प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड

Tripoto
Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1

धुंआ कुंड

धुंआ कुंड

Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

रोहतास जिले में एक से बढ़कर एक प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करने वाली जगहे है । जहां जाकर आप ना सिर्फ प्रकृति के सुंदरता को निहार सकते हैं बल्कि प्रकृति के संगीत का भी आनंद ले सकते हैं । कैमूर की पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड और धुंआ कुंड ऐसे ही जगह है। जहां का जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है।

मांझर कुंड

Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

मांझर कुंड से कुछ दूरी पर 36.5 मीटर की ऊंचाई से गहरी घाटी में गुरने वाला एक जलप्रपात है, जिसका नाम धुंआ कुंड है। इसका नाम धुंआ कुंड इसलिए पड़ा क्योंकि इतनी ऊंचाई से पानी गिरने के बाद चारों तरफ धुंध ही धुंध उठता है । इस जलप्रपात का आनंद लेने के लिए रोहतास से ही नहीं बल्कि कैमूर ,औरंगाबाद,भोजपुर और पटना के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

धार्मिक स्थल

Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

धार्मिक दृष्टि से इस स्थल का काफी महत्व है । पौराणिक कथाओं के अनुसार सिक्खों के गुरु ने कुछ दिन अपने अनुयायियों के साथ उक्त मनोरम स्थल पर बिताई थी । तभी से यह स्थल सिख समुदाय के लिए एक तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाने लगा । रक्षाबंधन के बाद पहले रविवार को यहां गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाने की परंपरा रही है।

Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

3 दिनों तक सिख समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ मांझर कुंड पर प्रवास करते थे । इसके अलावा बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के हजारों सैलानी भी इस पर्यटन स्थल पर पहुंचते थे और पिकनिक मनाते थे। बहुत सारे लोग खाने का रेडीमेड सामान भी लेकर आते थे और कुछ लोग अपना मनपसंद लजीज भोजन बनाकर पहाड़ के आसपास ही भोजन का आनंद लेते थे। कुंड के पानी में औषधीय गुण होने के कारण यह भोजन पचाने में काफी कारगर सिद्ध होता है। लेकिन धीरे-धीरे धार्मिक स्थल की दृष्टी से आने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी और यह अब आम लोगों के लिए एक पिकनिक स्थल बन गया है।

धुंआ कुंड पहुचने का रास्ता

Photo of प्रकृति का संगीत सुनाना है, बिहार जाओ, धुंआ कुंड by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

अगर आप इस स्थल पर आना चाहते हैं तो आप हवाई मार्ग से पटना पहुंच सकते हैं । यह स्थल पटना से करीब 158 किलोमीटर दूर स्थित है । और अगर आप बस से आते हैं तो आप सासाराम उतर सकते हैं । सासाराम शहर से 10 किलोमीटर दूर मांझर कुंड और धुंआ कुंड जलप्रपात तक जाने के लिए ताराचंडी मंदिर के पास से एक सड़क बनी हुई है। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद इसकी स्थिति बहुत दयनीय है। सरकार को ऐसे पर्यटन स्थलों पर ध्यान देना चाहिए और वहाँ तक जाने के लिए पक्की सड़क का प्रबंध करना चाहिए ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत नही हो । आप चार पहिया वाहन या बाइक से सुबह जाकर शाम तक लौट सकते हैं।

मेरा आर्टिकल आप के कितनी जानकारी के काम आया कमेंट में बताये।

आप का अपना.............

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads