जब भी बात कही घूमने की होती हैं, तो जो सबसे ज्यादा रोमांचित होते है वो हैं हमारा युवा वर्ग।हमारा युथ हमेशा ऐसी जगहों की तलाश में रहता हैं, जहाँ वो खुल कर मस्ती और धमाल कर सके।जहाँ उन पर कोई बंदिशें न हो।ऐसी जगह जहाँ थोड़ा ऐड्वेंचर हो मस्ती हो।आज हम आपको उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में बताएंगे जो आजकल युवाओं के बकेट लिस्ट में टॉप पर है।जहाँ पर वो खुल कर मस्ती और धमाल कर सकते है और अपना टाइम स्पेंड कर सकते है।
वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क,नोएडा
दिल्ली से कुछ ही दुरी पर स्थित नोएडा का वर्ल्ड ऑफ़ वंडर एक मनोरंजन पार्क हैं।जो आजकल कल युवाओं का पसंदीदा स्थल बना हैं। नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित, वंडर वाटर पार्क रोमांचक जगह का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं।यह पार्क 10 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ हैं। इस पार्क के अंदर आपको 22 से भी अधिक रोमांचक गतिविधियाँ करने को मिलेंगी।जो अमूनन ही आपकी अपने ओर आकर्षित कर देगा।आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ मिल कर खूब मस्ती और धमाल कर सकते है।अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप रोमांचक गतिविधियां कर सके तो इस पार्क को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।
कतर्निया घाट,बहराइच
अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं और जंगली जानवरों के बीच थोड़ा ऐड्वेंचर का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही हैं।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित कतर्निया वन्यजीव अभयारण्य बेहद खूबसूरत जगह हैं।दुधवा टाइगर रिजर्व से जुड़ा होने के कारण यहां आपको चीता भी देखने को भी मिल जाएगा।यह स्थान 550 वर्ग किलोमीटर में फैला हैं।जहाँ आपको तरह तरह के वन्य जीव देखने को मिलेंगे।यहां करीब 30 टाइगर, 40-45 हाथी और 4 गैंडे हैं।200 से 250 गिद्ध, अजगर और कई दुर्लभ सांप भी आपको यहां देखने को मिल जाएंगे।यहां गेरुआ नदी बहती है जो बहुत साफ सुथरी हैं।अगर आप यहां रात बिताना चाहते हैं तो गेरुआ नदी के किनारे ट्री हट मिल जाएंगे।
पूर्वांचल का मरीन ड्राइव,गोरखपुर
गोरखपुर का मरीन ड्राइव आजकल युवाओं का पसंदीदा जगह बन गया हैं।जहाँ पुरे समय युवाओं का तांता लगा रहता हैं।जॉगिंग से लेकर रात को डेटिंग तक यहाँ पर युवाओं के करने के लिए बहुत कुछ हैं।यही वजह है कि यह स्थान युवा भीड़ के बीच एक हैंगआउट स्थान के रूप में काफी लोकप्रिय हैं।विशाल क्षेत्र में फैले इस स्थान पर युवाओं के लिए करने के लिए कई गतिविधियां भी होती हैं जैसे-बोटिंग,म्यूजिकल फाउंटेन लाइट शो आदि।तो आप भी आगे अपना दिन फन और मस्ती में बिताना चाहते है तो यह जगह आपका इंतेजार कर रही हैं।
ब्लू वर्ल्डथीम पार्क,कानपुर
कानपूर स्थित यह थीम पार्क ब्लू वर्ल्ड कॉर्पोरेशन प्राइवेट द्वारा स्थापित ब्लू वर्ल्ड सबसे बड़ा थीम पार्क हैं।ऐड्वेंचर से भरपूर यह पार्क बच्चो के ही नही बल्कि युवाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं। यह पार्क 25 एकड़ जमीन पर फैला हुआ हैं, जिसमें 35 सवारी, हरे भरे परिदृश्य और एक शांत जल निकाय भी शामिल है।यह पार्क मनोरंजन की सभी सुविधाओं की पेशकश करता है।इसमें देश की सबसे बड़ी निजी संगीत फव्वारा और लेजर शो है।साथ में सुहाना सफर, चेयर लिफ्ट, 7 डी थिएटर और कई और अधिक जैसे विश्व स्तरीय सवारी के साथ संबद्ध है।इसमें एक इनडोर गेम प्लाज़ा, डायनासोर पार्क, सांस्कृतिक थिएटर, संग्रहालय, एक 5 सितारा होटल और कई अधिक आकर्षण हैं। कुल मिलाकर आपकी मस्ती और फन का पूरा इंतजाम है इस पार्क में तो देर किस बात की फटाफट आप भी इस जगह जा प्लान बना ही लीजिये।
टांडा फाल्स , मिर्ज़ापुर
टांडा फाल्स मिर्ज़ापुर के सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है।खास तौर पर युवाओं के बीच यह जगह काफी आकर्षण का केंद्र है।यहाँ का शांतिपूर्ण वातावरण एवं प्रचुर सुंदरता जो प्रकृति सुन्दरता से भरा है बरबस ही सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।यही वजह है कि युवा वर्ग यहाँ प्रकृति के बीच अपना समय बिता कर अपने आप को तरो ताजा कर ने से पीछे नही रहता।अगर आप भी प्रकृति के बीच अपना समय बिताना चाहते है तो इसे अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।
मरीन ड्राइव,लखनऊ
मुम्बई की मरीन ड्राइव के बारे में तो हम सब जानते है पर क्या आप लखनऊ के मरीन ड्राइव के विषय में जानते है ।गोमती नदी से सटे एक लंबी सड़क है जो मरीन ड्राइव के नाम से विख्यात है।नदी का सुंदर पानी और दूर तक एक लंबी सड़क।यह जगह लखनऊ में युवाओं के बीच एक हैंगआउट स्थान के रूप में काफी लोकप्रिय है। जहाँ युवा वर्ग खुल कर मस्ती और धमाल कर सकता है।
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन,लखनऊ
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को पहले वेल्स जूलॉजिकल गार्डन के रूप जाना जाता था। इस गार्डन क्षेत्र में ट्रेकिंग करने के लिए प्रकाश चिह्नित ट्रेल्स हैं।युवाओं के लिए यह करने को बहुत कुछ है। यह गार्डन लखनऊ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो नियमित पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ फोटोग्राफी और जूलॉजी के छात्रों के लिए आकर्षण का प्रमुख स्थान है।तो अगर आपकी रुचि भी फोटोग्राफी में है तो देर किस बात की।
तो अगर आप भी अपने दोस्तों के संग कुछ मस्ती के टाइम और सुकून के दिन बिताना चाहते हैं तो इन जगहों की सैर करना ना भूलें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।