जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में !

Tripoto
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Day 1

गुलाबी नगर जयपुर आम तौर पर सर्दियों के मौसम में टूरिस्ट की भीड़ से गुलजार रहता है और हो भी क्यों न आखिरी इस खूबसूरत शहर को घुमने के लिए ये सबसे अच्छा समय जो है। लेकिन जयपुर में कुछ जगह ऐसी भी हैं जो बेहद खूबसूरत तो हैं लेकिन बाकी पर्यटन स्थलों से थोड़ा दूर होने की वजह से जयपुर घूमने आए अधिकांश लोगों से मिस हो जाती हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही एक जगह जो कि 300 वर्ष पुराना एक शाही बाग है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जयपुर में 'घाट की गुणी' इलाके में मौज़ूद सिसोदिया रानी बाग की।

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

पिंक सिटी जयपुर में घाट की गुनी इलाके में सड़क के दोनों और आपको बेहद शानदार शाही छतरियां दिखाई देगी और अगर आप गलता जी की तरफ जा रहे हैं तो साथ में सिसोदिया रानी बाग को अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करें। चूँकि ये बाग रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर दूर है और साथ ही बाकी के पर्यटन स्थल जैसे हवामहल, जलमहल आदि से दूर पड़ता है इसीलिये ज्यादा ट्रैवल एजेंट टूरिस्ट को है यहाँ लेकर नहीं जाते हैं। लेकिन अगर इस बाग की बात करें तो विरासत प्रेमियों और शाही वास्तुकला प्रेमियों के लिए तो अद्भुत है ही साथ ही फोटो लवर्स और परिवार या दोस्तों के साथ कुछ सुकून भरा समय बिताने चाहने वालों के लिए भी ये गार्डन किसी स्वर्ग से कम नहीं है

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

इस शाही बाग में कुल तीन मंजिलें हैं और अपने तरीके से हर मंजिल बेहद खूबसूरत है। बाग के चारों और की दीवारों पर बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स भी बनी हैं जो इस बाग की खूबसूरत में चार चांद लगा देती हैं। साथ ही बाग का रखरखाव बेहद शानदार तरीके से किया जाता है।

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

सबसे ऊपरी मंजिल

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

यहां आपको कई प्रकार के पेड़ पौधे और उन पर लगे खूबसूरत फूल और हरे भरे बगीचे में बैठने के साथ अरावली की पहाड़ियों को देखने और सुकून से कुछ समय अपनों के साथ बिताने का मौका मिलेगा। फोटो लवर्स के लिए यहां बहुत सी परफेक्ट स्थान है जहां आप उन पलों को फोटो के साथ अपनी यादों में भी सेव कर सकते हैं।

Photo of Jaipur by WE and IHANA
Photo of Jaipur by WE and IHANA

अगर आप हवामहल के आस पास हैं तो आपको सिसोदिया रानी के बाग तक पहुंचने में सिर्फ आधे घंटे का समय लगेगा। जयपुर में कहीं से भी इस बाग में आसानी से गूगल लोकेशन को फॉलो करके पहुंचा जा सकता है।

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

टिकट और प्रवेश समय:

प्रवेश के समय की बात करें तो ये बाग सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। साथ ही यहां प्रवेश के लिए टिकट भारतीय पर्यटन के लिए 50 रुपये का है और छात्रों के लिए ये मात्रा 20 रुपये का है जिसके लिए आपको अपना आईडी कार्ड दिखाना होता है।

Tickets and Timings

Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA
Photo of जयपुर जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इस छिपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में ! by WE and IHANA

अगर आप देश की ऐसी ही अन्य खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो तो आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और आगे भी हम ऐसी ही कई जगह के बारे में हमारे नए लेखों में बताते रहेंगे जिसके लिए आप हमसे जरूर जुड़े रहें।

साथ ही अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट:

https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।