अगर मूड बोरियत महसूस कर रहा हो या टाइम् अच्छे से सपेन्ड नहीं हो रहा हो तो नॉर्मल सी बात है हर कोई सिनेमा का सहारा लेता है। आज की भागदौड़ में हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी डिप्रेशन से जुझ रहा होता है। तो बह अपना स्ट्रेस कम करने के लिए या कोई अपनी खुशी से सिनेमा जरूर देखता है।
ज्यादातर सिनेमा के शौकिन लोग पैसों की परवाह ना करते हुए मूवी देखने के लिए अच्छे से अच्छा सिनेमा हाल (मल्टीप्लेक्स) जरूर ढूँढते हैं। जिसमें हर कोई अच्छी सुविधा मिलें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लग्ज़री सिनेमा हाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के सर्वश्रेष्ठ लग्ज़री सिनेमा हालों में आते हैं। तो चलिए हम आपको भारत के उन लग्जरी सिनेमा हाल के बारे में बताते हैं।
1) पीवीआर डायरेक्टर कट, न्यू दिल्ली
वैसे दिल्ली में अनगिनत सिनेमा हाल हैं लेकिन हम अगर बात करें लग्ज़री और महंगे सिनेमा हाल की तो पीवीआर डायरेक्टर कट न्यू दिल्ली का बेहतरीन सिनेमा हालों में से एक है जहां आपको सिर्फ एक बटन दबाने मात्र से ही कोई भी खाने पीने की चीज़ उपलब्ध हो जाती है। यहाँ आपको वाइन से लेकर डिनर तक कि अच्छी-खासी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। यह बेहतरीन सिनेमा हाल वीआईपी जगहों में से वसंत कुंज में स्थित है।
2) पीवीआर सुपरप्लेक्स, नोएडा
पीवीआर सुपरप्लेक्स नोएडा का लग्ज़री और महंगे सिनेमा हालों में से एक है जहां आपको अच्छी क्वालिटी में 4DX, IMAX प्लेहाउस देखने को मिल जाएंगे। बात की जाए पीवीआर सुपरप्लेक्स की तो यह लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, नोएडा में स्थित ऐसा थिएटर है, जहां आप फिल्म देखने के साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं।
3) पीवीआर लुलु मॉल, कोच्चि
पीवीआर लुलु मॉल कोच्चि का सबसे बड़ा सिनेमा हाल है। आप इसी बात से इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मल्टीप्लेक्स में आप 9 स्क्रीनों के साथ सिनेमा देखने का आनंद ले सकते हैं और तो और इस मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखने बालों के लिए 3000 सीट्स की क्षमता रखी गई है। इसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली के साथ आकर आराम से सिनेमा का आनंद ले सकते हैं।
4) मायाजाल मल्टीप्लेक्स , चेन्नई
मायाजाल मल्टीप्लेक्स भारत का सबसे बड़ा सिनेमा हाल है क्योंकि इसमें आपको 16 स्क्रीनों के साथ सिनेमा देखने का आनंद मिलेगा और तो और इस मल्टीप्लेक्स में आपको स्पा और वीआईपी कमरों की सुविधा भी मुहैया दी जाती है। अगर आप कभी चेन्नई घूमने आयें हों तो यहाँ आकर सिनेमा का आनंद जरूर लीजियेगा।
5) राजमंदिर, जयपुर
राजमंदिर जयपुर का सबसे प्रसिद्ध सिनेमा हाल है। इस सिनेमा हाल में बेशक सिंगल स्क्रीन जरूर है लेकिन यही सिंगल स्क्रीन 5 स्क्रीनस के बराबर है। अगर आप कभी जयपुर की पिंक सिटी घूमने आयें हों तो एक बार इस सिनेमा हाल में सिनेमा देखने का आनंद अवश्य लें।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।