चलिए बिहार घूमाते है

Tripoto
6th Aug 2022
Day 1

अरे भैया...

बिहार में क्या है ?

वहीं नालंदा, राजगीर, बोधगया, पटना, वैशाली और तो कुछ है नहीं...

तो जरा अपने ज्ञान की रफ्तार पर क्षणिक मात्र ब्रेक लगाइए, आज हम आपको लिए चलते है बिहार के अनछुए क्षेत्र में, जिसे कम ही लोगों ने सुना और देखा होगा...

बिहार की राजधानी पटना से करीब 150 किमी दूर स्थित है सासाराम, जहाँ से आपको बिहार में हरी भरी और ऊँची ऊँची पहाडियों के दर्शन होने लगेगें...

सासाराम में ही आपको शेरशाह सूरी का मकबरा भी देखने को मिलेगा।

यहाँ से करीब 10 से 15 की दूरी के अंतराल में आपको देखने को मिलेगा कशिश जलप्रपात, तुतला भवानी जलप्रपात, धुआँ कुंड, मांझर कुंड और अन्य छोटे छोटे जलप्रपात इत्यादि...

यहाँ घूमने का सबसे उपयुक्त समय जुलाई के आखिरी हफ्ते से सितंबर के पहले हफ्ते तक है, चूंकि ये सभी जलप्रपात बारिश के मौसम में अपनी खूबसूरती की चरम सीमा पर होते हैं।

तो अगली बार जब कभी बिहार आये तो जुलाई से सितंबर के बीच आये, एक नया बिहार देखने को मिलेगा...

Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer
Photo of Sasaram by Dharmveer

Further Reads