भी शानदार बना देगा।

कीमत: 6,782 रुपए, दो लोगों के लिए।

4- अस्कोट ऑर्चड

फोटो स्रोत: अगोडा।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

सिंगापुर के ऑर्चड रोड से लगभग 290 मीटर की दूरी पर एक शानदार होमस्टे है, अस्कोट ऑर्चड। ये होमस्टे किसी होटल से कम नहीं है। यहाँ पूल से लेकर फिटनेस सेंटर तक सब कुछ है। कमरे भी रिहायशी और शानदार है। यहाँ ठहरने का अनुभव ही कुछ अलग है। होमस्टे में पार्किंग और वाईफ़ाई की सुविधा भी है। कई सारे सुविधाएँ तो ऐसी हैं जो आपने होमस्टे में पहले कभी देखी नहीं होंगी। सिंगापुर में आप इस होमस्टे में ठहर सकते हैं।

कीमत: 5,941 रुपए से शुरू।

5- गैलेक्सी पोड

फोटो स्रोत: फेसबुक।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

सिंगापुर के चाइनाटाउन में एक और शानदार होमस्टे है, गैलेक्सी पोड। इस होमस्टे में बेहद शानदार कमरे और बेड का स्टाइल बेहद शानदार है। इस होमस्टे को पोड की तरह बनाया गया है। यहाँ आपको सारी सुविधाएँ मिलेगी। इस होमस्टे के होस्ट भी बेहद अच्छे हैं। यहाँ बाथरूम और टॉयलेट कॉमन हैं। गैलेक्सी पोड चाइनाटाउस स्टेशन से सिर्फ़ 100 मीटर की दूरी पर है।

कीमत: 4,289 रुपए, दो कमरों के लिए।

6- क्यूब बुटीक कैप्सूल

फोटो स्रोत: अगोडा।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

क्यूब बुटीक कैप्सूल होमस्टे सिंगापुर में ठहरने के लिए शानदार जगह है। ये आपके सिंगापुर की यात्रा को शानदार बनाने में मदद करेगा। ये होमस्टे चाइनाटाउन में है। चाइनाटाउन से सिंगापुर में घूमने की ज़्यादातर जगहें पास में हैं। यहाँ पर फ़्री वाईफ़ाई और बार भी है। इस होमस्टे में डोमेट्री और कमरे दोनों उपलब्ध हैं। अपनी अपनी सुविधा के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

कीमत: 8,206 रुपए, दो लोगों के लिए।

7- के स्पेस ईन ओवेन

फोटो स्रोत: ट्रिप.कॉम।

Photo of सिंगापुर के लग्जरी होमस्टे, जहाँ से आपका सफ़र हो जाएगा और भी सुहावना by Rishabh Dev

सिंगापुर का के स्पेस ईन ओवेन आपको मॉर्डन शेयर्ड डोमेट्री, लग्जरी कमरे और फ्री वाईफ़ाई देता है। ये होमस्टे मुस्तफा शॉपिंग सेंटर से लगभग 6 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से चांगी एयरपोर्ट लगभग 20 मिनट की दूरी पर है। के स्पेस ईन ओवेन में एसी, बालकनी और वॉशिंग मशीन की सुविधा है। इस जगह पर ठहरकर आप सिंगापुर को अच्छे से एक्स्प्लोर कर पाएँगे।

कीमत: 3,774 रुपए दो लोगों के लिए।

सिंगापुर में कई शानदार होमस्टे हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं। हमने सिंगापुर के कुछ चुनिंदा होमस्टे के बारे में आपको जानकारी दी है। सिंगापुर जाएँ तो इन होमस्टे में ठहरकर आप अपने सफ़र को सुहावना और यादगर बना सकते हैं।

Further Reads